Ghosi By election Live Result: घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह जीते, दारा सिंह की हार

Ghosi By election Result 2023 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट पर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच कुल 10 प्रत्याशी मैदान में उतरे. सपा के सुधाकर सिंह की बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर जीत तय हो गई है.

Ghosi By election Live Result: उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट (Ghosi Assembly Seat) पर बीते 5 सितंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले गए और अब 8 सितंबर काउंटिंग का दिन है. घोसी विधानसभा में सीधी टक्कर बीजेपी के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह के बीच थी. 

नवीनतम अद्यतन

  • Ghosi By election Live Result : अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज 

    घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की. सुधाकर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी दारा  सिंह चौहान को 42 हजार 759 मतों से हराया है. 

  • Ghosi By Election Results 2023: सपा कार्यालय में मना जश्न

    समाजवादी पार्टी ने घोसी विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद जश्न मनाया. ढोल नगाड़े के साथ लड्डू बंटे और दीपावली की तरह आतिशबाजी भी हुई. 

  • Ghosi By Election Results 2023 : घोसी उपचुनाव को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने विपक्ष पर उठाए सवाल

    उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि क्या घोसी विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद भी विपक्षी दल सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाएंगे. संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाएंगे. हम राजनीतिक दल होने के नाते इस परिणाम को स्वीकार करते हैं और आगे इस नतीजे की समीक्षा करेंगे. 

  • Ghosi By Election Results 2023 : घोसी विधानसभा सीट पर 40 हजार वोटों से जीते सुधाकर सिंह

    घोसी विधानसभा उपचुनाव में सुधाकर सिंह की करीब 40 हजार वोटों से जीत हुई है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह को हराया.पिछली बार दारा सिंह ने जब सपा से चुनाव जीता था तो फासला 22 हजार था, जबकि सुधाकर ने करीब दोगुने वोटों से चुनाव जीता.

  • ओमप्रकाश राजभर बोले, देखेंगे कि हमसे कहां गलती हुई

    घोसी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे पर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि घोसी की जनता ने जो फैसला किया है हम उसका स्वागत करेंगे और कहां हमसे गलती रह गई उन कमियों को दूर करेंगे और लोकसभा चुनाव में पूरी मजबूती से उतरेंगे

  • Ghosi By election Live Result: घोसी उपचुनाव का नतीजा आया

    दारा सिंह - 63762
    सुधाकर सिंह -97544
    सुधाकर सिंह 33782 मतों से जीते

  • Ghosi By election Live Result: घोसी विधानसभा उपचुनाव की जीत का जश्न मना रही सपा

  • By election Live Result: छह राज्यों के विधानसभा उपचुनाव के परिणाम
    भाजपा ने छह राज्यों की तीन सीटों पर जीत दर्ज की. जबकि बंगाल और झारखंड में तगड़ा झटका लगा है. वहीं घोसी में सपा की बढ़त बरकरार है. 

  • Ghosi By election Live Result: घोसी उपचुनाव को लेकर बोले ओपी राजभर

  • Ghosi By election Live Result: अखिलेश यादव ने घोसी की जनता को दिया धन्यवाद

  • Ghosi By election results 2023: घोसी उपचुनाव के 25वें चरण में वोटों की गिनती 
    सुधाकर सिंह- 97544  वोट 
    दारा सिंह चौहान- 63762 वोट 
    सनाउल्लाह- 1633 वोट 
    अफरोज़ आलम 1187 वोट 
    विनय कुमार 1043 वोट 
    NOTA- 1324 

  • Ghosi By election results 2023: घोसी उपचुनाव के 24वें चरण में सपा प्रत्याशी की बड़ी बढ़त
    सुधाकर सिंह- 93196 वोट 
    दारा सिंह चौहान- 62570 वोट 
    सनाउल्लाह- 1503 वोट 
    अफरोज़ आलम 1078 वोट 
    विनय कुमार 1037  वोट 
    NOTA- 1305

     

  • Ghosi By election results 2023: घोसी उपचुनाव के 23वें चरण में सपा प्रत्याशी आगे
    सुधाकर सिंह- 88701 वोट 
    दारा सिंह चौहान- 60712 वोट 
    सनाउल्लाह 1474  वोट 
    अफरोज़ आलम 1035 वोट 
    विनय कुमार 1021 वोट 
    NOTA- 1275 

  • Ghosi By election Live Result: अखिलेश यादव ने घोसी के नतीजों को बताया INDIA की जीत

    Ghosi Vidhansabha Upchunav 2023: घोसी विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है. अखिलेश ने इसे जनता की बड़ी सोच की जीत बताया है. उन्होंने इसे इंडिया गठबंधन की जीत भी करार दिया. साथ ही कहा कि आने वाले कल का भी यही परिणाम होगा.

