Mahakumbh 2025 Hightlights Update: महाकुंभ भगदड़ की न्यायिक जांच का सीएम योगी का आदेश, हेल्पलाइन नंबर जारी

पूजा सिंह Jan 30, 2025, 10:54 AM IST
Mahakumbh 2025 Hightlights Update: महाकुंभ भगदड़ की न्यायिक जांच का सीएम योगी का आदेश, हेल्पलाइन नंबर जारीMahakumbh 2025 Hightlights Update: महाकुंभ भगदड़ की न्यायिक जांच का सीएम योगी का आदेश, हेल्पलाइन नंबर जारी

Prayagraj Mahakumbh Stampede Hightlights Updates: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम को जानकारी दी. उन्होंने हादसे में 30 लोगों के मारे जाने की सूचना दी. जानकारी देते हुए सीएम योगी भावुक भी हो गए. उनका गला रुंध गया. उन्होंने घटना की न्यायिक जांच के आदेश भी दिए हैं.

Kumbh Mela 2025 Shahi Snan Hightlights Updates: मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में मौतों को लेकर बुधवार शाम को कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद और डीआईजी कुंभ वैष्णव ने स्थिति साफ की. उन्होंने बताया कि 30 लोगों की भगदड़ में मौत हुई है. सीएम योगी ने हादसे की न्यायिक जांच और पुलिस जांच का आदेश दिया. कल डीआईजी और यूपी के मुख्य सचिव घटनास्थल की ओर रवाना होंगे. इससे पहले हादसे के कारण अखाड़ों का स्नान देरी से हुआ. शाही स्नान की जगह सादगी से वो अरैल घाट से स्नान के लिए गए. अखिलेश यादव, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ शिवपाल सिंह यादव ने कुंभ मेला में भगदड़ को लेकर सरकार को घेरा है.


महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi  सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.


Read Mahakumbh Day 18th All Updates in Hindi:

नवीनतम अद्यतन

  • Mahakumbh Update: कौन हैं IAS आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी, अर्ध कुंभ कराने वाले 2 अफसरों को सौंपी गई महाकुंभ मेले की कमान

    IAS आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी को महाकुंभ मेले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 2019 अर्धकुंभ में दोनों अधिकारियों ने विजय किरण के साथ मिलकर आयोजन सफल कराया था. आशीष गोयल तब इलाहाबाद के कमिश्नर और अर्धकुंभ के प्रभारी थे, जबकि भानु डीएम और प्राधिकरण के VC थे.

    इसे भी पढे़ं: कौन हैं IAS आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी, अर्ध कुंभ कराने वाले 2 अफसरों को सौंपी गई महाकुंभ मेले की कमान

     

  • Mahakumbh Live Update:  महाकुंभ में अनुभवी अधिकारियों की तैनाती

    महाकुंभ के लिए अब अनुभवी आईएएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. आईएएस आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी को तत्काल प्रयागराज पहुंचने का आदेश दिया गया है. 2019 अर्धकुंभ में इन दोनों ने विजय किरण के साथ आयोजन सफल कराया था. पांच और विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों को भी कुंभ की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि पुलिस विभाग में अभी कोई तबादला नहीं हुआ है. 

  • Mahakumbh 2025 Live Update:   29 जनवरी तक कुल 27.58 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

     प्रयागराज: 29 जनवरी 2025 तक कुम्भ मेला में 27.58 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है. कलपवासी संख्या 10 लाख से अधिक रही. 28 जनवरी तक कुल 19.94 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके थे, जबकि आज अब तक 7.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है, जो मेला की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को दर्शाता है. 

  • Mahakumbh Live Update: मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख का मुआवजा 

    महाकुंभ भगदड़ पर सीएम योगी ने गहरी चिंता जताई और प्रशासन द्वारा की गई समीक्षा बैठकों के बावजूद हुए हादसे की गहन जांच का आदेश दिया. सरकार ने मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की. मुख्य सचिव और डीजीपी को घटनास्थल का दौरा करने के निर्देश दिए गए हैं. 

