UP Budget 2024 Live: यूपी के महाबजट में किसानों-महिलाओं और मंदिरों पर बरसा धन, BJP कोर कमेटी की बैठक

UP Budget 2024 Live News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को 7.36 लाख करोड़ का महाबजट पेश किया गया. यह योगी आदित्याथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह तीसरा आम बजट है. बजट में धार्मिक स्थलों के मार्गों के लिए 1750 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. किसानों और उनसे जुड़ी योजनाओं के लिए 63 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान है. उज्जवला योजना में महिलाओं को साल में दो फ्री गैस सिलेंडर के लिए 2200 करोड़ रुपये रखे गए हैं. जेवर एयरपोर्ट और अयोध्या एयरपोर्ट के लिए भी क्रमश: 1150 करोड़ और 150 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

UP Assembly Budget Session 2024 Updates News Live: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 7.36 लाख करोड़ का महाबजट पेश किया, जो पिछली बार से 6 फीसदी से ज्यादा है. बजट में महिलाओं, किसानों और मंदिरों पर खासा ध्यान दिया गया है. विपक्ष की आलोचनाओं के बीच आवारा पशुओं की रोकथाम और रखरखाव के लिए 400 करोड़ की व्यवस्था की गई है. कृषि क्षेत्र के लिए सबसे ज्यादा 63 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. प्रदेश भर में धार्मिक कॉरिडोर तैयार करने के लिए 1750 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. 60 साल से अधिक उम्र के किसानों के लिए तीन हजार रुपये की मासिक पेंशन की व्यवस्था भी की गई है. उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को साल में दो मुफ्त गैस सिलेंडर के लिए 2200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. जेवर एयरपोर्ट के लिए 1150 करोड़ रुपये, आगरा और कानपुर मेट्रो के लिए करीब 400-400 करोड़ रुपये दिए गए हैं. बुंदेलखंड औद्योगिक विकास गलियारे के लिए भी बजटीय आवंटन किया गया है. 


योगी सरकार में इस बार वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आठवां बजट पेश किया. योगी सरकार में पहले भी सुरेश खन्ना बजट पेश करते आए हैं. साल 2023 का बजट पेपरलेस था. 2024 का बजट पेपरलेस था. उत्तर प्रदेश में 4 बार बजट मायावती भी पेश कर चुकी हैं. समाजवादी पार्टी के नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 5 बार यूपी का बजट पेश किया है. पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी 11 बार बजट पेश किया. अब तक वो रिकॉर्ड कायम है. नारायण दत्त तिवारी के बाद बजट सबसे ज्यादा बार पेश करने का रिकॉर्ड यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री नेता जी मुलायम सिंह यादव के नाम दर्ज है जो कि 9 बार है. 

नवीनतम अद्यतन

  • PM Modi Speech Live: चुनाव लड़ने का हौसला खो चुके कई विपक्षी नेता

    PM Modi Speech Live: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं विशेष रूप से विपक्ष ने जो संकल्प लिया है, उसकी सराहना करता हूं. उनके भाषण के एक-एक बात से मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है कि इन्होंने लंबे अरसे तक वहां रहने का संकल्प ले लिया है. आप कई दशक तक जैसे यहां (सत्ता में)  बैठे थे, वैसे ही कई दशक वहां (विपक्ष) बैठने का आपका संकल्प ले लिया है. जनता-जनार्दन तो ईश्वर का रूप होती है. 

  • PM Modi reply to Motion of Thanks in Lok Sabha: पीएम ने समझाई परिवारवाद की परिभाषा

    पीएम मोदी ने लोकसभा में बोलते हुए परिवारवाद की परिभाषा भी समझाई. उन्होंने बताया कि परिवारवाद का मतलब यह नहीं है कि एक ही परिवार के कई लोग राजनीति में आएं. बल्कि अगर एक ही परिवार पार्टी चलाए, उस पर कब्जा जमाए रहे और सारे फैसले ले, वो परिवारवाद है.

  • PM Modi reply to Motion of Thanks in Lok Sabha: पीएम मोदी ने विपक्ष पर करारा हमला बोला

    पीएम मोदी ने संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष लंबे समय तक विपक्ष में ही रहेगा. जैसे उनके काम है, उससे लग रहा है कि इनमें से ज्यादातर विरोधी सांसद दर्शक दीर्घा में नजर आएंगे. 

  • Chitrakoot: चित्रकूट के डिफेंस क्वारिडोर में जमीन अधिग्रहण का विरोध तेज

    चित्रकूट के डिफेंस क्वारिडोर में जमीन अधिग्रहण मामला गरमा गया है. आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने जमीन अधिग्रहण का विरोध किया है. कलेक्टरेट कार्यालय में सैकड़ों किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. भू अधिग्रहण का विरोध कर अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन. पथरामानी, नोनार, प्रसिद्धपुर, जमहिल, महराजपुर और बकटा बुजुर्ग के ग्रामीण प्रदर्शन में शामिल हुए. 