  • Ghosi By election Live Result: दारा सिंह चौहान को 2022 में मिले थे 108430 वोट

    Ghosi Vidhansabha Upchunav 2023: घोसी सीट पर विधानसभा चुनाव 2022 की बात करें तो तब सपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 108430 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के विजय राजभर को 86,214 मत. बीएसपी के वसीम इकबाल ने भी 54,248 वोट पाए थे. लेकिन इस बार बसपा का प्रत्याशी नहीं था और मुस्लिम वोट सीधे सपा की ओर गया. 

  • दिनेश शर्मा बने राज्यसभा सदस्य

    राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद दिनेश शर्मा ने कहा कि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा.

  • Ghosi By election results 2023: घोसी विधानसभा उपचुनाव में सुधाकर सिंह की बढ़त कायम

    घोसी उपचुनाव में मतगणना के 21 राउंड पूरे हो चुके हैं.
    दारा सिंह - 56472
    सुधाकर सिंह -81274
    बढ़त - 24802 मत 

  • Ghosi By Election Results 2023 : घोसी में करीब 25 हजार वोटों की बढ़त
    घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा के सुधाकर सिंह की बढ़त 24,272 वोटों तक पहुंच गई है. जानकारों का कहना है कि अब कोई चमत्कार ही बीजेपी के दारा सिंह चौहान को दोबारा जिता सकता है. 

  • Ghosi By election Live Result: घोसी के सिकंदर बने सुधाकर सिंह, दारा सिंह को दी पटखनी

    Ghosi Vidhansabha Upchunav 2023: घोसी सीट पर विधानसभा उपचुनाव में मतों की गिनती 18वें राउंड तक पहुंच गई है. सपा के सुधाकर सिंह 24,599 वोटों से आगे हैं, जो दारा सिंह चौहान की पिछली बार 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत के आंकड़े से ज्यादा है.

  • Ghosi By election Live Result: घोसी में क्या कम मतदान से हार गई बीजेपी

    Ghosi Vidhansabha Upchunav 2023: घोसी सीट पर विधानसभा उपचुनाव में मतों की गिनती 18वें राउंड तक पहुंच गई है. सपा के सुधाकर सिंह 24,599 वोटों से आगे हैं, जो दारा सिंह चौहान की पिछली बार 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत के आंकड़े से ज्यादा है.

  • Ghosi By election Live Result: घोसी में क्या कम मतदान से हार गई बीजेपी

    घोसी विधानसभा उपचुनाव में इस बार आठ फीसदी कम मतदान हुआ.2022 के चुनाव से इस बार 8% कम वोट पड़े हैं. 2022 में 58.53% मतदान प्रतिशत रहा, जबकि इस बार 50.30 फीसदी वोटिंग हुई.

  • Ghosi By Election Results 2023 : घोसी में सपा के सुधाकर सिंह का शानदार प्रदर्शन

    घोसी उपचुनाव में 15वें चक्र की मतगणना का अपडेट
    सपा -58,771
    भाजपा-38056
    नोटा- 827 
    बढ़त- 20,715 वोट

  • Ghosi By Election Results 2023 :घोसी उपचुनाव में बीजेपी का समीकरण क्यों गड़बड़ाया

    Ghosi Vidhansabha Upchunav 2023: घोसी सीट पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा की तीखी प्रतिक्रिया आई है. सपा ने कहा है कि ये नतीजे दारा सिंह औऱ ओम प्रकाश राजभर जैसे दलबदलुओं को जवाब हैं, जो सत्ता की मलाई चाटने के लिए पाला बदलते हैं.

  • Ghosi By Election Results 2023 :घोसी उपचुनाव में बीजेपी का समीकरण क्यों गड़बड़ाया

    Ghosi Vidhansabha Upchunav 2023: घोसी सीट पर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी का सियासी दांव कामयाब होता नहीं दिख रहा है. इस सीट पर सीएम योगी के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे, लेकिन यहां जातिगत समीकरण भारी पड़ता दिख रहा है. 

