Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live: पीएम मोदी आज घर पर रामज्योत जलाएंगे, देश में भी होगा दीपोत्सव

Ram Mandir Pran Pratishtha Time Photos Live: सीएम योगी आदित्यनाथ का यूपी के लाखों रामभक्तों को मैसेज- श्रेष्ठतम, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक केंद्र के रूप में अयोध्या धाम की पुनर्स्थापना की शुभकामनाएं.

Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha Time Photos Video News: प्रभु श्रीराम (Shree Ram) अयोध्या (Ayodhya) में विराजमान हो गए हैं. प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के साथ रामलला के दिव्य दर्शन हुए. रामलला की मूर्ति अपने सही स्थान विराजमान हो गई.  प्रधानमंत्री मोदी और प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े शेड्यूल यहां पढ़िए.

नवीनतम अद्यतन

  • UP Weather News
    लखनऊ में अत्यधिक ठंड को देखते हुए कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 27 जनवरी तक ऑनलाइन क्लासेस करवाने के आदेश जारी किए गए हैं. जिन विद्यालयों में ऑनलाइन क्लासेस करवाने की व्यवस्था नहीं है उनके लिए DM सूर्यपाल गंगवाल के द्वारा भी आदेश जारी किए गए हैं....

  • सीएम धामी ने दिपोत्सव में लिया भाग
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर की पैड़ी पर दिपोत्सव में लिया भाग.  प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्राम कार्यक्रम पर किया गया है. आयोजन हर की पैड़ी पर प्रचलित किया जा रहे हैं दीपक. जमकर हो रही है आतिशबाजी

  • Ram Mandir Pran Pratishtha LIVE Updates: अवाह देवी मंदिर पहुंचे अनुराग ठाकुर

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर अवाह देवी मंदिर में पूजा की और भजन कीर्तन किया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, राम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, ऐसा 500 वर्षों से प्रतीक्षा भी थी और हम प्रतिज्ञा और प्रण लेकर भी चले थे. आज 500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ है। आज पीएम मोदी के कर कमलों से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ और दुनियाभर में राम भक्तों के चेहरे पर प्रसन्नता नजर आ रही है

  •  Ayodhya Ram Mandir Live Updates: पीएम मोदी ने किया ट्वीट

    पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा, अयोध्या धाम में आज राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। इस पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों से मेरा आग्रह है कि रामज्योति प्रज्वलित कर अपने घरों में भी उनका स्वागत करें। जय सियाराम! #RamJyoti

     

  • Ram Mandir Pran Pratishtha :  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, " भारतावासियों के लिए इससे बड़ा खुशी का दिन और नही ंहो सकता

    Ram Mandir Pran Pratishtha :  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "राम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, ऐसा 500 वर्षों से प्रतीक्षा भी थी और हम प्रतिज्ञा और प्रण लेकर भी चले थे. आज 500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ है. 

  • रामलला प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे सितारे

    बाबा बागेश्वर, अनिल कुंबले, रणदीप हुड्डा... विवेक ओबेरॉय ...आयुष्मान खुराना. कन्हैया मित्तल, सीता यानी दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण यानी सुनील लहरी' , सोनू निगम, कैलाश खेर, साउथ स्टार धनुष, क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद, साध्वी ऋतंभरा, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा

  • ×

    YRam Mandir LIVE Updates: योगी आदित्यनाथ का ट्वीट

    Yogi Adityanath tweet रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता। आयउ कुसल देव मुनि त्राता।। ।।जय श्री राम-जय जय सीता राम।। पीढ़ियों का संघर्ष और सदियों का संकल्प पूर्ण हुआ। धर्मनगरी श्री अयोध्या धाम में आज प्रभु श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा शास्त्रोक्त पद्धति से सकुशल संपन्न हुई। कोटि-कोटि रामभक्तों के सद्प्रयास, एकनिष्ठ ध्येय, उनकी आस्था एवं पवित्र आहुति का सुफल, यह 'राष्ट्र मंदिर' सनातन मूल्यों व आदर्शों को विश्व में पुन: प्रस्थापित करेगा। आज हम सभी आह्लादित हैं, आनंदित हैं, राममय हैं। प्रभु के चरणों में नमन करते हुए प्रदेश और देश वासियों को आज के इस रामोत्सव के अवसर पर कोटि-कोटि बधाई एवं अभिनंदन!