  • Maha kumbh Mela 2025 Live updates: मौनी अमावस्या पर कुंभ मेला में शंकराचार्यों ने भी किया स्नान

  • Maha kumbh 2025 Live Updates: पूर्व मॉडल मिलिंद सोमन भी पत्नी समेत महाकुंभ स्नान को पहुंचे

  • Mahakumbh Live Update: महाकुंभ भगदड़: मौनी अमावस्या स्नान हादसे में मरने वालों में गोंडा-बलिया और जौनपुर के सात लोग, महिलाएं-बच्चे शामिल 

    महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मरने वाले 30 लोगों की पुष्टि की गई है. जिसमें बलिया से चार लोगों, गोंडा से एक लोगों की मौत हो गई. वहीं जौनपुर से दो लोगों की मौत हो गई. 

     और पढे़ं: महाकुंभ भगदड़: मौनी अमावस्या स्नान हादसे में मरने वालों में गोंडा-बलिया और जौनपुर के सात लोग, महिलाएं-बच्चे शामिल 

     

  • Mahakumbh 2025 Live Update: महाकुंभ भगदड़ के बाद मेला प्रशासन ने पांच बड़े बदलाव

    महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन 30 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इस घटना के बाद योगी सरकार पूरी तरह से एक्शन में नजर आ रही है. मेला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. आइए, जानते हैं उन बदलावों के बारे में.. 

    नो-व्हीकल जोन, वन-वे रूट, वाहन प्रवेश पर रोक, ट्रैफिक प्लान, 360 स्पेशल ट्रेनें  

     

  • Mahakumbh 2025 CM Yogi Live Updates: सीएम योगी आदित्यनाथ के छलके आंसू

    मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) पर महाकुंभ मेले में मची भगदड़ की जानकारी देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ का गला भर आया. आंखों में आंसू साफ दिख रहे थे, वो भावनाओं को काबू में नहीं रख सके. इसका वीडियो सामने आया है. 

    देखें वीडियो
    CM YOGI Video: रो पड़े सीएम योगी, महाकुंभ भगदड़ की बात करते-करते रुंध गया गला, पिघल गया बाबा बुलडोजर का दिल

     

  • Mahakumbh Mela LIVE updates: महाकुंभ मेले में मची भगदड़ पर तस्वीर साफ, 30 की जान गई

    महाकुंभ मेले में हादसे में 30 लोगों की मौतों की पुष्टि मेला प्रशासन के अधिकारियों ने बुधवार शाम को की. घटना की न्यायिक जांच होगी. मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की मदद दी जाएगी. 

    विस्तृत खबर यहां पढ़ें ः Mahakumbh 2025: कुंभ मेला में मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत, हादसे के 18 घंटे बाद जारी बयान

     

  • Mahakumbh Mela Snan LIVE updates: कुंभ मेला में रिकॉर्ड साढ़े सात करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

    महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के दिन रिकॉर्ड 7.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने रात 8 बजे तक प्रयागराज संगम तट पर स्नान कर लिया था. इसमें 10 लाख कल्पवासी शामिल हैं. जबकि 28 जनवरी तक 20 करोड़ तीर्थयात्री पहले ही स्नान कर चुके हैं. इस तरह कुल 18 दिनों में कुल स्नान करने वालों की संख्या 27.58 करोड़ पहुंच गई है.

  • MahaKumbh Mela LIVE updates: मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ में घायलों की सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर

    महाकुंभ मेले में मची भगदड़ के बाद अगर आप अपने किसी परिजन को खोज रहे हैं या फिर किसी अन्य तरह की मदद चाहते हैं तो हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी कर सकते हैं. 
    Maha Kumbh Helpline Number- 1920
    Mela Police Helpline Number- 1944
    Fire Services Number- 1945
    Food and Supplies- 1010
    Ambulance Helpline - 102/108

  • Maha Kumbh Helpline Numbers updates: महाकुंभ मेले में भगदड़ के बाद ये हेल्पलाइन नंबर

    Maha Kumbh Helpline Number: 1920
    Mela Police Helpline Number: 1944
    Fire Services Number: 1945
    Food and Supplies: 1010
    Ambulance Helpline: 102/108

  • Mahakumbh 2025 Live Update: भगदड़ हादसे की न्याययिक जांज होगी- सीएम योगी
    सीएम योगी ने मौनी अमावस्या पर हुए हादसे की न्याययिक जांच के आदेश दिये हैं ताकि हादसे की तह तक जाया जा जके.  साथ ही मृतकों के परिवार को 25-25 लाख रुपये देने की बात कही है.  