  • Uttarakhand News: उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का इस्तीफा
    उत्तराखंड की राजधानी देहरादून कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बाद नाराज नेता प्रतिपक्ष कार्यमंत्रणा समिति से इस्तीफा दे दिया. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने इस्तीफा दिया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह ने भी कार्यमंत्रणा समिति से त्यागपत्र दे दिया. यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है. विधानसभा सत्र में प्रश्न काल नहीं करने पर दोनों नेता नाराज हुए.

  • UP Budget 2024 Live: अखिलेश यादव ने साधा निशाना
    अखिलेश यादव ने यूपी बजट पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सिर्फ नाम का बजट है. इसमें किसानों, महिलाओं या अन्य वर्गों के लिए कुछ भी नया नहीं है. यह सिर्फ छलावा करने वाला बजट है. योगी सरकार सिर्फ ऊंचे आंकड़ों के साथ बजट पेश करती है.

  • बजट में सरकार ने ये नहीं बताया कि कितना निवेश आया अब तक : अखिलेश 

    सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार के बजट का 90 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ 10 प्रतिशत सम्पन्न लोगों के लिए है और 90 प्रतिशत लोगों के लिए सिर्फ 10 प्रतिशत दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं को नौकरियां देने के लिए कुछ नहीं किया है. बजट में रोजगार देने की बात कही गई है. कहा गया है कि प्रदेश में 40 करोड़ का निवेश आएगा और इससे एक करोड़ से ज्यादा रोजगार पैदा होगा. सरकार ने ये नहीं बताया कि अब तक कितना निवेश आया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग करप्शन बढ़ा है. ईज ऑफ डूइंग क्राइम हुआ है और ईज ऑफ डूइंग चीटिंग बढ़ी है. 

  • प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट : योगी 

    यूपी सरकार ने साल 2024-25 के लिए 7 लाख 36 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश कर दिया है. प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये बजट आस्था, अंत्योदय व विकास के लिए है. उन्होंने कहा कि यह बजट समग्र विकास की अवधारणा के साथ प्रभु श्रीराम को समर्पित है. 

  • प्रदेश में बेरोजगारी को नियंत्रित किया : योगी 

    मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमने प्रदेश में बेरोजगारी को नियंत्रित किया है जो कि अब 2.4 फीसदी के आसपास है. कानून व्यवस्था सुदृढ़ होने से निवेश का माहौल बना है. इससे कि आने वाले समय में भी लाखों रोजगार पैदा होंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिससे एक करोड़ से अधिक रोजगार पैदा होंगे. हमने गरीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया है. 

     

  • सरकार को 7 साल का हिसाब देना चाहिए : अखिलेश 

    UP Budget 2024 : योगी सरकार के बजट पर सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि बजट में कुछ नहीं है. सरकार को 7 सालों का हिसाब देना चाहिए. यूपी में युवाओं को रोजगार नहीं मिला, किसान आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. 

  • UP Budget 2024 Live: यूपी  का बजट पेश किया गया
    यूपी सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया गया. जिलों में कोर्ट स्थापना के लिए 300 करोड़, जिलों में कोर्ट स्थापना के लिए 300 करोड़, अधिवक्ता कल्याण निधि 200 से 500 करोड़ की. कन्या सुमंगला के लिए 700 करोड़.

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि- आज पेश हुआ बजट हमारी सरकार का आठवा बजट था. हर बजट किसी न किसी थीम पर आधारित था. पहला बजट किसानो को समर्पित था.

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि- ये बजट भी आज का , प्रभु श्रीराम को समर्पित करते हुए लोकमंगल को समर्पित किया है.

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि- आस्था अंत्योदय और अर्थव्यवस्था को समर्पित यह बजट पिछली वर्ष की तुलना मे यह बजट अबतक सबसे बड़ा है.

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि- यह बजट प्रधानमंत्री जी के विजन को समर्पित है,यह बजट डबल इंजन की सरकार की प्रतिबद्धता को दिखता है.

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि- इंफ्रास्ट्रक्चर मे जब पैसा खर्च होगा तो रोजगार के अवसर पैदा करेगा साथ ही अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगा.

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि- आज उत्तरप्रदेश के बजट के दायरे को बढ़ाया गया. 2016,17 तुलना मे जीडीपी बढ़ी है

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि- मुख्यमंत्री खेल सुरक्षा योजना प्रस्तावित. यह बजट पिंक बजट है. योगी सरकार 2.0 का तीसरा बजट.

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि- नए लिंक एक्सप्रेसवे बनेगा, सभी एक्सप्रेस वे आपस में जुड़ेंगे. छत में धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने पर फोकस, कानपुर झांसी के बीच नए औद्योगिक शहर. 

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि- 40 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव, यूपी में लॉ एंड ऑर्डर मजबूत, मातृशक्ति के लिए कई योजनाएं हैं, मातृशक्ति के लिए महिला केंद्रित यही नए अप की नई तस्वीर है.

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि- यूपी में 6 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि- यूपी में विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि- कानपुर झांसी के बीच नए औद्योगिक शहर

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि- बजट प्रधानमंत्री की  काशी में NIFT का स्थापना होगा.

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि- बजट में धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने पर जोर. 

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि- किसानों के लिए मुख्यमंत्री खेत योजना प्रस्तावित की है.

