Mizoram Chunav 2023 Results Live: मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने राजभवन में राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को अपना इस्तीफा सौंपा
Mizoram Assembly Election Results 2023 Live Updates News in Hindi: 1984 से कभी कांग्रेस तो कभी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) की सरकारें पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में रही हैं. इस बार एमएनएफ के जोरमथांगा क्या अपनी सरकार को बचा पाते हैं ये देखना होगा.
Mizoram Chunav 2023 Results Live: 1984 से कभी कांग्रेस तो कभी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) की सरकारें पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में रही हैं. हालांकि मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. आइजोल में मतगणना केंद्र पर पूरी तैयारियां कर ली गई है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.
नवीनतम अद्यतन
संसद का शीतकालीन सत्र. राज्यसभा मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई.
Mizoram Chunav 2023 Results Live:जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा का कहना है, कि मैं कल या परसों राज्यपाल से मिलूंगा. नई सरकार का शपथ ग्रहण इसी महीने में होगा. जेडपीएम ने 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा में 27 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल की है. सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट 10 सीटों पर सीमित रह गई है. भाजपा के खाते में 2 सीटें आई हैं. कांग्रेस 1 सीट तक सीमित रह गई है.
Mizoram Chunav 2023 Results Live:मिजोरम विधानसभा चुनाव के परिणाम इलेक्शन कमीशन ने घोषित कर दिए हैं. जोरम पीपुल्स मूवमेंट 27 सीटें जीतकर सूबे में सरकार बनाने जा रही है. वहीं मिजो नेशनल फ्रंट 10 सीटों पर सिमटकर सत्ता से बाहर हो गई है. सूबे में भाजपा को 2 सीटें और कांग्रेस को 1 सीट मिली है.
मिजोरम के स्वास्थ्य मंत्री लालथंगलियाना चुनाव हारे
मिजोरम के स्वास्थ्य मंत्री और एमएनएफ उम्मीदवार आर लालथंगलियाना दक्षिण तुईपुई विधानसभा सीट पर जेडपीएम के जेजे लालपेखलुआ से 135 वोटों के अंतर से चुनाव हार चुके हैं. जेडपीएम (जोरम पीपल्स मूवमेंट) के उपाध्यक्ष केनेथ चावंगलियाना के मुताबिक फिलहाल, हम 27 सीटों पर आगे चल रहे हैं. हमारी मुख्य प्राथमिकता कृषि है. हमें मिजोरम को खाद्य उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है. फिर बिजली और संचार और हमारी युवा पीढ़ी के मामलों को ठीक करना है.मिजोरम में जोरम पीपुल्स मूवमेंट बहुमत की ओर
मिजोरम विधानसभा चुनाव के परिणाम सोमवार को जारी हो गए. लालदुहोमा के नेतृत्व वाली जोरम पीपुल्स मूवमेंट बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राज्य में सरकार बनाने जा रही है. जोरम पीपुल्स मूवमेंट 40 में से 27 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं मिजो नेशनल फ्रंट बड़ी हार के साथ प्रदेश की सत्ता से बेदखल हो गई है. वह 10 सीटों पर आगे है. भाजपा 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस सिर्फ 1 सीट पर सिमट गई है.मिजोरम के डिप्टी सीएम की हार
निर्वाचन आयोग के मुताबिक मिजोरम के उपमुख्यमंत्री तावंलुइया को तुइचांग में जेडपीएम के उम्मीदवार डब्ल्यू चुआनावमा से हार मिली है. मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के तावंलुइया को 6,079 मत मिले, वहीं ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के उम्मीदवार डब्ल्यू चुआनावमा को 6,988 मत मिले. चुनाव आयोग ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार सी लालहरियातुइया को 1,674 वोट मिले, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार लालहमुंसियामी को केवल 67 वोट मिले.Mizoram Chunav Results Live update : मिज़ोरम चुनाव 2023: चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार ZPM-29, MNF-7, BJP- 3 और कांग्रेस-1 सीट से आगे चल रही है।
Mizoram Election Results 2023 LIVE: 29 सीटों पर आगे चल रही ZPM
अब तक के रुझानों में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) 29 सीटों पर आगे चल रही है.Mizoram Election Results 2023 Live: तुइचांग सीट से मिली जीत
तुइचांग विधानसभा सीट से जोरम पीपुल्स मूवमेंट के प्रत्याशी डब्लू चुआनवामा ने 909 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.Mizoram Chunav Results Live update : आइजोल पश्चिम-II सीट से लालनघिंगलोवा हमार जीते
आइजोल पश्चिम-II विधानसभा सीट से लालनघिंगलोवा हमार ने 4819 वोटों के अंतर से जीत हासिल कीMizoram Election Results 2023 LIVE: कांग्रेस-2 सीट से आगे
मिज़ोरम चुनाव 2023: चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार ZPM-26, MNF-9, BJP- 3 और कांग्रेस-2 सीट से आगे चल रही है।Mizoram Chunav Results Live: सरकार बनाने पर भरोसा जताया.
रविवार को जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के मुख्यमंत्री पद के चेहरे और सेरछिप निर्वाचन क्षेत्र के पार्टी उम्मीदवार लालडुहोमा (Lalduhoma) ने राज्य में सरकार बनाने पर भरोसा जताया.Mizoram Chunav 2023 Results Live : मिजोरम विधानसभा चुनाव के आंकड़े?