     

  • Maha kumbh Mela 2025 LIVE updates: सीएम योगी का दिल्ली दौरा रद्द, कल प्रयागराज जाएंगे

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में मची भगदड़ की घटना के बाद दिल्ली में चुनाव प्रचार को लेकर अपना दौरा रद्द कर दिया है. सीएम योगी गुरुवार को प्रयागराज का दौरा कर सकते हैं. इस दौरान वो मौनी अमावस्या जैसे शाही स्नान के दिन सुरक्षा व्यवस्था की फिर से समीक्षा कर सकते हैं. साथ ही कड़े फैसले भी ले सकते हैं.  

  • महाकुंभ में 13 अखाड़ों ने एक-एक कर मौनी अमावस्या पर संगम में किया स्नान

    निर्मल अखाड़ा अंतिम में स्नान के लिए पहुंचा. देर शाम तक 13 अखाड़ों ने एक-एक कर त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान किया. महानिर्वाणी, अटल, निरंजनी, आनंद, जूना, अग्नि, आह्वान, निर्मोही अनी, दिगंबर अनी, निर्वाणी अनी, नया उदासीन अखाड़े के संतों ने संगम में स्नान किया. बड़ा उदासीन अखाड़े के संतो ने शाम छह बजे के करीब संगम में डुबकी लगाई. फिर निर्मल अखाड़ा अमृत स्नान के लिए संगम पहुंचा.

  • Kumbh Mela News LIVE updates: मौनी अमावस्या स्नान ने तोड़े कुंभ के सारे रिकॉर्ड

    महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या पर स्नान ने किसी भी एक दिन कुंभ में स्नान का सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. महाकुंभ में बुधवार शाम 4 बजे तक 5.71 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया था. जबकि 28 जनवरी तक पहले ही 20 करोड़ लोग स्नान कर चुके थे. मकर संक्रांति को साढ़े तीन करोड़ और मौनी अमावस्या के एक दिन पहले 28 जनवरी को पांच करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया था.

    खबर विस्तार से पढ़ें----  मौनी अमावस्या स्नान ने तोड़े महाकुंभ इतिहास के सारे रिकॉर्ड, भगदड़ के बावजूद 6 करोड़ ने संगम में लगाई डुबकी

  • Maha Kumbh Mela LIVE updates 2025: कुंभ मेला में कैसे मची भगदड़

    प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के कई पीड़ितों ने हादसे को लेकर अपनी कहानी सुनाई है. उन्होंने बताया है कि कैसे अचानक भीड़ सैलाब की तरह आई और सबको बहाकर ले गई.

    और विस्तार से पढ़ें---
    'अचानक भीड़ का सैलाब आया, सब गिरते चले गए', महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के चश्मदीदों का दर्द छलका

     

  • Mahakumbh 2025 Live Update: लोक कल्‍याण के लिए साधना करते हैं : अवधेशानंद गिरी 

    महाकुंभ नगर : जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्‍वर अवधेशानंद ग‍िरी ने मौनी अमावस्‍या अमृत स्‍नान के दौरान कहा कि ये एकता का महाकुंभ है. हम लोककल्याण के लिए साधना करते रहे हैं. जैसे साधु महात्माओं का जीवन लोक कल्याण के लिए होता है. हमें ये लगा की जनमानस को हमारे कारण दिक्कत ना हो… इसलिए स्नान स्थगित कर दिया था. अब सारे अखाड़े एक साथ स्नान के लिए जा रहे हैं. हम किसी भी जाति से पहले हिन्दू हैं, इसलिए हम एक रहें.

     

  • Mahakumbh 2025 Live Update: चंदौली में बिहार से आ रहे वाहनों को रोका

    चंदौली: प्रयागराज में भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रयागराज जा रहे वाहनों को रोक दिया है. प्रयागराज जाने के लिए पड़ोसी राज्यों से वाहनों चंदौली से गुजरते हैं. जिला प्रशासन ने यात्रियों से भरी बसों और कारों को रोक दिया है. साथ ही प्रयागराज जा रही रोडवेज बसों को भी डिपो वापस भेज दिया गया. यूपी बिहार बॉर्डर पर नौबतपुर नेशनल हाइवे 19 पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई है. 