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि- बजट में गरीब कल्याण पर फोकस किया.

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि- 75 जिलों में साइबर थाना, मुफ्त चिकित्सा पढ़ाई के लिए 125 करोड़. 

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि- बजट के शुरु मध्य और अंत मे श्रीराम है,श्रीराम लोकमंगल के पर्याय है, लोकमंगल को समर्पित यह दस्तावेज है.

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि- आज पेश हुआ बजट हमारी सरकार का आठवा बजट था. हर बजट किसी न किसी थीम पर आधारित था.

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि- 24 हजार करोड़ की नई योजनाएं.

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि-  पूंजी खर्च से रोजगार बढ़ेंगे. रिफॉर्म किए. प्रदेश में हमने पिछले 7 वर्ष में बेरोजगारी की दर को कम करने में सफलता पाई है.

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि-  उत्तर प्रदेश रेवेन्यू सरप्लस प्रदेश बना है.

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि-  प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करने में सरकार ने सफलता प्राप्त की. हमने कर चोरी को रोका है. 

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि-  समग्र विकास की आवधारणा पर काम करना है. 

     

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि- यह बजट डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता को प्रकट करता है. 

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि- अब तक का प्रदेश का सबसे बड़ा बजट है. बजट ने 7 लाख की सीमा को पार किया है.

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि- वित्त मंत्री और उनकी टीम से हृदय से बधाई.

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि- वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित करते हुए लोक मंगल की भावनाओं को समर्पित बजट है.

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि- प्रदेश के लोक मंगल के लिए बजट को प्रस्तुत किया है.

  • UP Budget 2024 Live: बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    यूपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश हुआ, अब सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, बजट की खूबियां बताई है.

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश हुआ
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया, उन्होंने कहा- सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग-हमारी सरकार द्वारा 31 सिंचाई परियोजनायें पूर्ण की गयी जिससे 22 लाख 75 हजार हेक्टेयर से अधिक सिंचन क्षमता सृजित हुई जिसका लाभ 46 लाख 69 हजार कृषकों को प्राप्त हुआ.

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश हुआ
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया, उन्होंने कहा- वर्तमान सरकार द्वारा वर्ष 2017 से 29 जनवरी, 2024 तक लगभग 48 लाख गन्ना किसानों को 2 लाख 33 हजार 793 करोड़ रूपये से अधिक का रिकार्ड गन्ना मूल्य भुगतान कराया गया.

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश हुआ
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया, उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत 2022-2023 के लगभग 10 लाख बीमित कृषकों को माह अक्टूबर, 2023 तक 831 करोड़ रूपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया.

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश हुआ
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया, उन्होंने कहा- वर्ष 2023-2024 में माह अक्टूबर, 2023 तक लगभग 37 लाख किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण कराया गया.

  • UP Budget 2024 Live: किसानों को रिझाने की कोशिश
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया, उन्होंने कहा- वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन को बताया कि डार्क जोन में नये निजी नलकूप कनेक्शन देने पर लगे प्रतिबन्ध को हटा लिया गया है जिससे लगभग एक लाख किसानों को सीधा फायदा हुआ.

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश हुआ
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया, उन्होंने कहा- धर्मार्थ मार्गों के विकास हेतु 1750 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. राज्य सड़क निधि से सड़कों के अनुरक्षण हेतु 3000 करोड़ रूपये तथा निर्माण हेतु 2500 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश हुआ
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया, उन्होंने कहा- यूपी बजट भाग-  राज्य राजमार्गों के चैड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण कार्यों हेतु 2881 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया गया
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया, उन्होंने कहा-  निर्माण कामगार मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना तथा निर्माण कामगार अन्त्येष्टि सहायता योजना को एकीकृत करते हुये नयी योजना ‘‘निर्माण कामगार मृत्यु व दिव्यांगता सहायता योजना’’ कर दिया गया है। समस्त योजनाओं में माह नवम्बर, 2023 तक 40,183 कामगारों को लाभान्वित किया गया तथा 433 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय की गई।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया, उन्होंने कहा- वर्ष 2022-2023 से मल्टी सेक्टोरल डेवलमेन्ट कार्यक्रम प्रदेश के सभी जनपदों में लागू है। कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के सृजन पर अधिकाधिक बल दिया जा रहा है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया, उन्होंने कहा- पायलट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत न्यायालय परिसर के निर्माण हेतु 700 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। 

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- अयोध्या में अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य के दृष्टिगत पर्यटकांे एवं श्रद्धालुओं की संख्या में सम्भावित वृद्धि के दृष्टिगत 03 पहुंच मार्गों का चैड़ीकरण/सौन्दर्यीकरण का कार्य एवं 6 स्थानों पर पार्किग तथा जन सुविधाओं का विकास कार्य किया जा रहा है !

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से गंगा नदी तक के मार्ग के विस्तारीकरण/सौन्दर्यीकरण के पश्चात श्रद्धालुओं की संख्या में 4 से 5 गुना वृद्धि हुई है !

