Ayodhya Deepotsav Live Update: अयोध्या में आज बनेगा नया रिकॉर्ड, जलाए जाएंगे 24 लाख से अधिक दीये
अयोध्या में दीपोत्सव 2023 को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. दीपोत्सव के सातवें संस्करण का शुभारंभ आज यानी शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों होगा.
Deepotsav Ram mandir Live Update: अयोध्या में दीपोत्सव 2023 को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. दीपोत्सव के सातवें संस्करण का शुभारंभ आज यानी शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों होगा.
नवीनतम अद्यतन
अयोध्या में 22 लाख दीप जलाकर बनाया गया नया रिकॉर्ड
अयोध्या: अयोध्या में 22 लाख 23 हजार दीपक जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया.
मथुरा में तेल चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
मथुरा : रिफाइनरी से वाल्व लगाकर तेल चोरी करने के मामले में पुलिस ने 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 18 लाख 77 हजार 500 नगद और 10 हजार कच्चा तेल भरा टैंकर बरामद किया है.
गोंडा जिला अस्पताल में तीमारदार और वार्ड ब्वॉय के बीच मारपीट
गोंडा: जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में वार्ड ब्वॉय और तीमारदारों के बीच जमकर मारपीट हो गई. अस्पताल में मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कौशांबी में शौच करने गई छात्रा से छेड़छाड़, विरोध पर मारपीट
कौशांबी : कौशांबी में शौच करने गई 7वीं की छात्रा से दबंगों ने छेड़छाड़ की है. विरोध करने पर छात्रा की दबंगों ने पिटाई भी कर दी. बेटी को पिटता देख जब पिता और भाई बचाने पहुंचे तो दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट की.
Dehradun: सूत्रों के हवाले से खबर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का उत्तरकाशी द्वारा रद्द
उत्तराखंड में UCC लागू होने पर महत्वपूर्ण अपडेट सरकार ने लागू करने की तैयारी
उत्तराखंड में UCC लागू करने की सरकार ने तैयारी कर ली है. विशेषज्ञ समिति का ड्राफ्ट जल्द विधानसभा में रखा जाएगा जल्द विधानसभा सत्र बुला सकती है. धामी सरकार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ड्राफ्ट में लिव इन रिलेशनशिप के पंजीकरण का प्रावधान होगा. पूरा ड्राफ्ट महिला केंद्रित होगा बहू विवाह प्रथा पर पूरी तरह से रोक लगेगी. 27 मई 2022 को गठित हुई थी समिति कई बार कार्यकाल बढ़ाया गया. एक्सपर्ट कमेटी 20 जून को ही पूरा कर चुकी थी अपना काम उसके बाद कुछ और बिंदुओं पर किया गया.
Dehradun News: प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम
देहरादून-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान उत्तराखंड खंडवासी दिवाली के दीए को भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा तक जलाकर रखें. देवभूमि से सांस्कृतिक पुनर्जागरण का जाना चाहिए संदेश. 22 जनवरी को होना है प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम. उत्तराखंड में भी देखा जा रहा है उल्लास सैकड़ों वर्ष के लंबे इंतजार के बाद भगवान श्री राम होंगे विराजमान.- Noida News: 16 आरोपियों के ऊपर गैंगस्टर एक्टमहादेव ऑनलाइन गेमिंग एप्प मामले में नोएडा पुलिस ने 16 आरोपियों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट लगाया, फरवरी महीने में नोएडा पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करोड़ो रूपये बरामद किए थे। अब पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट मे एक नई एफआईआर दर्ज की है। गैंग का सरगना दुबई में बैठकर महादेव गेमिंग एप चला रहा है.