  • कौन हैं सुधाकर सिंह जो दारा सिंह को पटखनी देने की ओर

    सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) 13वें राउंड तक 20 हजार वोटों की बढ़त बना ली है. जबकि पिछली बार दारा सिंह ने सपा से महज 22 हजार वोटों की बढ़त बनाई थी. 

  • Ghosi By Election Results 2023 :घोसी विधानसभा उपचुनाव में 20 हजार की बढ़त

    Ghosi Vidhansabha Upchunav 2023: घोसी विधानसभा उपचुनाव में 13वें राउंड के आते आते ही सपा के सुधाकर सिंह ने करीब 20 हजार वोटों की बढ़त बना ली है. जबकि पिछली बार सपा से दारा सिंह चौहान महज 22 हजार वोटों से जीत पाए थे. इस बार बीजेपी से लड़ रहे दारा सिंह चौहान क्या 34वां राउंड आने तक कोई कमाल कर पाएंगे ये मुश्किल लग रहा है. 

  • Ghosi By Election Results 2023 :घोसी विधानसभा उपचुनाव में सुधाकर सिंह की अपराजेय बढ़त

    सुधाकर सिंह ने घोसी में रिकॉर्ड तोड़ बढ़त बनाई
    सपा के सुधाकर सिंह ने 19444 वोटों से आगे
    13वें राउंड तक सुधाकर सिंह को 51844 वोट मिले
    दारा चौहान को 13वें राउंड तक 32400 वोट मिले हैं

  • Ghosi By Election Results 2023 :सुधाकर सिंह की बढ़त 18 हजार के पार

    Ghosi Vidhansabha Upchunav 2023: घोसी विधानसभा सीट पर काउंटिंग के 34 में से एक तिहाई के करीब राउंड में ही सपा के सुधाकर सिंह की बढ़त अपराजेय स्तर पर पहुंचती दिख रही है. 12वें राउंड तक यह 18 हजार के पार पहुंच गई है.

  • Ghosi Bypoll Results 2023: घोसी से पहले रामपुर विधानसभा उपचुनाव में टूटा था एमवाई समीकरण

    घोसी विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 90 हजार मुसलमान हैं. जबकि 60 हजार यादव. बीजेपी ने अन्य वर्गों के वोटों के पूरी तरह पाले में आने की संभावना पर जोर देते हुए उपचुनाव में पूरी ताकत झोंकी थी. लेकिन 12वें राउंड की गिनती तक ऐसा होते नहीं दिखा. हालांकि इससे पहले रामपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के आकाश सक्सेना ने जीत दर्ज की थी और आजम खां का किला ध्वस्त किया था

  • Ghosi Bypoll Results 2023: घोसी से पहले खतौली में बीजेपी को लगा था झटका

    घोसी विधानसभा सीट 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा से दारा सिंह जीते थे, जिन्होंने इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव लड़ा. वहीं पिछले साल खतौली विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को हार मिली थी, वो सीट पार्टी विधायक विक्रम सैनी को अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई थी.  

  • Ghosi By Election Results 2023 : घोसी में बीजेपी ने उतारी थी मंत्रियों की फौज

    घोसी विधानसभा सीट के सियासी समीकरण को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने यहां मंत्रियों की पूरी फौज उतारी थी. सहयोगी दल अपना दल, सुभासपा, निषाद पार्टी के नेता भी जोर लगाए थे. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां चुनावी रैली को संबोधित करने गए थे.

  • Ghosi By Election Results 2023 : घोसी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे अखिलेश यादव

    मऊ में घोसी उपचुनाव को समाजवादी पार्टी ने गंभीरता से लिया. खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव और शिवपाल यादव यहां चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. रामपुर उपचुनाव में चुनाव न करने को लेकर अखिलेश की करारी आलोचना हुई थी. 

  • Ghosi By Election Results 2023 : घोसी विधानसभा उपचुनाव में सुधाकर की बंपर बढ़त

    मऊ में घोसी उपचुनाव की दसवें चक्र की मतगणना में सपा ने बढ़त कायम रखी है. भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 26496 और सपा नेता सुधाकर सिंह को 38633 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 12132 वोटों से आगे हैं.