    et रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता। आयउ कुसल देव मुनि त्राता।। ।।जय श्री राम-जय जय सीता राम।। पीढ़ियों का संघर्ष और सदियों का संकल्प पूर्ण हुआ। धर्मनगरी श्री अयोध्या धाम में आज प्रभु श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा शास्त्रोक्त पद्धति से सकुशल संपन्न हुई। कोटि-कोटि रामभक्तों के सद्प्रयास, एकनिष्ठ ध्येय, उनकी आस्था एवं पवित्र आहुति का सुफल, यह 'राष्ट्र मंदिर' सनातन मूल्यों व आदर्शों को विश्व में पुन: प्रस्थापित करेगा। आज हम सभी आह्लादित हैं, आनंदित हैं, राममय हैं। प्रभु के चरणों में नमन करते हुए प्रदेश और देश वासियों को आज के इस रामोत्सव के अवसर पर कोटि-कोटि बधाई एवं अभिनंदन!

  • Ram Mandir Pran Pratishtha: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "हम सब के राम

    Ram Mandir Pran Pratishtha: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "कमलनयन प्रभु श्रीराम, आज अयोध्या धाम में नूतन विग्रह में प्राण-प्रतिष्ठा के साथ, अपने दिव्य एवं भव्य मंदिर में स्थापित हुए. हनुमान के राम, तुलसीदास के राम, निषादराज के राम, अहिल्या के राम, शबरी के राम, त्यागराज के राम, गाँधी के राम, हम सबके राम, अखिल मानवता के राम!

  •  Ram Mandir LIVE Updates:  सीएम योगी ने राम पर कही बड़ी बात

    सीएम योगी ने कहा, ये मंदिर, मात्र एक देव मंदिर नहीं है। ये भारत की दृष्टि का, भारत के दर्शन का, भारत के दिग्दर्शन का मंदिर है। ये राम के रूप में राष्ट्र चेतना का मंदिर है। राम भारत की आस्था हैं, राम भारत का आधार हैं। राम भारत का विचार हैं, राम भारत का विधान हैं। राम भारत की चेतना हैं, राम भारत का चिंतन हैं। राम भारत की प्रतिष्ठा हैं, राम भारत का प्रताप हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी राम प्रवाह हैं, राम प्रभाव हैं। राम नेति भी हैं। राम नीति भी हैं। राम नित्यता भी हैं। राम निरंतरता भी हैं। राम विभु हैं, विशद हैं। राम व्यापक हैं, विश्व हैं, विश्वात्मा हैं।
  • Ghaziabad News:गाजियाबाद में प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला

    प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला है जहां लोग आतिशबाजी का इस मौके को खुशी से दिवाली की तरह मना रहे हैं वही कुछ लोग अलग अंदाज में गिटार की धुन पर भजन गाकर इसे बेहद हर्ष और उल्लास वाला दिन बताते हुए नजर आ रहे हैं ऐसे में हमने लोगों से बातचीत की और जाना कैसा खास दिन है आज का और गाजियाबाद के डिप्टी मेयर राजीव शर्मा जिन्होंने आतिशबाजी का इंतजाम नगर निगम की तरफ से किया था उनसे बातचीत की और आज के मौके और इस आयोजन के बारे में जाना. दुर्गा भाभी चौक से लोगों से बातचीत करते हुए भजन गाते हुए लोगों से बातचीत करते हुए गाजियाबाद के डिप्टी मेयर राजीव शर्मा से बातचीत करते हुए

  • Deepotsav in Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में आज होगी दीपावली 

    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है राम की पैड़ी पर दीपोत्सव की तैयारी है हजारों दीप सज गए हैं दीपों से जगमग होगा सरयू का किनारा।

  • Pinewz App लांच

    राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) के ऐतिहासिक मौके पर एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) ने AI बेस्ड न्यूज़ ऐप लॉन्च करने का ऐलान किया है. इस न्यूज़ ऐप का नाम Pinewz है. इसकी मदद से करोड़ों पत्रकार न्यूज़ क्रिएटर बन सकेंगे. बता दें कि Pinewz एक AI बेस्ड न्यूज़ ऐप है. इसकी मदद से यूजर हर शहर और गांव-गांव की न्यूज़ पा सकेंगे. यूजर को इस ऐप में बस अपना पिनकोड डालना होगा और उन्हें अपने इलाके की न्यूज़ मिल जाएगी.