     

     

     

  • Mahakumbh 2025 Live Update: अमेठी में प्रयागराज जा रहे बसों को रोका गया

    महाकुंभ नगर : महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते अमेठी जनपद की सीमाओं को सील कर दिया गया है. सभी वाहनों को जनपद की सीमा पर ही रोक दिया गया है. सिर्फ प्रयागराज की ओर से आने वाले वाहन को जनपद में एंट्री दी जा रही है. प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहनों को जनपद की सीमा पर रोका जा रहा है. श्रद्धालुओं से भारी कई बसें जनपद की सीमा पर रोक दी गई हैं. 

     

  • Mahakumbh 2025 Live Update:  महाकुंभ में 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी 

    महाकुंभ नगर : महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या पर आज अब तक 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है. महाकुंभ 2025 में अब तक 22 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया है.

  • Mahakumbh 2025 Live Update: महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद जौनपुर में अलर्ट 

    महाकुंभ नगर : प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद जौनपुर में सख्ती बढ़ा दी गई है. जिला प्रशासन अलर्ट पर है. जौनपुर से महाकुंभ की ओर जाने वाली गाड़ियों को जनपद में रोक दिया गया. सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. 

  • Kumbh mela LIVE updates 2025: कुंभ मेले में मौनी अमावस्या पर अवधेशानंद गिरि महाराज ने क्या कहा

  • Mahakumbh 2025 Live Update: अखाड़ा परिषद के अध्‍यक्ष रवींद्र पुरी पहुंचे अमृत स्‍नान करने

    महाकुंभ नगर : अखाड़ा परिषद के अध्‍यक्ष रवींद्र पुरी भी मौनी अमावस्‍या पर अमृत स्‍नान करने पहुंचे हैं. सुबह मौनी अमावस्‍या स्‍नान के दौरान भगदड़ मचने से एक बार अमृत स्‍नान स्‍थगित किया गया, बाद में दोपहर बाद से फ‍िर से अमृत स्‍नान की टाइमिंग जारी कर दी गई. 

  • Mahakumbh Mela 2025 LIVE updates: मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर प्रयागराज जंक्शन से 83 सेशल ट्रेनों का संचालन

    प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही ने रिकॉर्ड बनाया है.  दोपहर 12 बजे तक प्रयागराज जंक्शन से 83 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था. NCR रेलवे के सीपीआरओ  शशिकांत त्रिपाठी ने कहा, देर शाम तक 190 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने की तैयारी है. यात्रियों के सुरक्षित यात्रा को लेकर जरूरी कदम  उठाए गए हैं. स्टेशन परिसर और बाहर होल्डिंग एरिया बनाया गया है. होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

  • Maha Kumbh Mela LIVE updates: कुंभ मेला में हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल

    प्रयागराज में मुस्लिम नमाज़ियों ने आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की.  मौनी अमावस्या पर्व पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं को पुष्प और रामनामी अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. चौक जामा मस्जिद के बाहर जुटे नमाज़ियों ने गंगा जमुनी तहजीब की पेश की मिसाल.

  • Mahakumbh 2025 Live Update: महाकुंभ जा रहे हैं तो नोट कर लें ये हेल्‍पलाइन नंबर

    महाकुंभ नगर : अगर आपभी महाकुंभ जा रहे हैं तो कुछ महत्‍वपूर्ण हेल्‍पलाइन नंबर नोट कर लें. किसी भी समस्‍या पर ये बहुत काम आएंगे. 

    महाकुंभ हेल्‍पलाइन नंबर : 1920
    मेला  पुलिस हेल्‍पलाइन नंबर : 1944
    फायर सर्विस नंबर : 1945
    फूड एंड सप्‍लाई : 1010
    एंबुलेंस हेल्‍पलाइन नंबर : 102/108

     

  • Mahakumbh 2025 Live Update: डीडीयू जंक्‍शन पर बनाया गया कंट्रोल रूम

    चंदौली : महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद डीडीयू जंक्‍शन पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. स्टेशन डायरेक्टर के वर्क ऑफिस को कंट्रोल रूम बना दिया गया है. कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पूरे स्टेशन की निगरानी की जा रही है. 