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- प्रदेश के विभिन्न जनपदों में न्यायालयों की स्थापना हेतु 300 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- जनपद प्रयागराज में निर्माणाधीन राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय हेतु 100 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। 

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- उत्तर प्रदेश अधिवक्ता सामाजिक निधि योजना के सदस्य अधिवक्ता की मृत्यु हो जाने की दशा में अनुमन्य सहायता की अधिकतम सीमा को 1.50 लाख रूपये से बढ़ाकर 5 लाख रूपये कर दिया गया है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- कन्या सुमंगला योजना हेतु 700 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के मानदेय के भुगतान हेतु लगभग 971 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- पुष्टाहार कार्यक्रम हेतु लगभग 5129 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- हॉट कुक्ड मील योजना के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में 03 वर्ष से 06 वर्ष आयु के 79.37 लाख बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा-  प्रदेश में अनुपूरक पुष्टाहार से लगभग 2 करोड़ 6 लाख लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा-  प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 1,89,796 आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से 06 माह से 06 वर्ष आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के सर्वांगीण विकास की योजनाओं का संचालन कराया जा रहा है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा-  अयोध्या में सर्वांगिन विकास के लिए 100 करोड़. मुख्यमंत्र खेत सुरक्षा योजना के लिए 50 हजार. पौधाशाला प्रबंधन योजना के लिए 172 करोड़. ग्रीन इंडिया योजना के लिए 110 करोड़.

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा-  प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अन्तर्गत पुरूष एवं महिला लाभार्थियों को आच्छादित किये जाने हेतु कुल 310 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा-   भण्डारण योजना के अन्तर्गत पैक्स के गोदामों के सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत हेतु 30 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- रबी विपणन वर्ष 2023-24 हेतु भारत सरकार द्वारा गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य रू0 2125 प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया। प्रदेश में 54,684 कृषकों से 2.20 लाख मीट्रिक टन गेहूँ क्रय किया गया, जिसके सापेक्ष कृषकों के बैंक खातों में लगभग 466 करोड 35 लाख रूपये का सीधे भुगतान किया गया।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- अद्यतन लगभग 7.50 लाख कृषकों से 50.18 लाख मीट्रिक टन धान खरीद की गयी जिसके सापेक्ष कृषकों के बैंक खातों में 10,856 करोड़ रूपये का सीधे भुगतान किया गया।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य कॉमन श्रेणी हेतु 2183 रूपये प्रति कुन्तल एवं ग्रेड-ए श्रेणी हेतु 2203 रूपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया। 

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मक्का, बाजरा तथा ज्वार के लिये भी भारत सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किये गये। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करते हुये किसानों के बैंक खातों में सीधे भुगतान किया गया।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- अन्न पूर्ति योजना हेतु 17,661 करोड़ 60 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत वर्ष 2023-2024 में 56 लाख से अधिक लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलिन्डर वितरित किये गये हैं। 

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- निःशुल्क खाद्यान्न एवं उज्जवला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क एल0पी0जी0 सिलिन्डर रीफिंल उपलब्ध कराये जाने हेतु 2200 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- प्रदेश में लगभग 7,239 गोवंश आश्रय स्थल संचालित है। इन आश्रय स्थलों में शहरी तथा ग्रामीण अंचलों में कुल 14 लाख 38 हजार गोवंशीय पशु संरक्षित किये गये हैं।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पाद प्रोत्साहन नीति-2022 के अन्तर्गत प्रदेश में स्थापित होने वाले दुग्ध उद्योग की इकाईयों को प्रोत्साहन स्वीकृत किये जाने हेतु 25 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजना हेतु 74 करोड़ 21 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है जो वर्तमान वर्ष की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- दुग्ध संघों के सुदृढ़ीकरण एवं पुनर्जीवित करने की योजना हेतु 106 करोड़ 95 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- भण्डारण योजना के अन्तर्गत पैक्स के गोदामों के सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत हेतु 30 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक मार्ग प्रकाश की सुविधा हेतु अब तक लगभग 3.35 लाख सोलर स्ट्रीट लाइट संयंत्रों की स्थापना करायी जा चुकी है। 

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- प्रदेश में अब तक 328 मेगावाॅट की सोलर रूफटाॅप परियोजनाएं स्थापित की जा चुकी है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा नीति-2022 के अन्तर्गत आगामी 5 वर्षो में 22000 मेगावॉट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में वर्ष 2017 में 288 मेगावाॅट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं थी जो अब लगभग 2600 मेगावॉट है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत गरीब परिवारों को निःशुल्क और अन्य ग्रामीण परिवारों को 50 रूपये की 10 मासिक किश्तों में बिजली कनेक्शन देने की सुविधा दी गयी। इस योजना में 62.18 लाख इच्छुक घरों को विद्युत संयोजन निर्गत किए गए।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- वर्ष 2023-2024 में अप्रैल से दिसम्बर तक जनपद मुख्यालय पर 24 घन्टे, तहसील मुख्यालय पर 21ः34 घन्टे और ग्रामीण क्षेत्र में 18ः09 घन्टे विद्युत आपूर्ति की गयी।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- आज से 07 वर्ष पूर्व कोई यह कल्पना भी नहीं कर सकता था कि उत्तर प्रदेश इतनी तीव्र गति से ऐसा मुकाम हासिल कर पायेगा। यहाँ दो पंक्तियाँ प्रस्तुत है-
    पैदा नजर-नजर में एक ऐसा मुकाम कर,
    दुनिया सफर करे तेरे दामन को थाम कर।
  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- अवस्थापना और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में आज उत्तर प्रदेश एक अग्रणी प्रदेश के रूप में उभरा है। अपराध पर लगाम लगी है, अपराधियों का प्रदेश से सफाया हो चुका है। 