  •  Ayodhya Ram Mandir Live: प्रभु श्रीराम के बाल रूप विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा समारोह : अयोध्या धाम

    अयोध्या धाम में आज राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. ऐसे में देश भर में खुशी और उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. कहीं शोभा यात्रा निकाली जा रही है तो कहीं कलश यात्रा. गाजियाबाद के जिला महिला अस्पताल में प्राण प्रतिष्ठा के दिन कई बच्चों ने जन्म लिया है. इन बच्चों को जन्म देने वाली महिलाएं खुद को और अपने बच्चों को बहुत ही भाग्यशाली मान रही हैं.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: भव्य राम मंदिर साक्षी बनेगा. भारत के उदय का
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- आप सभी को शुभकामनाएं

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: भव्य राम मंदिर साक्षी बनेगा. भारत के उदय का

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- भव्य राम मंदिर साक्षी बनेगा. भारत के उदय का

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- अब हम रुकेंगे नहीं. 

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- अब हम रुकेंगे नहीं. 

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- जहां श्री राम के चरण पड़े वहां मैं घूमा. आने वाला समय अब सफलता का है, आने वाला समय सिद्दि का है. 

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- आपके सामने हजारों वर्ष की परंपरा है.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- ये भारत के विकास का अमृत साल है.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- ये समय सामान्य समय नहीं है. जहां राम वहां हनुमान जरूर होते हैं.   

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- अगले एक हजार साल की नींव रखनी है.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- पूरे भारत के मन में राम हैं.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- आज देश में निराशा के लिए रत्ती भर भी स्थान नहीं है.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है-  राम भारत के आधार हैं.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- राम के विचार मानस के साथ ही जनमानस में भी हो.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- राम वर्तमान नहीं राम अनंत है. राम भारत की नीति हैं. 

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- ये मंदिर राष्ट्रीय चेतना का भी मंदिर है. राम 10 हजार वर्षों के लिए राज्य पर प्रतिष्ठित थे, हजारों वर्षों तक रामराज रहा.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- राम भारत की चेतना है , राम भारत की चिंता है, राम भारत की प्रतिष्ठा है.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- सर्वोच्च आदर्शों की यह प्राण प्रतिष्ठा है. अनेक कारसेवकों के हम ऋणी हैं. 

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- पूरा देश दीपावली बना रहा है.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- राम विवाद नहीं राम समाधान हैं.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- रामलला अब दिव्य मंदिर में रहेंगे. ये रामलला का हम पर आशीर्वाद है. हम देख रहे हैं कि निर्माण किसी आग को नहीं बल्की ऊर्जा को जन्म दे रहा है.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- राम रस हर युग में बहता रहता है.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- घर घर रामज्योति प्रज्ज्वलन की तैयारी है.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- रामकथा अखिल है. 

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- हर युग में लोगों ने राम को जिया है. 

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- पिछले 11 दिनों में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग भाषा में सुनने को मिला.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- न्याय पालिका ने न्याय की लाज रखी. 

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- राम मंदिर न्यायबद्ध तरीके से बना. राम जी तो 14 साल के वनवास पर गए. हमने तो सैंकड़ों साल तक ये वियोग सहा.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा है- प्रभु श्री राम से क्षमा याचना कर रहा हूं.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बादपीएम मोदी ने कहा है- गुलामी की मानसिकता को तोड़ना है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज हमारे राम आ गए हैं. 22 जनवरी कैलेंडर पर लिखी एक तारीख नहीं है. एक नए कालचक्र का उद्गम है.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    पीएम मोदी ने कहा है- लोगों में नया भरोसा पैदा हो रहा है. उमंग उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. आज हमें श्रीराम का मंदिर मिला है.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
    पीएम मोदी ने कहा है- सभी राम भक्तों को मेरा प्रणाम, हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे. 

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: पीएम मोदी ने कहा है- सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए, आज बहुत कुछ कहने को है.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: पीएम मोदी ने कहा है कि कठोर संघर्ष के बाद प्रभु राम आ गए.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: पीएम मोदी कर रहे हैं सभा को संबोधित 

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live: मोहन भागवत ने कहा- राम ही ब्रह्म सत्य है.

  • Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: 'मंदिर वहीं बना, जहां संकल्प लिया था': सीएम योगी

  • Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha

  • हमारे पास शब्द नहीं है, प्रसन्नता के आंसू आ रहे हैं: मालिनी अवस्थी

  • Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भावुक हुए गायक सोनू निगम

  • आज बहुत ही ऐतिहासिक दिन है: जेपी नड्डा

  • Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव जारी

  • Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: लता मंगेशकर चौक से राम की पैड़ी तक पुष्प वर्षा

  • Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live: यहां देखें अयोध्या से लाइव प्रसारण

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: Ram Mandir: अयोध्या में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न. 500 वर्षों से अधिक का वनवास खत्म. राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला विराजमान हुए.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: Ram Mandir: पीएम मोदी कर रहे पूजा
    राम मंदिर के गर्भगृह में पीएम नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा कर रहे हैं.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: रामलला की भव्य-दिव्य प्राण प्रतिष्ठा संपन्न
    अयोध्या में दिव्य भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उपस्थिति रहे. यह अनुष्ठान पुरा हुआ है.

     

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: राम मंदिर में विराजमान हुए रामलला, आरती कर रहे हैं पीएम मोदी
    रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं. प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में पीएम नरेंद्र मोदी रामलला की आरती कर रहे है. 

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: राम मंदिर में विराजमान हुए रामलला
    रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं. प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में पीएम नरेंद्र मोदी समेत संघ प्रमुख भागवत व यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ यजमान बने हैं.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: मजूदरों से कुबेर टीला परमिलेंगे पीएम
    कुबेर टीला पर पीएम मोदी मजदूर और मंदिर निर्माण का कार्य करने वालों से मिलेंगे.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न
    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई. पीएम मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, सीएम योगी मौजूद रहे. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं.

  • Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live: भव्य राम मंदिर में गूंज रही राम धुन, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान जारी, रामलला हुए प्रकट

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान जारी 
    राम मंदिर के गर्भगृह में गुंजे मंत्र, राम राम की गूंज

     

  • Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live: गर्भगृह में पीएम मोदी कर रहे पूजन-अर्चन
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर के गर्भगृह में पूजन-अर्चन कर रहे हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत उनके ठीक बगल में बैठे हैं.

  • Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live: पीएम मोदी चांदी का छत्र लेकर गर्भगृह में पहुंचे और अब पूजा-पाठ कर रहे हैं
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी का छत्र लेकर राम मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे और अब अनुष्ठान शुरू कर रही है. 

  • Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live: हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा
    अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर के ऊपर हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई. पीएम मोदी राम मंदिर गर्भगृह में उपस्थित है और प्राण प्रतिष्ठा का संकल्प लिया है.

  • Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live: हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा
    अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर के ऊपर हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई. पीएम मोदी राम मंदिर गर्भगृह में उपस्थित है और प्राण प्रतिष्ठा का संकल्प लिया है.

  • Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live: गर्भ गृह में पहुंचे पीएम मोदी
    प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी गर्भ गृह में उपस्थित है. प्राण प्रतिष्ठा का पूजन शूरू हो चुका है.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: अयोध्या में अंबानी परिवार
    मुकेश अंबानी, नीता अंबानी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने अयोध्या पहुंचे. श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचकर नीता अंबानी ने कहा कि ''यह एक ऐतिहासिक दिन है.'' मुकेश अंबानी ने कहा, "आज भगवान राम आ रहे हैं, 22 जनवरी को पूरे देश के लिए राम दिवाली होगी."

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: अयोध्या: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे।

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: भावुक नजर आईं साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मंदिर परिसर में मौजूद हैं.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: पीएम मोदी चौपर से राम मंदिर परिसर पहुंचे पीएम मोदी.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: पीएम मोदी चौपर से हुए रवाना, राम मंदिर परिसर पहुंचने वाले हैं.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए रणबीर कपूर, आल‍िया, कैटरीना व व‍िक्‍की कौशल राम मंद‍िर परि‍सर पहुंचे.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: मंदिर परिसर में पहुंची उमा भारती

    बीजेपी नेता उमा भारती व शाहनवाज हुसैन भी अयोध्या के राम मंदिर के परिसर में पहुंच गए हैं. दोनों की तस्वीरें भी सामने आईं. उमा तीन दिन से अयोध्या में थीं तो पर अस्वस्थता होने के कारण आराम कर रही थीं.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: रामलला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे ये नेता
    'इंडिया' के कई नेताओं ने घोषणा कि है कि वो कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बनेंगे. कांग्रेस पार्टी के नेता जयराम रमेश ने एक बयान में कहा था कि यह कार्यक्रम बीजेपी और संघ का है. 