  • Ghosi By Election Results 2023 : घोसी विधानसभा उपचुनाव में सुधाकर की बंपर बढ़त

    घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह 12 हज़ार के करीब वोटों से आगे हो गए हैं. बीजेपी के दारा सिंह पर उनकी बढ़त दसवां राउंड आते-आते दोगुनी हो गई है. 

  • Ghosi By Election Results 2023 : घोसी के नतीजों के पहले मऊ में तेज बारिश

    घोसी विधानसभा उपचुनाव के उलटफेर भरे नतीजों के पहले मऊ में तेज बारिश हो रही है. क्या ये सियासी मौसम के बदलाव का संकेत है. खैर ये तो 34 राउंड की मतगणना के बाद पता चल पाएगा.

  • Ghosi By Election Results 2023 : घोसी सीट पर ओमप्रकाश राजभर की अग्निपरीक्षा

    घोसी विधानसभा उपचुनाव बीजेपी गठबंधन में लौटे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर की परीक्षा है. इससे पता चलेगा कि राजभर समुदाय का वोट बीजेपी को ट्रांसफर हुआ है या नहीं. 

  • Ghosi By election results 2023: घोसी में सुधाकर सिंह की तेज रफ्तार

    घोसी उपचुनाव में मतगणना के नौ राउंड पूरे हो चुके हैं. 
    सुधाकर सिंह -34017
    दारा सिंह -24675
    बढ़त - 9342 मत

  • Ghosi By election results 2023: कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह बोले, घोसी उपचुनाव के नतीजों की समीक्षा करेंगे

    उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा,  घोसी उपचुनाव के जो भी नतीजे आएंगे उसकी समीक्षा की जाएगी अगर हम लोग हारते है तो यह देखा जाएगा कहां पर गलती हुई है

  • Bageshwar Bypoll Results 2023 : उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर बीजेपी आगे

    उत्तराखंड में बागेश्वर सीट पर 8वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. बीजेपी की पार्वती दास को 20850, कांग्रेस के बसंत कुमार को 18673, उत्तराखंड क्रांति दल के अर्जुन देव 520, सपा के भगवती प्रसाद को 394 वोट मिले हैं.

  • Ghosi By election results 2023: घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा की बढ़त घटी 

    घोसी उपचुनाव में मतगणना के आठ राउंड पूरे हो चुके हैं. सपा के सुधाकर सिंह 6885 वोट से आगे चल रहे हैं. सुधाकर को कुल 29030 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 22145.

  • Ghosi By Election Results 2023 : क्या NDA पर भारी पड़ेगा अखिलेश का PDA 

    मऊ के घोसी विधानसभा उपचुनाव में उलटफेर के आसार दिख रहे हैं. बीजेपी ने जहां वोटों के विपरीत समीकरणों के बीच अपना दल, सुभासपा और निषाद पार्टी जैसे छोटे दलों को मिलाकर एनडीए की ताकत पर भरोसा जताया था. वहीं सपा ने पीडीए यानी पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक के वोटरों को सीधे साधने की गणित बैठाई

  • Ghosi By Election Results 2023 :बसपा के नोटा के फैसले की परीक्षा

    मऊ के घोसी विधानसभा उपचुनाव में उलटफेर के आसार नजर आ रहे हैं. बसपा और कांग्रेस ने यहां अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था. बसपा ने मतदान के ठीक 24 घंटे पहले यह फरमान जारी किया था कि या तो उसके वोटर घर बैठें या नोटा का बटन दबाएं. देखना होगा कि नोटा पर कितना वोट पड़ता है. 

  • दिनेश शर्मा आज राज्यसभा की सदस्यता लेंगे

    बीजेपी के एमएलसी और पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा शुक्रवार को राज्यसभा की सदस्यता लेगे.विधानसभा में तीन बजे सदस्यता प्रमाण पत्र लेंगे. दिनेश शर्मा सदस्यता लेने के बाद भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलेंगे. 

  • Ghosi By Election Results 2023 : घोसी में उलटफेर के आसार, सुधाकर सिंह की लगातार बढ़ रही बढ़त

    मऊ के घोसी विधानसभा उपचुनाव में छठवें चक्र की मतगणना का अपडेट आ गया है. भाजपा के दारा सिंह चौहान को 14,228 और सपा के सुधाकर सिंह को 22,785 वोट मिले हैं. सुधाकर सिंह ने 8557 वोट की बढ़त बना ली है. 