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- अटल इण्डस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन हेतु 400 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है जो वर्तमान वर्ष के सापेक्ष 33 प्रतिशत अधिक है। 

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ने हेतु नये लिंक एक्सप्रेस-वे निर्माण हेतु 500 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना हेतु 2057 करोड़ 76 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है जो वर्तमान वर्ष की तुलना में दो गुने से अधिक है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- किसी भी राज्य द्वारा बड़े पैमाने पर वैश्विक निवेश को आकर्षित करने का यह अपनी तरह का पहला प्रयास है। नीति के क्रियान्वयन हेतु 250 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा-  सेमी कंडक्टर, डाटा सेन्टर, स्टार्टअप एवं आईटी सेक्टर्स से संबंधित विशेष योजना के साथ ही वर्ष 2022 मंे इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहित करने के लिये नीति भी लागू की गई है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा-  बुन्देलखण्ड क्षेत्र में एक नये औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) का गठन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अनुरूप बुन्देलखण्ड क्षेत्र में औद्योगिक वाणिज्यिक और आवासीय टाउनशिप विकसित करने की योजना है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा-  निजी नलकूप उपभोक्ताओं को रियायती दरों पर विद्युत आपूर्ति हेतु 1800 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है जो वर्तमान वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है.

     

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सशक्तीकरण हेतु 1,699 एण्टी रोमियों स्क्वाॅयड का गठन कर अनवरत अभियान चलाया जा रहा है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- 03 महिला पी0ए0सी0 बटालियन जनपद लखनऊ, गोरखपुर एवं बदायूं में स्थापित हैं। जनपद बलरामपुर, जालौन, मिर्जापुर, शामली तथा बिजनौर में 05 अन्य पीएसी बटालियन स्थापित किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा-  महिलाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा हेतु सेफ सिटी परियोजना में महत्वपूर्ण स्थलों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरों की स्थापना, इण्टीगे्रशन, डार्क स्पाॅट्स का चिन्हीकरण एवं लाइट्स लगाना, हाॅट प्वाइण्ट्स को चिन्हित करने, पिंक बूथों की स्थापना तथा बस/टैक्सियों में पैनिक बटन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। 

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा-  अप्रैल, 2017 से जनवरी, 2024 तक पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर 1,55,830 भर्तियाँ तथा 1,41,866 पदोन्नतियाँ की गयी हैं।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा-  वर्ष 2007 से 2017 तक की 10 वर्ष की अवधि में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 60,970 व्यक्तियों को चिकित्सा सहायता के रूप में 638 करोड़ 26 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा-  प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वर्तमान में 2110 आयुर्वेदिक, 254 यूनानी एवं 1585 होम्योपैथी चिकित्सालयों के साथ ही 08 आयुर्वेदिक, 02 यूनानी तथा 09 होम्योपैथी कालेज एवं उनसे सम्बद्ध चिकित्सालय क्रियाशील हैं।

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा-  आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश में 1600 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर स्थापित किया जाना लक्षित है तथा 1035 राजकीय आयुर्वेदिक होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सालयों को हेल्थ वेलनेस सेन्टर्स में परिवर्तित किया जा रहा है। 

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा-  माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में जिस प्रकार प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार हुआ है और बड़ी संख्या में आयुष्मान कार्डों का वितरण किया गया है, वह अन्य राज्यों के लिये अनुकरणीय मिसाल के रूप में हमारे समक्ष है। आम आदमी क्या सोचता है:- 
    मुक्त हूँ कर्तव्य की चिन्ताओं से, दर्द से दुःख से मुझे आराम है।
         हर किसी के वास्ते हर वस्तु है, यह हमारे ऐश्वर्य का पैगाम है।।
  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के अब तक के कार्यकाल में वर्ष 2017 से अद्यावधिक अर्थात 07 वर्ष से भी कम अवधि में 1,61,962 व्यक्तियों को चिकित्सा सहायता हेतु 2,765 करोड़ रूपये स्वीकृत किये जा चुके हैं जो अपने आप में एक कीर्तिमान है.

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- वर्ष 2007 से 2017 तक की 10 वर्ष की अवधि में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 60,970 व्यक्तियों को चिकित्सा सहायता के रूप में 638 करोड़ 26 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई.

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत 4 करोड़ 86 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित किये गये है। लाभार्थी परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा सूचीबद्ध राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों के माध्यम से प्रदान की जा रही है.

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- सरकारी क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों में पी0जी0 सीटों की संख्या 741 से बढ़कर 1543 तथा निजी क्षेत्र के संस्थानों में सीटों की संख्या 480 से बढ़कर 1775 हो गयी है. इस प्रकार पीजी की कुल 3318 सीटें उपलब्ध हो गयी है.