     

  • Mahakumbh 2025 Live Update: महाकुंभ में अब तक 20 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

    महाकुंभ नगर : महाकुंभ में मौनी अमावस्‍या के दौरान 10 लाख कल्‍पवासियों ने स्‍नान किया. मौनी अमावस्‍या के दिन 5 करोड़ से ज्‍यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. अब तक 20 करोड़ श्रद्धालु स्‍नान कर चुके हैं. 

     

  • Mahakumbh 2025 Live Update: महाकुंभ में कैसे हुई भगदड़?, चश्मदीद महिलाओं ने सुनाई दास्‍तां

    महाकुंभ नगर : महाकुंभ में संगम तट पर हुए हादसे के दौरान भभुआ की सबितरा देवी की मां और देवरिया की मालती देवी की पारिवारिक बहन भी हादसे के समय संगम नोज पर थीं. जिस समय हादसा हुआ वह भी वहीं पर मौजूद थीं. दोनों चश्मदीद महिलाओं की माने तो भीड़ के बीच से अचानक कोई आवाज आती है, उसके बाद लोग भागने लगते हैं. चश्मदीद महिलाओं के मुताबिक, भीड़ उग्र हो चुकी थी, कुछ लोग नारेबाजी भी कर रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो जाता है. 

     

  • Maha kumbh Mela LIVE updates 2025: कुंभ मेले में भगदड़ पर प्रियंका गांधी ने जताया दुख

    प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुए हादसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के हताहत होने की खबर दुखद है.ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक संतृप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्द सेहतमंद होने की कामना है. सरकार से अपील है कि घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था हो. मृतकों की पहचान कर उनके शव परिजनों को सौंपे जाएं. श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए ताकि सभी स्नान सकुशल संपन्न हों.

  • Kumbh Mela LIVE updates: महाकुंभ भगदड़ पर इटावा में शिवपाल बोले- सरकार फेल

    इटावा में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर कहा कि प्रयागराज में व्यवस्था की कमी रही है. अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की बात कर रहे थे यह लोग लेकिन वो व्यवस्था कर नही पाए. सरकार की व्यवस्था फेल रही है. जो इस घटना में मृत हुए और घायल हुए हैं, उनके प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. सरकार बेहतर उपचार कराए. सरकार के पास बजट की कमी तो नही है. घायलों और मृतकों की आर्थिक मदद मिलनी चाहिए. जब प्रचार किया गया तो व्यवस्था भी होनी चाहिए थी. बजट को पूरी तरह से प्रचार में खर्च किया गया. अव्यवस्थाएं फैली थीं, जिसकी वजह से घटना हुई है. जो व्यवस्थाएं नही कर पाए हैं, उनके खिलाफ कार्यवाही हो,

     

  • Mahakumbh Mela LIVE updates: कुंभ मेला स्नान की तादाद 24 करोड़ पार
    प्रयागराज महाकुंभ मेले में अब तक 24 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं. मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में मची भगदड़ के बावजूद करीब सवा चार करोड़ लोग सुबह 12 बजे तक स्नान कर चुके थे. इसमें करीब 10 लाख कल्पवासी भी शामिल हैं. 28 जनवरी तक स्नान करने वालों की संख्या 20 करोड़ के करीब थी.

    Kalpwasis: over 10 lakhs
    Total Kumbh snan today until now: over 4.24 crores
    Total Mahakumbh snan till 28/1/2025
    More than 19.94 crore

  • Kumbh Mela Bhagdad LIVE updates: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ को लेकर CM YOGI का बड़ा निर्देश 

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद सख्त आदेश जारी किए हैं. सीएम योगी ने कहा कि कोई भी अस्पताल मरीजों को वापस नहीं करेगा. निजी अस्पताल भी मरीजों को वापस नहीं भेजेंगे. इलाज का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी.  सरकार की ओर से यह कदम घायलों के इलाज के लिए उठाया गया है. कोई भी श्रद्धालु बिना इलाज के न रहे.