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: अम‍िताभ बच्‍चन व अभिषेक बच्‍चन पहुंचे अयोध्‍या 

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं: अनिल कुंबले
    भारत के पूर्व स्पिर अनिल कुंबले अयोध्या पहुंचे. उन्होंने कहा, "यह एक अद्भुत अवसर है, एक बहुत ही दिव्य अवसर है जिसका हिस्सा बनकर धन्य हूं. राम लला से आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं."

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: धीरेंद्र शास्त्री, योग गुरु रामदेव समेंत जाने माने लोग भी अयोध्या पहुंचे
    बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, योग गुरु रामदेव, स्वामी चिदानंद सरस्वती अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने पहुंचे.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: PM मोदी अयोध्या पहुंचे
    राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत दोपहर के 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड पर होगी. कार्यक्रम दोपहर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड यानी 84 सेकेंड के अतिसूक्ष्म मूहुर्त में प्राण प्रतिष्ठा होगी.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: PM मोदी अयोध्या पहुंचे
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे. इसी दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ)ने एक बयान में कहा कि ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के सभी प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. बयान में कहा गया कि विभिन्न आदिवासी समुदायों के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग भी समारोह में भाग लेंगे.

  • Ayodhya News live Update: अयोध्या पहुंचे पीएम नरेंद्रे मोदी

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: अयोध्या-श्रीराम मंदिर में CM योगी आदित्यनाथ ने रामभक्तों का अभिवादन किया !!
    श्री राम मंदिर परिसर में देश के गणमान्य लगातार पहुँच रहें हैं,कुछ ही देर में PM मोदी अयोध्या पहुँचेंगे !!

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: जगद्गुरु रामभद्राचार्य से 'निरहुआ' और अभिनेत्री आम्रपाली ने मुलाकात की
    श्री अयोध्या धाम स्थित प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' व अभिनेत्री आम्रपाली ने अयोध्या में जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: मैं खुद को सौभाग्‍यशाली मानती हूं- आम्रपाली दुबे

  • Ayodhya News live Update: सीएम योगी पहुंचे राम मंदिर परिसर

  • Ayodhya News live Update: सीएम योगी पहुंचे राम मंदिर परिसर 
    मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ रामलला के भव्‍य प्राण प्रत‍िष्‍ठा समारोह के ल‍िए राम मंदिर परिसर पहुंच गए हैं.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: कारसेवकों पर फायरिंग का वीडियो बीजेपी ने किया शेयर 

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: भावुक हुए शंकर महादेवन

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: अयोध्या में पीएम मोदी सवा चार घंटे रहेंगे
    पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्‍या में 4 घंटे 15 मिनट तक रहेंगे.राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के धार्मिक अनुष्ठानों में पीएम शामिल होंगे और फिर सभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद वो कुबेर टीला भी जाएंगे और यहां जीर्णोद्धार किए गए प्राचीन शिव मंदिर में पूजा करेंगे.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: इजरायल के राजदूत ने दीं शुभकामनाएं

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: माधुरी दीक्षित समेत अभिनेता जैकी श्रॉफ श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मुंबई से अयोध्या रवाना हुए. 

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: प्रभु राम की तपोस्थली चित्रकूट में उनकी प्राण प्रतिष्ठा के अवसर उत्सव मनाने की विशेष तैयारी
    भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न जहां आज दुनिया भर में मनाया जा रहा है वही धार्मिक नगरी चित्रकूट में भी इसकी विशेष तैयारी की गई है धार्मिक नगरी चित्रकूट के प्रत्येक मंदिर और चौराहों में एलईडी टीवी लगाई गई है। जिन में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा साथ ही धार्मिक नगरी चित्रकूट में जगह-जगह धार्मिक आयोजन भी किया जा रहे हैं जिसमें भंडारे धार्मिक अनुष्ठान और धर्म की यात्राएं की जा रही है लोगों के मुंह मीठे कराए जाएंगे।

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: मुकेश अंबानी का घर 'एंटीलिया' दुल्हन की तरह सजा
    अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व एमडी मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया दुल्हन की तरह सजाया गया है.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जश्न का माहौल

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony: हेमा मालिनी समारोह के लिए रवाना

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update : न्‍यूयार्क के प्राण प्रत‍िष्‍ठा समारोह का जश्न टाइम्स स्क्वायर पर भी जुटे भारतीय प्रवासी

    Indian diaspora illuminated Times Square, New York to celebrate the Pran Prathistha ceremony at Ram Mandir, Ayodhya.