Prayagraj News: कानपुर नगर के बिल्डर को बड़ा झटका
प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से कानपुर नगर के बिल्डर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने बिल्डर की अग्रिम जमानत याचिका की खारिज, जानकारी छिपाकर दाखिल अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट ने की खारिज, हाईकोर्ट ने कहा दागी हाथों से कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाला राहत का हकदारनहीं, बिल्डर मोहम्मद रिजवान पर कानपुर नगर के सीसामऊ में दर्जहै मुकदमा, फ्लैट और मकान के नाम पर लाखोंरुपए की धोखाधड़ी का है आरोप, याची ने मामले में हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की लगाई थी गुहार, हाईकोर्ट ने याची बिल्डर को राहत देने से कियाइंकार।- Prayagraj News:लखनऊ में मिली माफिया अतीक की बेनामी संपत्तिप्रयागराज-राजधानी लखनऊ में मिली माफिया अतीक की बेनामी संपत्ति, सिंचाई विभाग के ठेकेदार के नाम पर ली गई बेनामी संपत्ति, पुलिस गैंगेस्टर के तहत माफिया की बेनामी संपत्ति को करेगी कुर्क, कुर्क होने वाली संपत्ति की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है, उमेश पाल हत्याकांड के पहले कुर्क होने वाले इस फ्लैट पर माफिया के बेटे और करीबी रहते थे, साल 2012 में माफिया अतीक ने अपने रसूख के बल पर इसको बेहद कम दाम में खरीदा था।
- भव्य दीपोत्सव के लिए अयोध्या हुई पूरी तरह तैयारअयोध्या -दोपहर 2 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ पहुचेंगे अयोध्या. 50 से ज्यादा देशों के उच्चायुक्त, राजदूत होंगे शामिल. डिप्टी सीएम केशव मौर्य व ब्रजेश पाठक होंगे शामिल. साकेत महाविद्यालय से सुबह 9 बजे निकलेगी झांकियां. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह झांकी को दिखाएंगे हरी झंडी. दोपहर 2.30 बजे झांकी राम कथा पार्क पहुंचेगी. सीएम योगी राम कथा पार्क पर झांकी को देखेंगे. 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से भगवान श्री राम अयोध्या पहुंचेंगे. राज्यपाल, सीएम व राजदूत करेंगे श्री राम का राज्याभिषेक. शाम 6.30 बजे मुख्यमंत्री योगी करेंगे सरयू आरती. 7.30 बजे राम की पैड़ी पर CM करेंगे दीपोत्सव का शुभारंभ. सीएम योगी व अतिथिगढ़ चार देशों की रामलीला को देखेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में ही करेंगे रात्रिविश्राम...
- Aligarh News: खेरेश्वर धाम पर दीप उत्सवअलीगढ़ में आज खेरेश्वर धाम पर होगा दीप उत्सव, नगर निगम द्वारा अलीगढ़ के नाम परिवर्तन के प्रस्ताव पास होने की खुशी में होगा दीपोत्सव. 1100 दीपक जलाकर हिंदूवादी मनाएंगे खुशी. सैकड़ों की तादात में होंगे हिंदूवादी मौजूद, जल्द लगेगी शासन से प्रस्ताव पर मोहर. अलीगढ़ का नाम होगा हरिगढ़.
Lucknow News: दीवाली को लेकर अस्पतालों में अलर्ट
लखनऊ- दीवाली को लेकर अस्पतालों में अलर्ट जारी, बर्न वार्ड में इलाज के लिए बेड हुए रिजर्व, इलाज करने को डॉक्टरों की ड्यूटी भी तय, दिवाली को लेकर सरकारी अस्पताल अलर्ट मोड पर, बलरामपुर अस्पताल की बर्न यूनिट में 12 बेड हैं, सिविल अस्पताल की बर्न यूनिट में करीब 40 बेड, केजीएमयू की बर्न यूनिट में 35 बेड हैं रिजर्व.लखनऊ -महोत्सव एक बार फिर स्थगित
लखनऊ महोत्सव एक बार फिर स्थगित हो गया है. वर्ष 2018 के बाद से आज तक अफ़सर लखनऊ महोत्सव नहीं करा पाये महोत्सव, जबकि दूसरे जिलों में अफ़सर अपना महोत्सव कराने में कामयाब हो रहे है !!
UP AQI Update: पहाड़ों पर बर्फबारी व दिल्ली-एनसीआर और पास की जगहों पर हुई बारिश के कारण शुक्रवार को मौसम तो बदला ही इसके साथ साथ एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी अच्छी गिरावट दर्ज की गई, शुक्रवार को AQI 150 से नीचे जा पहुंची. दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जिलों में नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Ghaziabad) व ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) जैसे अति प्रदूषित जिलों में एक्यूआई (AQI) लेवल काफी समय से बढ़ता ही जा रहा है था लेकिन शुक्रवार को हुई बारिश के कारण काफी दिनों के बाद मॉडरेट श्रेणी में इसे दर्ज किया गया.