  • Maha kumbh Mela Bhagdad News LIVE updates: कुंभ मेले में कब-कब हुए बड़े हादसे

    कुंभ मेले में 1954 से लेकर कई बार भारी भीड़ के बीच बड़े हादसे हुए हैं. इसमें प्रयागराज में 2013 में रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ शामिल हैं. इससे पहले नाशिक और उज्जैन में भी हादसे हुए हैं

    भगदड़ के बारे में और पढे़ं

     

     

  • Mahakumbh Live Updates: शाही स्नान के लिए निकले शंकराचार्य
    तीनों जगद्गुरू शंकराचार्य जी साही स्नान के लिए निकल चुके हैं 26 नम्बर पुल से चल कर अरैल घाट से संगम पहुंचेंगे।

  • Mahakumbh Live Updates: यागराज महाकुंभ हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

  • Kumbh Mela Bhagdad LIVE updates: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में मची भगदड़ में मदद के लिए टोल फ्री नंबर जारी 

  • Kumbh Mela Bhagdad LIVE updates: कुंभ मेला में भगदड़ के बीच सुरक्षा बढ़ाई गई

  • Mahakumbh LIVE updates: सीएम योगी ने की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात, प्रयागराज के ज्यादा ट्रेनें चलाने का अनुरोध

    सीएम योगी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से फोन पर बात की. उनसे प्रयागराज के लिए ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया गया है. महाकुंभ स्नान कर चुके लोगों के लिए ज्यादा ट्रेनें चलाने को कहा गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने CM योगी को जानकारी दी है कि 360 से ज्यादा ट्रेनें प्रयागराज से चलाई जा रही हैं. कहा जा रहा है कि खाली ट्रेनें प्रयागराज के लिए भेजी जा रही हैं, ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ को जल्दी से जल्दी शहर से बाहर लाया जा सके. 

  • kumbh mela live news updates: महाकुंभ में कैसे मची भगदड़

    महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या की देर रात मची भगदड़ की वजहों की कुछ तस्वीरें साफ हो रही हैं. चश्मदीदों का कहना है कि संगम नोज पर शुभ मुहूर्त में स्नान को लेकर मची होड़ के बीच भगदड़ मची. अचानक भीड़ का सैलाब आया और लोग एक के ऊपर एक गिरने लगे. फिर कौन कहां गिरा, कौन नीचे दबा, किसी को कुछ पता नहीं चला. 

     

  • Mahakumbh LIVE updates: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में स्नान का नया रिकॉर्ड
    Date: 29/01/2025 Time: 10 बजे
    कल्पवासी (Kalpwasi): over 10 lakhs
    कुल स्नान (Total snan today):  3.61 करोड़
    Total snan till 28/1/2025
    More than 19.94 crore

  • CM Yogi News LIVE updates: सीएम योगी ने हाईलेवल मीटिंग कर दिए दिशानिर्देश

    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ भगदड़ को लेकर बुधवार सुबह उच्चस्तरीय मीटिंग की. इसमें डीजीपी (DGP) प्रशांत कुमार और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश भी शामिल थे. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी बैटक में थे. यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन ने भी घटना की पूरी जानकारी यूपी सरकार से ली है. केंद्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी नजर बनाए हुए हैं.

  • Maha Kumbh Mela LIVE updates: सीएम योगी की PM Modi से चार बार बात

    सीएम योगी की 4 बार PM मोदी से बात हुई है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और अमित शाह ने भी बात की है. सुबह से ही हाईलेवल मीटिंग चल रही है. कई मार्गों पर लगातार दबाव बना हुआ है. घाटों पर भी भीड़ का भारी दवाब है. CM योगी ने अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है. 15 से 20 km के दायरे में स्नान घाट बनाए गए हैं जहां हैं वहीं स्नान करें. संगम में स्नान का दबाव बहुत ज्यादा है.जो घायल हैं, उनके समुचित उपचार की व्यवस्था की गई है. स्थिति नियंत्रण में हैं, दबाव ज्यादा है. सुबह से 3 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके है

  • Mahakumbh LIVE updates: सीएम योगी का हादसे पर पहला बयान सामने आया

    सीएम योगी ने मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने श्रद्धालु से संयम से काम लेने की अपील की है. उन्होंने किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है. पीएम मोदी सुबह से संपर्क मेंहैं. अफवाह फैलाने वाले और नकारात्मक बातें फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. भीड़ कम होने पर संत स्नान करेंगे.