    (Pics: Consulate General of India, New York's 'X' account) pic.twitter.com/Y4Vq3TmAri

    — ANI (@ANI) January 22, 2024


  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update : अयोध्या राम मंदिर में पूजा अनुष्ठानों की सुंदर तस्वीरें

  • Ayodhya Weather Update: AI बेस्ड टेक्नोलॉजी यूज किया हैपूरे अयोध्या जिले में 10 हजार CCTV कैमरे का जाल बिछाया है. इनमें से कुछ CCTV कैमरे में AI बेस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. यह VVIP मूवमेंट को रेगुलेट करने में मदद करेगा. 

  • Ayodhya Weather Update: तीनों लोकों में आज उत्सव: कैलाश खेर
    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर गायक कैलाश खेर ने कहा, "बहुत उत्साह है, लग रहा है कि देवलोक से बुलावा आया है. इतना शुभ है आज का दिन कि न केवल भारत बल्कि तीनों लोकों में उत्सव मनाया जा रहा है."

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूजन

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: सीएम योगी ने कहा, 'श्री अयोध्या धाम स्थित प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देश-दुनिया से पधार रहे पूज्य संतों व धर्माचार्यों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: अयोध्या: अयोध्या में 22 जनवरी यानी आज प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है. इस भव्य और दिव्य आयोजन के दिन आखिर अयोध्या का मौसम कैसा रहने वाला है, इस दिन क्या है अयोध्या नगरी में मौसम का हाल, आइए जानते हैं IMD का  पूरा अपडेट. आज अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी जिस पर देश दुनिया से सबकी निगाहें जमी हुई हैं, इसी के तहत अयोध्या के मौसम पर भी सबकी टकटकी है. दरअसल, पूरे उत्तर भारत में मौजूदा समय में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं, मौसम विभाग की माने तो अयोध्या में ठंडे दिन की स्थिति आज बने रहने की पूरी संभावना है.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: इजरायली राजदूत ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले भारत को दी बधाई
    अयोध्‍या:
    राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने देश की जनता को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें ल‍िखा है कि- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इस शुभ अवसर पर भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं. दुनिया भर के भक्तों के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है। मैं अयोध्या में राम मंदिर के जल्द दर्शन के लिए उत्सुक हूं, यकीनन वह मेरे पास मौजूद इस मॉडल से भी अधिक भव्य और सुंदर होगा।

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी नहीं आएंगे.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बीजेपी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी शामिल नहीं होंगे. राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में शमिल लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को भी आमंत्रित किया गया. हालांकि, बढ़ती उम्र व स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को देखते हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आडवाणी के शामिल होने की स्पष्ट जानकारी नहीं थी.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
    अयोध्या:
    श्री राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: अनुपम खेर ने की हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना, मीडिया से की बात

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: अभिनेता मनोज जोशी ने कहा- जिस घड़ी का इंतजार है वो कुछ ही क्षणों में आ जाएगी.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: 500 वर्ष बाद अयोध्या में नई सुबह 
    अयोध्या राममय हो चुकी है और हर ओर 'जय श्री राम' का उद्घोष हो रहा है. 500 वर्ष बाद अयोध्या में नई सुबह आई है.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live Update: अखिलेश यादव ने कहा- पावन हृदय में बसते हैं ‘सियाराम’

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम मंदिर में पूजा अनुष्ठानों की झलकियां.

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: Ayodhya Ram Mandir LIVE: राममय हुआ सोशल मीडिया
    Ayodhya Ram Mandir LIVE: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सोशल मीडिया पूरी तरह से राममय हो गया है. ट्रेंड्स 24 के अनुसार अयोध्या के हैशटैग सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं.
    एक्स पर ट्रेंड कर रहा है #RamMandirPranPrathistha
    एक्स पर ट्रेंड कर रहा है #WorldInAyodhya
    एक्स पर ट्रेंड कर रहा है #Diwali
    एक्स पर ट्रेंड कर रहा है #Lord Ram
    एक्स पर ट्रेंड कर रहा है #श्री अयोध्या धाम
    एक्स पर ट्रेंड कर रहा है #राम सेतु

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: अयोध्या का जायजा लेने निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
    Ram Mandir LIVE:
    प्राण प्रतष्ठिा कार्यक्रम की तैयारियों का मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ जायजा लेने रविवार रात अयोध्या की सड़कों पर पैदल निकल पड़े थे. ठंड की परवाह करे बगैर 22 जनवरी की प्राण प्रतष्ठिा की तैयारियों का अंतिम बार सीएम ने निरीक्षण किया. अयोध्या की व्यवस्थाओं का भी उन्जायजा लिया.

