UP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: वाराणसी-मीरजापुर में बंपर मतदान, आखिरी चरण में टूटेगा पिछले चुनाव का रिकॉर्ड
Uttar Pradesh Phase 7 Voting Live Updates: उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के तहत शनिवार को 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. 1 जून को सुबह के 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग चलेगी और लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 4 जून को आ जाएंगे. जानिए पल पल की अपडेट.
UP Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live Updates: 7वें चरण में 13 लोकसभा सीटों के लिए एक जून को मतदान हो रहा है. जहां पर 134 पुरुष और 10 महिलाओं समेत कुल 144 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस चरण में पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से उम्मीदवार है. सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में भी इसी चरण में मतदान है. इन 13 में से 11 सीटों पर एनडीए को पिछले चुनाव में बड़ी सफलता मिली थी. 1 जून की सुबह के 7 बजे से वोटिंग शुरू होकर शाम के 6 बजे तक चलेगी और नतीजे 4 जून को आएंगे. पल पल की अपडेट जानें...
नवीनतम अद्यतन
सीएम धामी ने बताया- बीजेपी जीतेगी सभी सीटें
लोकसभा चुनाव के लिये सभी फेज का मतदान पूरा लोकसभा चुनाव के नतीजे को लेकर CM धामी का बड़ा बयान. PM नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए जनता में खासा उत्साह मैं कई राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए गया. आम जनता नरेंद्र मोदी को लेकर उत्साहित हैं हिमाचल और पंजाब में बहुत कुछ अलग देखने को मिलेगा
UP Lok Sabha Election LIVE: यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 54.00 प्रतिशत मतदान
बलिया-- 50.56 प्रतिशत
बांसगांव-- 50.06 प्रतिशत
देवरिया-- 54.13 प्रतिशत
गाजीपुर-- 53.53 प्रतिशत
घोसी-- 53.19 प्रतिशत
गोरखपुर-- 52.53 प्रतिशत
कुशीनगर-- 56.04 प्रतिशत
महाराजगंज-- 58.66 प्रतिशत
मिर्जापुर-- 55.83 प्रतिशत
रॉबर्ट्सगंज-- 54.25 प्रतिशत
सलेमपुर-- 50.21 प्रतिशत
वाराणसी-- 54.58 प्रतिशतबागपत में सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा का बड़ा बयान
अमरपाल शर्मा ने कहा, सपा डेढ़ लाख वोटो से बागपत सीट से चुनाव जीत रही है. शासन प्रशासन ने जिस तरह निष्पक्ष मतदान कराया, उसी तरह मतगणना भी होंगी निष्पक्ष. बीजेपी रालोद गठबंधन वालों को आ रहा है पसीना. मतदान वाले दिन सभी विधान सभा की जनता ने मुझे दिया था भरपूर प्यार
सोनभद्र में 03.00 बजे तक 47.17 प्रतिशत मतदान
चकिया -54.33
घोरावल -47.33
राबर्ट्सगंज -50.04
ओबरा -34.48
दुद्धी -48.28Chandauli Voting LIVE: चंदौली का 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 42.06%
380 मुगलसराय 40.69 %
381 सकलडीहा 42.68 %
382 सैयदराजा 42.32%
385 अजगरा 44.20 %
386 शिवपुर 41.59%up lok sabha election Voting live: यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.31 प्रतिशत मतदान
बलिया 38.04
बांसगांव 37.74 प्रतिशत
देवरिया 39.44 प्रतिशत
गाजीपुर 38.75 प्रतिशत
घोसी 38.30 प्रतिशत
गोरखपुर 37.39 प्रतिशत
कुशीनगर 40.22%
महाराजगंज 42.29 प्रतिशत
मिर्जापुर 41.55 प्रतिशत
रॉबर्ट्सगंज 38.44 प्रतिशत
सलेमपुर 37.49 प्रतिशत
वाराणसी 39.25 प्रतिशतUP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: टिकट नहीं मिलने पर किरण खेर ने किया बड़ा खुलासा
8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान जारी
किरण खेर का बड़ा बयान
मोदी सरकार ने हर स्तर पर काम किया है- किरण खेर
टिकट नहीं मिलने पर किरण खेर ने किया बड़ा खुलासाUP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: संजय निषाद ने किया मतदान
संजय निषाद ने किया मतदान
मतदान के बाद बोले संजय निषाद
'योगी जी ने विकास करके दिखाया '
'फिर एक मोदी सरकार ही आएगी'UP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: यूपी में 11 बजे तक 28.02 फीसदी मतदान
देवरिया - 28.10 प्रतिशत
महराजगंज - 29.66 प्रतिशत
चंदौली - 29.08 प्रतिशत
कुशीनगर - 28.06 प्रतिशत
बलिया - 27.81 प्रतिशत
वाराणसी - 26.13 प्रतिशत
घोसी - 27.67 प्रतिशत
सलेमपुर - 27.94 प्रतिशत
मिर्जापुर - 29.54 प्रतिशत
गोरखपुर - 26.64 प्रतिशत
बांसगांव - 28.30 प्रतिशत
गाजीपुर - 27.55 प्रतिशत
राबर्टसगंज - 28.09 प्रतिशतUP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: यूपी में सातवें चरण में 11 बजे तक मतदान