  • बीजेपी ने विधानसभा उपचुनाव में खाता खोला
    बीजेपी ने धानपुर बोक्सानगर विधानसभा सीट का उपचुनाव जीत लिया है. त्रिपुरा विधानसभा उपचुनाव में यह बीजेपी की बड़ी कामयाबी है. यह सेपाहिजाला जिले में आती है.

     

  • Ghosi By Election Results 2023: घोसी उपचुनाव में सुधाकर सिंह अब 7019 वोट से आगे

    घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा उलटफेर करने का संकेत दे रही है. पांचवें राउंड की गिनती तक सपा के सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहान पर 7 हजार से भी ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है. 

  • Ghosi By Election Results 2023: दानिश आजाद बोले- शाम तक बदल जाएगा नतीजा

    यूपी सरकार के मंत्री दानिश आजाद ने कहा कि घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर जो भी नतीजे अभी आए हैं, वो शुरुआती हैं. सपा अभी अगर आगे चल रही है. शाम तक आप देखिएगा कि बीजेपी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ही वहां से जीतेंगे.

  • Ghosi By Election Results 2023: संजय निषाद बोले, नतीजों पर हमारी नजर

    यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद का कहना है कि अभी नतीजे आना शुरू हुए हैं, अभी कई राउंड बाकी हैं. घोसी उपचुनाव समाजवादी पार्टी की हारेगी और बीजेपी का प्रत्याशी की वहां से जीतेगा.अगर बीजेपी वहां से हारती है तो इसको लेकर मंथन किया जाएगा कि कहां पर हम लोगों से चूक हुई है.

  • Ghosi By Election Results 2023: घोसी में सपा के सुधाकर सिंह की बड़ी बढ़त

    मऊ की घोसी विधानसभा उपचुनाव में चौथे चक्र की मतगणना जारी है.भाजपा को 10219 और सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को 14286 वोट मिले हैं. सुधाकर सिंह 4067 वोट की बढ़त बना ली है. 

  • Ghosi By Election Results 2023 : घोसी सीट पर राजभर का भी इम्तेहान

    घोसी विधानसभा उपचुनाव दो महीने पहले दोबारा बीजेपी गठबंधन में लौटे सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर का भी सियासी इम्तेहान होगा. इससे पता चलेगा कि राजभर समुदाय का वोट बीजेपी को ट्रांसफर हुआ है या नहीं. ये लोकसभा चुनाव के हिसाब से यह बेहद महत्वपूर्ण होगा.

  • Ghosi By Election Results 2023 : घोसी में कुल 34 राउंड गिनती

    घोसी विधानसभा उपचुनाव में कुल 34 राउंड की गिनती हुई है. इसमें पहले तीन राउंड में सपा के सुधाकर सिंह बीजेपी के दारा सिंह चौहान से आगे चल रहे हैं. हालांकि अभी ये शुरुआती दौर है, ऐसे में नतीजों को लेकर कुछ कहना मुश्किल है. 

  • Bageshwar Vidhansabha Upchunav 2023: बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव नतीजे

    उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में 4 राउंड की गिनती के बाद भाजपा 476 वोटों से आगे चल रही है.  BJP की पार्वती दास को 10099 और कांग्रेस के बसंत कुमार को 9623 वोट मिले हैं. उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के अर्जुन देव को 256 मत मिले हैं. 

  • Ghosi Byelection Result 2023: तीसरे राउंड का नतीजा....

    सपा से सुधाकर सिंह आगे
    भाजपा के दारा सिंह पीछे
    सुधाकर सपा 1992 वोट से आगे 

  • Ghosi Bypoll 2023: सपा आगे 
    घोसी उपचुनाव में मतगणना जारी, भाजपा से आगे निकली कांग्रेस. भाजपा 5472 पर तो वहीं सपा 6844 है.

     

  • Ghosi Bypoll 2023: DIG अखिलेश कुमार ने कहा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है मतगणना 
    DIG अखिलेश कुमार ने जानकारी दी कि घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. मौके पर RAF की तैनाती की गई है और पेट्रोलिंग के लिए लोकल फोर्स को लगाया गया है.