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल रहा है लिहाजा बदलते मौसम को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कुमाऊं के सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने उच्च हिमालय क्षेत्रों के आसपास जेसीबी तैनात करने को कहा है जिससे बर्फबारी के दौरान रोड कनेक्टिविटी को एकदम सुचारु कर दिया जाए. क्योंकि उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी के बाद कनेक्टिविटी बिल्कुल ठप हो जाती है, इसके अलावा कमिशनर ने सभी जिला अधिकारियों को अवगत कराया है कि बिजली के पोल के आसपास जितने भी पेड है उनकी लॉपिग करा दी जाए जिससे बर्फबारी के अतिरिक्त भार से टहनियां टूट कर विद्युत आपूर्ति को प्रभावित न कर सकें, क्योंकि भारी बर्फबारी के द्वारा अक्सर देखा जाता है की बर्फ के भार से कई पेड़ या उनकी टहनियां बिजली के तारों पर गिर जाती है और बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है, इसके अलावा SDRF के फंड से कुछ आधुनिक उपकरण खरीदने के निर्देश भी कुमाऊं कमिश्नर ने दिए हैं जिससे बर्फबारी के दौरान बर्फ को हटाया जा सके और सभी प्रकार की सुविधा जल्द से जल्द सुचारू की जा सके, इसके अलावा पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की आशंका को देखते हुए मेडिकल फैसिलिटी बढ़ाने को कहा गया है.
अयोध्या: अयोध्या में आज दीपोत्सव है और उससे पहले झांकियां निकलने वाली हैं. झांकियों की भव्यता सबको मोहने वाली हैं. कलाकारों का उत्साह देखने लायक है. आपको बता दें कि आज की झांकियों में पूरे यूपी के साथ देश के कई भागों की सांस्कृतिक परंपरा की झलक दिखेगी.
आगरा: आगरा के जगनेर में ब्रम्हकुमारी आश्रम में दो सगी बहनों ने की आत्महत्या, आत्महत्या से पहले आश्रम के व्हाट्सएप पर भेजे सुसाइड नोट, आत्महत्या के लिए चार कर्मचारियों को ठहराया जिम्मेदार, दोनो बहिनों के शव पंखे के हुक से लटके मिले , कहा हमारी मौत के बाद सेंटर गरीब बच्चो को पढ़ाई के लिए जाय, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी दोनो बहिनों ने 8 साल पहले ब्रह्मकुमारी में ली थी दीक्षा पुलिस ने सुसाइड नोट और शव को लिए कब्जे में आगरा थाना जगनेर क्षेत्र की घटना.
Uttarkashi: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जनपद के यमुना घाटी के डामटा दौरे पर. मुख्यमंत्री आज दिन 1:15 पर डामटा पहुंचेंगे. डामटा में यमुना घाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समिति द्वारा आयोजित 21 वें राज्य स्तरीय मेले में करेंगे प्रतिभाग।। कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद 2:00 बजे देहरादून के लिए करेंगे प्रस्थान.
लखनऊ: दिवाली को लेकर सभी सरकारी अस्पतालों में अलर्ट बर्न के मामलों में इलाज के लिए बेड रिजर्व किए गए डॉक्टरो की ड्यूटी भी हुई तय बलरामपुर अस्पताल में बर्न यूनिट में 12 बेड, सिविल अस्पताल में करीब 40 बेड हैं जनरल सर्जन, चेस्ट रोग विशेषज्ञ, ईएनटी, त्वचा, समेत दूसरे विभाग की विशेषताओं की भी तय हुई ड्यूटी.
दीपावली पर्व के क्रम में दिनांक 10.112023 से 14 नवंबर 2023 को उत्तर प्रदेश के समस्त बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अवकाश रहेगा.
Deepotsav Ram mandir Live Update: दीपोत्सव के लिए लगभग 25 हजार स्वयंसेवक जुटे हैं. आज यानी शनिवार की शाम को ये स्वयंसेवक एक साथ दीये जलाएंगे. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम की ओर से इन दीयों की गिनती ड्रोन कैमरे से करेगी और रिकॉर्ड बनाने की घोषणा करेगी.
Deepotsav Ram mandir Live Update: दीपोत्सव 2023 का शुभारम्भ आज शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होने वाला है. इस साल दीपोत्सव का सातवां संस्करण होने वाला है जिसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. राम की पैड़ी के 51 घाटों पर 24 लाख से ज्यादा दीये सजाए गए हैं. शनिवार को 21 लाख से ज्यादा दीयों को एक साथ जलाने का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस विश्व कीर्तिमान को दर्ज किया जाएगा.