देवरिया - 28.1 प्रतिशत
महराजगंज - 28.80 प्रतिशत
चंदौली - 30 प्रतिशत
कुशीनगर - 28.6 प्रतिशतUP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: भीषण गर्मी में मतदान के दौरान एक वृद्ध की मौत
बलिया में मतदान के दिन भीषण गर्मी का कहर जारी है. सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के सिकंदरपुर विधानसभा अंतर्गत पकड़ी थाना क्षेत्र के चकबहाउद्दीन गाँव के प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 257 पर मतदान करने गए एक वृद्ध की मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों का औसत मतदान प्रतिशत - 12.94
63-महराजगंज-14.44 प्रतिशत
64-गोरखपुर-12.99 प्रतिशत
65-कुशीनगर-13.50 प्रतिशत
66-देवरिया-13.74 प्रतिशत
67-बांसगांव (अ०जा०)-10.37 प्रतिशत
70-घोसी-10.32 प्रतिशत
71-सलेमपुर-13.39 प्रतिशत
72-बलिया-13.42 प्रतिशत
75-गाजीपुर-13.32 प्रतिशत
76-चन्दौली-14.34 प्रतिशत
77-वाराणसी-12.66 प्रतिशत
79-मिर्जापुर-14.93 प्रतिशत
80-राबर्ट्सगंज (अ०जा०)-10.74 प्रतिशत
विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र
403-दुद्धी (अ०ज०जा०)-11.64 प्रतिशतUP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: वाराणसी में सुबह 9 बजे तक 12.91 % वोटिंग
वाराणसी लोकसभा सीट - 12.91
वाराणसी नार्थ - 13.02
वाराणसी साउथ - 12.03
वाराणसी छावनी - 11.88
रोहनिया- 13.28
सेवापुरी - 14.46UP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: मऊ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 निर्वाचन क्षेत्र 70 घोसी
मऊ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 निर्वाचन क्षेत्र 70 घोसी। प्रातः 09:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत -13.46.
UP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: महराजगंज जिले में 09 बजे तक 14.52 प्रतिशत हुआ मतदान
महराजगंज जिले में 09 बजे तक 14.52 प्रतिशत हुआ मतदान हुए
UP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: बलिया सुबह 9 बजे तक 13.14 प्रतिशत मतदान
बलिया सुबह 9 बजे तक 13.14 प्रतिशत मतदान हुए
Mahrajganj Voting LIVE: महराजगंज में ईवीएम में आई खराबी
महराजगंज जिले के पनियरा विकास खंड के ग्राम पंचायत महुअवा शुक्ल में बूथ नंबर 137 की ईवीएम खराब होने के कारण सुबह वोटिंग नही शुरू हो पाई -इंजीनियर द्वारा ईवीएम को बनाया जा रहा
Ghazipur Lok Sabha Election Voting LIVE: पारसनाथ राय ने किया मतदान
गाजीपुर के सिखड़ी प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 190 पर बीजेपी प्रत्याशी पारस नाथ राय ने खुद के लिए मतदान किया। बीजेपी प्रत्याशी पारस नाथ राय मूल रूप से सिखड़ी गांव के रहने वाले है और अपने लिए खुद मतदान किया है। इस दौरान बातचीत में काफी उत्साहित रहे और 400 पर के नारे को बुलंद किया
Varanasi Lok Sabha Election Voting LIVE: गणेश्वर शास्त्री ने किया मतदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य प्रस्तावक गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने किया मतदान.रामघाट स्थित प्राथमिक विद्यालय में किया मतदान. गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था. गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने कहा कि राम मंदिर प्रधानमंत्री जी के कार्यकाल में हुआ है इसलिए उनको जितना चाहिए
UP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: सोनभद्र दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर
सोनभद्र दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 343 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान 30 मिनट देर से शुरू हुआ.UP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: कुशीनगर मतदान जारी
अंतिम चरण में आज होगा मतदान, 1875212 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग, 9 लाख 86हजार 145 पुरुष मतदाता करेंगे मतदान. 8 लाख 88 हजार 974 महिला मतदाता करेंगी मतदान, 1480 मतदान केंद्र.UP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: लाइन में लगकर रवि किशन ने डाला वोट
UP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: चंदौली मतदान जारी
सुबह 7 बजे से मतदान जारी. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में चंदौली लोकसभा पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू. यहां 981 मतदान केंद्र 1668 बूथ पर होगा मतदान. लोकसभा चंदौली में 18 लाख 43 हजार 196 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला.