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- सरकारी क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों में एम0बी0बी0एस0 की सीटों की संख्या 1840 से बढ़कर कर 3828 हो गयी है तथा निजी क्षेत्र के संस्थानों में सीटों की संख्या 2550 से बढ़कर 5250 हो गयी है. इस प्रकार कुल 9078 सीटें उपलब्ध हो गयी हैं.

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- प्रदेश के सभी 75 जनपदों में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- वर्ष 2017 की तुलना में वर्ष 2023 में ए0ई0एस0 (एक्यूट इन्सिफेलाइटिस सिन्ड्रोम) रोगियों की संख्या में 76 प्रतिशत तथा मृत्यु दर में 98 प्रतिशत की कमी एवं जे0ई0 (जापानी इन्सिफेलाइटिस) के रोगियों की संख्या में 85 प्रतिशत तथा मृत्यु में 96 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है.

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- राज्य सरकार के प्रयासों से मातृ मुत्यु दर वर्ष 2014 में 285 प्रति लाख से कम होकर वर्ष 2022 में 167 प्रति लाख तथा शिशु मृत्यु दर वर्ष 2014 में 48 प्रति हजार से कम होकर वर्ष, 2020 में 38 प्रति हजार हो गयी है.

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनान्तर्गत अब तक प्रदेश में 1.90 करोड़ के नामांकन साथ उत्तर प्रदेश द्वितीय स्थान पर है.

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा-  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनान्तर्गत अब तक प्रदेश में 5 करोड़ 54 लाख नामांकन के साथ उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है.

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- प्रदेश की जनता को वर्तमान में बैंकों की 19,705 शाखाओं, 2,28,544 बैंक मित्र एवं बी0सी0 सखी तथा 17,852 ए0टी0एम0 के माध्यम से बैकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- बुन्देलखण्ड क्षेत्र में एकल रबी फसल की सिंचाई हेतु सीजनल टैरिफ का लाभ एवं अस्थाई विद्युत संयोजन की सुविधा प्रदान की गयी.

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- डार्क जोन में नये निजी नलकूप कनेक्शन देने पर लगे प्रतिबन्ध को हटा लिया गया है जिससे लगभग एक लाख किसानों को सीधा फायदा हुआ.

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना के अन्तर्गत प्रदेश के लघु एवं सीमांत कृषकों को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर पुरुष एवं महिला दोनों के लिए 3000 रुपये की सुनिश्चित मासिक पेंशन प्रदान की जा रही है.

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- पेराई सत्र 2023-2024 के लिये गन्ने की अगैती प्रजाति का मूल्य 350 रूपये से बढ़ाकर 370 रूपये, सामान्य प्रजाति का 340 रूपये से बढ़ाकर 360 रूपये तथा अनुपयुक्त प्रजाति का मूल्य 335 रूपये से बढ़ाकर 355 रूपये प्रति कुन्तल हो गया है.

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- कौशल विकास योजना के तहत 12 लाख युवा प्रशिक्षित . नरेगा योजना में 75 लाख युवाओं को रोजगार. 

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- ODOP स्कीम से रोजगार बढ़ेंगा.

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- प्रदेश में संगठित अपराध का सफाया. प्रदेश में 2.4 प्रतिशत बेरोजगारी दर.

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- 2 लाख करोड़ा का निर्यात हो रहा है. यूपी में 6 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले. फार्मा कंपनियां यूपी आ रही हैं. गन्ना किसानों का विशेष ध्यान रखा गया. किसानों को 63 हजार करोड़ रुपये मिले. गन्ने का 2 लाख 33 हजार करोंड़ भुगतान किया गया. गन्न्े का मुल्य 370 तक बढ़ाया गया.

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- यूपी भारत का अग्रणी प्रदेश है. यूपी बीमारू प्रदेश की श्रेणी से बाहर. बुंदेलखंड में सिचाई की कई योजनाएं. महिला गरीबों के उत्थान के लिए योजना.

  • UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया जा रहा है
    वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने कहा- यूपी में राम राज्य है. यूपी से 2 लाख करोड़ का निर्यात. यूपी में कानून व्यवस्था मजबूत हुई. यूपी उन्नति की ओर अग्रसर है.

  • UP Budget 2024 Live: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने इस दौरान कहा राम मंदिर का जिक्र किया. उन्होंने कि यूपी भी सुख संपादा से भरपूर हो गया है. 

  • UP Budget 2024 Live: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी के वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश कर रहे हैं, उन्होंने अपना भाषण शेरो शायरी से शुरू की. 

     

  • UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने बजट पेश होने से पहले कहा- क्या महंगाई कम होगी.

  • UP Budget 2024 Live Updates: बजट पेश होने के बाद 1:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • UP Budget 2024 Live Updates: आज आने वाले बजट पर यूपी के मंत्री दानिश अंसारी ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि आज का बजट हर वर्ग के हित का बजट बताया. आपको बता दें कि इस बार के बजट से जहां सबको उम्मीद है यूपी के मंत्री बजट को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं जल्द ही बजट सबके सामने होगा और इंतेजार खत्म होगा.