  • Ghosi Bypoll 2023: सुधाकर सिंह आगे
    घोसी उप चुनाव के दूसरे राउंड के काउंटिंग के बाद 1372 से सुधाकर आगे निकले. बीजेपी के दारा सिंह चौहान हैं पीछे. सुरक्षा व्यवस्था में काउंटिंग जारी है.

  • Ghosi Bypoll 2023: दूसरे राउंड के बाद सुधाकर सिंह 1372 वोट से आगे

    घोसी उपचुनाव के दूसरे राउंड के नतीजे आ चुके हैं. दूसरे राउंड के बाद सुधाकर सिंह 1372 वोट से आगे चल रहे हैं. दारा सिंह चौहान को 5472 वोट मिले और सुधाकर सिंह को 6844 वोट मिले.

  • Ghosi Bypoll 2023: घोसी से सुधाकर सिंह 300 वोट से आगे 

    घोसी विधानसभा सीट भाजपा के दारा सिंह चौहान पीछे. इस सीट से सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह आगे चल रहे हैं. सुधाकर सिंह 300 वोट से आगे चल रहे हैं. 

  • Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव में बीजेपी ने बनाई बढ़त

  • Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव पर मतगणना शुरू

     

  • Ghosi Bypoll 2023: घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू 

    घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. मऊ कलेक्ट्रेट में सुबह 8 बजे से मतगणना हो रही है. 14 टेबलों पर 455 EVM मशीनों से करीब 32 चरण में मतगणना होगी. इस उपचुनाव में करीब 239 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए थे. बीते 5 सितंबर को घोसी विधानसभा उपचुनाव में 50.30% मतदान हुआ था. घोसी विधानसभा उपचुनाव का परिणाम दोपहर 2 बजे तक आएगा. 

  • घोसी उपचुनाव में दारा सिंह चौहान आगे

    मऊ में घोसी सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान आगे चल रहे हैं. 

     

  • Ghosi Bypoll 2023: पुराने नेता सुधाकर सिंह पर सपा का दांव
    जुलाई, 2019 में फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाया गया तो घोसी विधानसभा सीट खाली हो गई और यहां उपचुनाव हुए. इस उपचुनाव में सुधाकर सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े, लेकिन बीजेपी के विजय राजभर से हार गए. इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में दारा सिंह पाला बदलकर समाजवादी पार्टी में वापसी की थी. इस कारण सुधाकर सिंह का टिकट एक बार फिर से कट गया था. अब फिर से समाजवादी पार्टी ने अपने पुराने नेता सुधाकर सिंह पर दांव लगाया है.

  • Ghosi Bypoll 2023: सुधाकर सिंह के बारे में
    सुधाकर सिंह दो बार समाजवादी पार्टी से विधायक रहे हैं. 2002 में सुधाकर सिंह को हार का सामना करना पड़ा था. 2007 में हुए चुनाव में सुधाकर सिंह को टिकट नहीं मिला. इसके बाद साल 2017 में सुधाकर सिंह के सामने भाजपा कद्दावर नेता फागू चौहान, जो वर्तमान में बिहार के राज्यपाल है उन्होंने सुधाकर सिंह को हराया था.

  • Ghosi Bypoll 2023: रक्षा व्यवस्था
    मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था 3 सीओ,17 निरीक्षक, 78 उपनिरीक्षक की तैनाती. 600 आरक्षी,2 कंपनी PAC,2 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स मतगणना स्थल में जाने से पहले मेटेल डिटेक्टर से जांच बीजेपी-सपा प्रत्याशी की भाग्य का होगा फैसला. सपा-बीजेपी प्रत्याशियों के बीच मुख्य मुकाबला दारा सिंह चौहान और सुधाकर सिंह में टक्कर NDA के सहयोगी दलों की होगी अग्निपरीक्षा.

  • Ghosi Bageshwar Bypolls 2023 : घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गयी हैं
    मऊ कलेक्ट्रेट में सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना, 14 टेबलों पर 455 EVM मशीनों से करीब 32 चरण में होगी मतगणना. 239 मतदान केंद्रों के 455 मतदेय स्थलों पर हुआ था मतदान. 5 सितंबर को घोसी विधानसभा उपचुनाव में 50.30% हुआ था मतदान. घोसी विधानसभा उपचुनाव का दोपहर 2 बजे तक आएगा परिणाम. एनडीए-इंडिया गठबंधन के सियासी पकड़ का आएगा नतीजा. BJP के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह के भाग्य का होगा फैसला.