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ मेला क्षेत्र से बड़ी खबर 
    अखाड़ा परिषद का बड़ा ऐलान 
    11 बजे के बाद संत करेंगे स्नान 
    सीएम योगी ने साधु-संतों से बात की 

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: हेमा मालिनी और रामदेव बाबा ने लगाई आस्था की डुबकी
    मौन अमवास्य पर हेमा मालिनी और रामदेव बाबा ने महाकुंभ में स्नान किया. इस मौके पर हेमा मालिनी ने कहा कि महा स्नान के शुभ अवसर पर मुझे यहां पावन स्नान करने का अवसर मिला। ये मेरा सौभाग्य है। बहुत अच्छा लगा। करोड़ों लोग आए हुए हैं.

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: अधिकारियों को सीएम योगी ने दिए निर्देश
    सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. सीएम ने आगे स्नान सुचारू रूप से होता रहे और पीड़ितों को हर संभव सहायता मिले, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी के आवास पर DGP-ADG अपडेट देने पहुंचे
    महाकुंभ में भगदड़ को लेकर लखनऊ में हलचल तेज हो गई है. यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश सीएम आवास पर पहुंचे हैं. सीएम योगी प्रयागराज महाकुंभ में हुई घटना पर लेटेस्ट जानकारी ले रहे हैं. 

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी आदित्यनाथ की श्रद्धालुओं से अपील
    महाकुंभ आए श्रद्धालुओं से सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपील की है. भगदड़ के बाद सीएम ने अपील की है कि मां गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है. किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें.

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: स्नान को लेकर रविंद्र पुरी का बयान
    रविंद्र पुरी ने बताया कि आज संत स्नान करेंगे. भीड़ कम होने का इंतजार कर रहे हैं. किसी और समय पर स्नान का प्रयास किया जा रहा है. 

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: संगम में हर तरफ श्रद्धालुओं की भयंकर भीड़
    महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर संगम में भगदड़ मच गई. इसके बावजूद संगम घाट पर भयंकर भीड़ देखी जा रही है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे हैं. 

     

  • Stampede in Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ हादसे में घायल हुए लोगों के परिजन क्या बोले? 

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: 3 फरवरी को बंसत पंचमी का अमृत स्नान 

  • Stampede in Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में 2 ही अमृत स्नान गिने जाएंगे

  • Stampede in Mahakumbh 2025 Live Updates: देवकीनंदन ठाकुर की श्रद्धालुओं से अपील

  • Stampede in Mahakumbh 2025 Live Updates: रामभद्राचार्य का श्रद्धालुओं से अनुरोध

  • Stampede in Mahakumbh 2025 Live Updates: पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बात 

  • Stampede in Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ मेला क्षेत्र से बड़ी खबर 
    किला घाट, संगम नोज एरिया खाली कराया गया 
    अरैल घाट एरिया खाली कराया गया 
    मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से की अपील 
    दूसरे घाटों पर स्नान की अपील की गई 

  • Stampede in Mahakumbh 2025 Live Updates: भगदड़ पर बोले अखाड़ों के संत

  • Stampede in Mahakumbh 2025 Live Updates: अमृत स्नान रद्द होने पर क्या बोले लोग..?

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द

  • Stampede in Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में कैसे मची भगदड़?
    रिपोर्टर्स की मानें तो अफवाह के चलते यह भगदड़ मची. कुछ महिलाएं जमीन पर गिर गईं और लोग उन्हें कुचलते हुए निकल गए. 

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर 

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: मुजफ्फरनगर से महाकुंभ जा रहे बुजुर्ग

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में भीषण हादसा
    महाकुंभ में मौनी अमावस्‍या स्‍नान से पहले भगदड़ मच गई. इस भगदड़ से कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को मेला क्षेत्र के केंद्रीय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link