  • UP Budget 2024 Live Updates: योगी सरकार में इस बार वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आठवां बजट पेश कर रहे हैं और योगी सरकार में पहले भी सुरेश खन्ना बजट पेश करते आए हैं. साल 2023 का बजट पेपरलेस था जिसके बाद इस बार भी बजट पेपरलेस रहने वाला है.

  • UP Budget 2024 Live: बजट 2024 में मुख्यमंत्री कन्या सुमगला योजना,गर्भवती माताओं का टीकाकरण,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,मह‍िलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के ल‍ि‍ए टीकाकरण केंद्र के ल‍िए बजट की व्‍यवस्‍था हो सकती है.

     

  • UP Budget 2024 Live: यूपी सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट आज पेश किया जाएगा. इस बजट में महिलाओं को साधने की कोशिश की जाएगी.यूपी सरकार के बजट में आम चुनाव 2024 की झलक दिख सकती है. 

  • UP Budget 2024 Live: उत्तर प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट आज कैबिनेट बैठक में हुआ पारित इसके अलावा कोई और प्रस्तावों पर लगी मुहर.

  • UP Budget 2024 Live: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को विधान सभा में प्रस्तुत किए जाने वाले बजट दस्तावेज पर रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में हस्ताक्षर कर उसे अंतिम रूप दिया है. इस बजट में किसानों और महिलाओं को साधने की कोशिश की जाएगी.  यूपी सरकार के बजट में आम चुनाव 2024 की झलक दिख सकती है.

  • UP Budget 2024 Live: UP Budget 2024: आज सोमवार 5 फरवरी को वर्ष 2024-25 का उत्तर प्रदेश का बजट  पेश किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना इस बजट को विधानमंडल में पेश करेंगे. एक अनुमान के मुताबिक यह बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट होने वाला है, इसका आकार लगभग 7.50 लाख करोड रुपये से अधिक का होने का अनुमान है.

     

  • UP Budget 2024 Live Updates: बजट में प्रयागराज कुंभ तैयारियों पर भी हो सकता है फोकस 
    जनवरी 2025 में होने वाले प्रयागराज में कुंभ मेले को भी सरकार ध्यान में रख कर वहां की व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए बजट में भारी राशि दे सकती है.

  • UP Budget 2024 Live Updates: बजट में क्या होगा खास
    ऐसा माना जा रहा है कि इस बजट में सोलर पॉलिसी के तहत सोलर सिटी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. युवाओं के लिए लैपटॉप और टैबलेट के लिए भी विशेष वित्तीय प्रावधान हो सकते हैं. योगी आदित्यनाथ की सरकार इस बजट में मेट्रो के विस्तार पर भी बड़ा पैसा खर्च करने वाली है. योगी सरकार इस बजट में किसानों को भी बड़े स्तर पर सौगात देने का मन बना रही है.

  • UP Budget 2024 Live Updates: बजट में क्या होगा खास
    बजट का फोकस किसान, युवा, महिलाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ अयोध्या, काशी, मथुरा और प्रयागराज जैसी धार्मिक स्थलों के विकास पर होगा.  इस बजट में तीन से चार नए इंडस्ट्रियल गलियारे बनाने के लिए वित्‍त मंत्री की तरफ से बड़ा बजट आवंटित किया जा सकता है. बजट में कुंभ की तैयारी के लिए भी योगी सरकार स्‍पेशल पैकेज दे सकती है.  ऐसा माना जा रहा है कि इस बजट में सोलर पॉलिसी के तहत सोलर सिटी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

  • UP Budget 2024 Live Updates: बजट में क्या होगा खास
    साल 2023 में 6.9 लाख करोड़ का बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया था.  इस बार का बजट 7.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होने की उम्मीद है जताई जा रही है. बजट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सौर ऊर्जा, धार्मिक पर्यटन, कृषि, उद्योग और एमएसएमई पर अधिक फोकस रह सकता है.

  • UP Budget 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्याथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा आम बजट आज विधानसभा में पेश किया जाएगा.  योगी सरकार सोमवार को 2024-25 का बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में हस्ताक्षर कर इसे अंतिम रूप दिया. इसका आकार 7.5 लाख करोड़ से ज्यादा रहने की उम्मीद है.

  • UP Budget 2024 Live Updates: वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने कहा- पीएम मोदी के संकल्‍पों पर आधारित बजट 
    बजट पेश करने से पहले प्रदेश के वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने एक पोस्‍ट में लिखा कि- ' बजट को अंतिम रूप देते हुए. वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प पर आधारित योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश को 1 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का मजबूत आधार स्तम्भ बनेगा।' 

  • UP Budget 2024 Live Updates: बजट से पहले कैबिनेट मीटिंग 
    UP Budget 2024 को सदन में पेश किए जाने से पहले CM योगी की अध्‍यक्षता में यह कैबिनेट की मीटिंग होने वाली है. इसमें बजट के मसौदे को मंजूरी दी जाएगी.