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: PM Modi दोपहर तक पहुंचेंगे
    सोमवार को दोपहर के करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे. इसी दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे. 

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News:अयोध्‍या में साधु-संतों के लिए विशेष व्यवस्था 
    अयोध्‍या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश भर से 4,400 साधु-संत के साथ ही धर्माचार्य भाग ले रहे हैं. अवध नगरी में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन साधु संतों को करवाया जाएगा. 

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: Ram Mandir Pran Pratishtha: वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सफेद कुर्ता पैयजामा पहनकर अयोध्या के लिए एयरपोर्ट से रवाना हुए.

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: Ram Mandir Pran Pratishtha: आमंत्रित अतिथियों को प्रसाद में मिलेंगी ये चीजें?
    प्रसाद में होगा रोली-अक्षत
    प्रसाद में होगा तुलसी दल
    प्रसाद में होगा रक्षा सूत्र (कलावा)
    प्रसाद में होगा राम दीया
    प्रसाद में होगा गुड़ रेवड़ी
    प्रसाद में होगा रामदाना चिक्की
    प्रसाद में होगा इलायची दाना
    प्रसाद में होगा मेवे के लड्डू

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News / Ram Mandir Inauguration: सुबह 10.25 बजे पीएम मोदी पहुंचे 
    PM नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम

    - सुबह के 10.25 बजे अयोध्या एयरपोर्ट
    - सुबह के 10.45 बजे अयोध्या हेलिपैड
    - सुबह के 10.55 बजे राम मंदिर
    - दोपहर के 12.05-12.55 बजे प्राण प्रतिष्ठा पूजा
    - दोपहर के 1 बजे सार्वजनिक सभा
    - दोपहर के 2.10 बजे कुबेर टीला

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News / Ram Mandir Inauguration: 84 सेकेंड का शुभ मुहूर्त
    Ram Mandir Pran Pratishtha:
    राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत दोपहर के 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड पर होगी. कार्यक्रम दोपहर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड यानी 84 सेकेंड के अतिसूक्ष्म मूहुर्त में प्राण प्रतिष्ठा होगी.

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: Ayodhya Airport को सजाया गया है
    अयोध्या नगरी आज एक ऐतिहासिक दिन का गवाह बनने के लिए तैयार है पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. ऐसे में अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट कैसे पीछे छूट जाए इस खूबसूरत एयरपोर्ट को और भी ज्यादा खूबसूरती प्रदान की गई है. इसी एयरपोर्ट से कल तमाम vvip अयोध्या पहुंचे हैं और आज भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ अन्य भी vvip पहुंचेंगे जिसको लेकर सुबह से ही सुरक्षा अलर्ट है और एयरपोर्ट को भी खूबसूरती से सजाया गया है.

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: अयोध्या में आज हर तरफ भव्य सजावट की गई है. अयोध्या के हनुमानगढ़ में भी विशेष सजावट देखी जा सकती है. तमाम मेहमान आज हनुमानगढ़ी भी पहुंचेंगे. उसको देखते हुए अलग से व्यवस्था की गई है.

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News / Yogi Adityanathmyogiadityanath: CM योगी ने लिखा- 'पीढ़ियों का संघर्ष एवं सदियों का संकल्प पूर्ण'

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News / Yogi Adityanathmyogiadityanath: सीएम योगी ने कहा अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण!'

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News / Yogi Adityanathmyogiadityanath: सीएम योगी का संदेश 
    जय सियाराम!प्रभु श्री राम और माता सीता के चरण रज से पावन हुई धरा श्री अयोध्या धाम में, 'नए भारत' में सांस्कृतिक पुनर्जागरण के शिल्पी, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री narendramodi जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर लड्डू  बांटे गए

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: पीएम मोदी राम मंदिर में राम लला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के लिए सुबह 10:25 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री के पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 8 बजे मंत्रोच्चार से शुभ मुहूर्त है.

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्‍ठा कर दिया जाएगा. इस तरह रामजी की प्रतिमाअपने सही स्थान पर विराजमान कर दी जाएगी.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link