पुरुष-- 987671
महिला-- 855475 व
अन्य -- 50 शामिलUP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: रवि किशन ने डाला वोट
UP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: देवरिया मतदान जारी
वहीं इस आदर्श बूथ पर भाजपा के जिला अध्यक्ष ने अपना मत सबसे पहले दिया, उन्होंने कहा कि लोगों में भारी उत्साह है और बड़े उत्साह के साथ लोग वोट दे रहे हैं.UP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: देवरिया मतदान जारी
देवरिया जनपद में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लोग लाइनों में लगकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि हम विकास के मुद्दे पर वोट कर रहे हैं क्योंकि देवरिया में अभी विकास नहीं हुआ है और विकास और राष्ट्र के नाम पर वोट कर रहे हैं.UP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: रवि किशन ने डाला वोट
गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन ने डाला वोट.रवि किशन और काजल निषाद आमने सामने.
UP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: अनुप्रिया पटेल ने डाला वोट
मिर्जापुर में अपना दल की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने डाला वोट.
UP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: सीएम योगी ने डाला वोट-
UP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: अजय राय ने डाला वोट
वाराणसी कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने डाला वोट.UP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: 7 वें चरण का मतदान जारी
7 वें चरण का मतदान जारी
मतदान स्थल पर सुबह सुबह लोग पहुंचे
2083928 टोटल मतदाता है घोसी लोकसभा में
कुल मतदेय स्थल 1424
कुल बूथ संख्या2125
कुल महिलाएं मतदाता 980302
कुल पुरुष मतदाता1103551UP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: सीएम योगी ने डाला वोट
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में डाला वोट.
UP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: अफजाल अंसारी ने डाला वोट
सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने डाला वोट
UP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना
लखनऊ: प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा विधानसभा उप निर्वाचन से सम्बन्धित एग्जिट पोल तथा ओपिनियन पोल पर 01 जून, 2024 (शनिवार) सायं 6ः30 बजे तक पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा। श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि एग्जिट पोल तथा ओपिनियन पोल पर लगाये गये प्रतिबन्धों का उल्लंघन करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 (संक्षेप में लो0प्र0 अधिनियम, 1951) की उप-धाराओं के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। इसका उल्लंघन करने पर दो वर्ष तक का कारावास या जुर्माना या दोनों दण्ड दिये जा सकते हैं.
UP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू
उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू. वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में दिन के समय तापमान 45 डिग्री के पार रहने के आसार हैं.
UP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: वाराणसी का जातीय समीकरण
मुस्लिम वोटर की संख्या वाराणसी में अच्छी है. यहां से चार मुस्लिम प्रत्याशी 2014 और 2019 में चुनाव लड़े थे. पीएम मोदी के सामने इस बार मात्र एक ही मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है.
UP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: एक्स पर सीएम योगी का पोस्ट
लोक सभा चुनाव का आज सातवां और अंतिम चरण है। सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि 'आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत' के निर्माण और 'रामराज्य' की संकल्पना को साकार करने हेतु मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य का आधार बनेगा। इसलिए, पहले मतदान, फिर जलपान!