साल 2018 के मिजोरम विधानसभा चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने जीत हासिल की थी.Mizoram Election Results 2023 Live: कांग्रेस-1 सीट से आगे
मिज़ोरम चुनाव 2023: चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार ZPM-24, MNF-10, BJP- 3 और कांग्रेस-1 सीट से आगे चल रही है।Mizoram Election Results 2023 Live: कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला
मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर मिजो नेशनल फ्रंट, जोरम पीपुल्स मूवमेंट, कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है।Mizoram Election Results 2023 Live:आइज़ोल: उपायुक्त नाज़ुक कुमार ने कहा, "हमने सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट के साथ मतगणना की शुरुआत की। हमने ईवीएम के पहले दौर से शुरुआत की है... सब कुछ शांतिपूर्ण हो रहा है। हमारे पास 12 मतगणना हॉल हैं... हम किसी भी विजय जुलूस और होने वाले किसी भी जश्न के लिए तैयार हैं ...यहां पर सीएपीएफ और राज्य पुलिस तैनात हैं..
Mizoram Election Results: सात नवंबर को हुआ था मतदान
मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान सात नवंबर को हुआ था और राज्य के 8.57 लाख मतदाताओं में से 80 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.Mizoram Election Results 2023 Live: कांग्रेस-1 सीट से आगे
मिज़ोरम चुनाव 2023: चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार MNF-7, ZPM-6, BJP- 1 और कांग्रेस-1 सीट से आगे चल रही है.
Mizoram Election Results 2023 Live: मिज़ोरम चुनाव 2023: चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार ZPM-16, MNF-8, BJP- 2 और कांग्रेस-1 सीट से आगे चल रही है।
Mizoram Election Results: 174 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए 18 महिलाएं सहित कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं.Mizoram Election Results 2023 Live: अधिकतर निर्वाचन क्षेत्रों में पांच राउंड की होगी गिनती
मिजोरम के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच लियानजेला ने बताया कि सभी 13 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई.Mizoram Chunav 2023 Results Live: मिजोरम में वोटों की हो रही है गिनती
मिजो नेशनल फ्रंट 7 व जोरम पीपुल्स मूवमेंट का 5 सीटों पर बढ़त. कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है.Mizoram Chunav 2023 Results Live: मिजोरम में वोटों की हो रही है गिनती
वहीं कांग्रेस तीसरे स्थान पर पिछड़ गई है. भाजपा का अब तक खाता नहीं खुल पाया है. 40 में से अब तक 34 सीटों के रुझान आ गए हैं, इनमें जेडपीएम 21 सीटों, एमएनएफ 8 और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है.Mizoram Chunav 2023 Results Live: मिजोरम में वोटों की हो रही है गिनती
मिजोरम के रुझानों में जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है और सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट से काफी आगे निकल गई है.Mizoram Chunav 2023 Results Live: मिजोरम में वोटों की हो रही है गिनती
मिजोरम की 40 में से 20 सीटों के रुझान सामने आए हैं. मिजो नेशनल फ्रंट 9 सीटों पर आगे है, जेडपीएम 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस ने भी 4 सीटों पर बढ़त हासिल की हुई है.Mizoram Chunav 2023 Result Live: जोरमथंगा की वापसी या जीतेगी ZPM?
- Mizoram Chunav 2023 Results Live: मिजोरम में वोटों की गिनती शुरूमिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद आज 8 बजे मतगणना शुरू हो गई है. 13 मतगणना केंद्रों पर वोट गिने जा रहे हैं.
- Mizoram Chunav 2023 Results Live: मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती
- Mizoram Chunav 2023 Results Live: मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होने वाली है. आइजोल में मतगणना केंद्रों पर बैलेट पेपर पहुंचना शुरू हो गए हैं.
- Mizoram Chunav 2023 Results Live: मतगणना केंद्र पर चल रहीं तैयारियांविधानसभा चुनाव वाले पांचवें राज्य मिजोरम में मतगणना सोमवार को होगी. यहां के सभी 11 जिलों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
- Mizoram Chunav 2023 Results Live: मतगणना केंद्र पर चल रहीं तैयारियांमिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी.
- Mizoram Chunav 2023 Results Live: जबरदस्त लहरलालदुहोमा (74) के नेतृत्व वाली ZPM (जोरम पीपुल्स मूवमेंट) के पक्ष में जबरदस्त लहर है.
- Mizoram Chunav 2023 Results Live: कितने प्रत्याशी उतारेसभी 40 सीटों पर एमएनएफ, जेडपीएम और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं. भाजपा ने 23 और आम आदमी पार्टी के चार प्रत्याशी उतारे. 27 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में उतरे हैं.
- Mizoram Chunav 2023 Results Live: बहुमत का आंकड़ा 21मिजोरम में विधानसभा की कुल 40 सीट है. सामान्य वर्ग के लिए एक और एसटी (अनुसूचित जनजाति) के लिए 39 सीटें आरक्षित हैं. राज्य में किसी भी दल को सत्ता पाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 21 को छूना होगा.
Mizoram Chunav 2023 Results Live: लालदुहोमा का दावा
पूर्व आईपीएस लालदुहोमा अपने दम पर मिजोरम में सरकार बनाने की बात कर रहे हैं.