  • Ghosi Bypoll 2023: वोट समीकरण 
    घोसी में दलित वोटर ज्‍यादा हैं. 4 लाख 70 हजार की आबादी वाले इस विधानसभा सीट में करीब एक लाख दलित वोटर हैं. वहीं, 60 हजार मुसलमान, 40 हजार यादव, 40 हजार राजभर, 15 हजार निषाद, 43 हजार चौहान, 15 हजार राजपूत, साढे पांच हजार कुर्मी हैं. 2022 के चुनाव में घोसी सीट पर सपा के दारा सिंह चौहान ने जीत हासिल की थी. दारा सिंह चौहान को कुल 1,08,430 वोट मिले थे. वहीं, भाजपा के विजय राजभर को 86,214 मत प्राप्त हुए थे.

     

  • Ghosi Bypoll 2023: सपा से इस्तीफा
    दारा सिंह चौहान ने जुलाई 2023 में सपा से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था. घोसी विधानसभा सीट से सपा के विधायक रहे दारा सिंह ने समाजवादी पार्टी और साथ ही विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद दारा सिंह एक बार फिर भाजपा में शामिल हो गए थे.

  • Ghosi Bypoll 2023: कौन हैं दारा सिंह
    योगी आदित्यनाथ की पिछली सरकार में पांच साल मंत्री रहे दारा सिंह 2022 के विधानसभा चुनाव के ठीक पहले बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हो गए थे, लेकिन एक साल वनवास काटने के बाद वो दोबारा सत्तासीन दल के खेमे में लौट आए.

  • Ghosi Bypoll 2023: बड़े नेताओं की फौज 
    पिछले साल खतौली उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद पार्टी ने घोसी उपचुनाव में भाजपा ने बड़े नेताओं की फौज उतार दी. खुद सीएम योगी से लेकर उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत 35 मंत्री चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरे. बीजेपी ने घोसी उपचुनाव में सपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत भी की है.

  • Ghosi Bypoll 2023: पिछला विधानसभा चुनाव 
    पिछले विधानसभा चुनाव में घोसी सीट पर सपा प्रत्‍याशी दारा सिंह चौहान ने जीत दर्ज की थी, तब वोटिंग 56.87 फीसदी हुई थी. सपा प्रत्‍याशी दारा सिंह चौहान के इस्‍तीफे के बाद यहां उपचुनाव हो रहे हैं और इस बार दारा सिंह चौहान भाजपा से चुनाव मैदान में हैं.

  • Ghosi Bypoll 2023:  सुधाकर सिंह और दारा सिंह चौहान के बीच टक्‍कर 
    यूपी के मऊ जिले की घोसी उपचुनाव सीट के नतीजों पर पूरे देश की नजर है. यहां सीधा टक्‍कर सपा प्रत्‍याशी सुधाकर सिंह और भाजपा प्रत्‍याशी दारा सिंह चौहान के बीच है. इसे NDA गठबंधन और INDIA के बीच पहला मुकाबला माना जा रहा है.

  • UP Ghosi By Election Results Vote Counting Live News in Hindi: बीते पांच सितंबर को 239 मतदान केंद्रों के 455 बूथों पर वोट डाले गए थे. तब 50.23 फीसदी मतदान हुए. यह 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में डाले गए वोट का 56.87 से छह प्रतिशत से ज्यादा कम था.

  • Ghosi Bypoll 2023: दारा सिंह चौहान ने सपा से इस्‍तीफा देकर भाजपा का दामन थामा था
    Ghosi Bageshwar Bypolls 2023 : यूपी की घोसी (Ghosi) और उत्‍तराखंड की बागेश्‍वर (Bageshwar Assembly Seat) विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार रविवार को थम गए. दोनों सीटों पर पांच सितंबर को वोटिंग होनी है. वहीं, आठ सितंबर को यानी आज नतीजे घोषित होंगे. दारा सिंह चौहान ने सपा से इस्‍तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया. ऐसे में भाजपा ने दारा सिंह चौहान के गढ़ घोसी में चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसके पीछे खतौली उपचुनाव के नतीजे भी देखे जा रहे हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link