  • UP Budget 2024 Live Updates: प्रदेश को यह बजट एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सरकार की कोशिशों को मजबूत आधार देगा. बजट में मिशन-2024 को देखते हुए कुछ विशेष योजनाओं को भी महत्व दिया जा सकता है. रविवार को वित्तमंत्री ने बजट दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए अंतिम रूप दिया.

  • UP Budget 2024 Live Updates: 11 बजे बजट पेश करेंगे वित्‍त मंत्री सुरेश खन्ना 
    साल 2024-25 के लिए राज्य का बजट सोमवार यानी आज विधानमंडल में यूपी सरकार प्रस्तुत करेगी. सुबह 11 बजे वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना बजट पेश करेंगे. यह योगी-2 सरकार का तीसरा बजट है. 

  • UP Budget Live Streaming: यूपी के प्राथमिक विद्यालयों को संवारने के लिए शासन द्वारा 272 करोड़ की ग्रांट जारी की गई है. इससे स्कूलों का कायाकल्प हो सकेगा इससे विद्यालय अपनी मूलभूत जरूरत के सामग्री की खरीद व मरम्मत आदि के काम करा सकते हैं. साथ ही इस बजट से विद्यालयों को दिए गए टैबलेट के लिए सिम व प्लान भी लिया जाएगा.

  • UP Budget Live Streaming: एक अनुमान के मुताबिक यह बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट होने वाला है , इसका आकार लगभग 7.50 लाख करोड रुपए से अधिक का होने का अनुमान है.  सूत्रों की माने तो इस बजट में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई बड़ी सौगातों को धन आवंटित हो सकता है.

     

  • UP Budget Live Streaming: युवाओं के लिए लैपटॉप और टेबलेट के लिए भी विशेष वित्तीय प्रावधान हो सकते हैं. इंडिस्ट्रयल कॉरीडोर के लिए पैकेज और ओडीओपी पर भी खास फोकस रहेगा. केंद्र सरकार की योजनाओं में राज्यांश की व्यवस्था पर भी केंद्रित होगा. बजट में आर्टिफिशियल इटेंलीजेंस (एआई) के लिए भी शुरुआती 50 करोड़ रुपये का प्रावधान हो सकता है.

  • UP Budget Live Streaming: वेतन, पेंशन, ब्याज खर्च में भी कटौती होगी. वर्तमान वित्त वर्ष 52.3 फीसदी की तुलना में आगामी वित्त वर्ष में 51.3 फीसदी रहेगा। राजकोषीय घाटा जरूर 10 फीसदी बढ़ेगा। राजस्व बचत में फोकस किया गया है. जो वर्तमान के 12 फीसदी की तुलना में 12.9 फीसदी हो सकता है.

  • UP Budget Live Streaming: उधारी और अन्य दायित्व पर होने वाले खर्च में भी नियंत्रण किया जाएगा। आय का 31 फीसदी हिस्सा इस पर खर्च किया जा सकता है जो वर्तमान वित्त वर्ष की तुलना में करीब एक फीसदी कम होगा.

  • UP Budget Live Streaming: बचत पर जोर देते हुए राजस्व बचत वर्तमान वित्त वर्ष की तुलना में आगामी वित्त वर्ष में ज्यादा होगा. इसे 2.8 फीसदी से बढ़ाकर 3 फीसदी करने का अनुमान है. वहीं राजकोषीय घाटे में कमी का लक्ष्य रखा गया है। इसे 3.24 फीसदी पर लाने का जोर रहेगा.

  • UP Budget Live Streaming: प्रदेश के इस बजट में आय और खर्च का संतुलन और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा. आगामी वित्त वर्ष में राज्य का स्वयं का कर राजस्व 10.8 फीसदी रहने का अनुमान है तो करेत्तर राजस्व 0.9 फीसदी रहेगा.

  • UP Budget Live Streaming: उत्तर प्रदेश के इस बजट में तीन से चार नए औद्योगिक गलियारे बनाने के लिए वित्त मंत्री की तरफ से एक बड़ा बजट आवंटित किया जा सकता है.

  • UP Budget Live Streaming: इस बजट में आटिफिशियल इंटेलीजेंस, सोलर, धार्मिक पर्यटन, कृषि, उद्योग और एमएसएमई पर फोकस रहने की संभावना है. बजट में प्रदेश को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ाने की झलक भी मिलेगी। इस बजट में सोलर पॉलिसी के तहत सोलर सिटी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

  • UP Budget 2024 Live News: UP Budget Live Streaming: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा में प्रस्तुत होने वाले बजट का आकार 7.5 लाख करोड़ से ज्यादा रहने की उम्मीद है.

  • UP Budget Live Streaming: यूपी के पर्यटन मंत्री मे कहा- यूपी अब बीमारू प्रदेश नहीं रहा. लोग यूपी में निवेश के लिए उत्सुक हैं. 

  • UP Budget Live Streaming: यूपी के पर्यटन मंत्री मे कहा- प्रदेश में पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है. 

  • UP Budget Live Streaming: मंदिर में पूजा करने पहुंचे सुरेश खन्ना. कहां यूपी संभावनाओं का प्रदेश है. 

  • UP Budget Live Streaming: औद्योगिक गलियारों के साथ ही धार्मिक स्थलों के विकास पर भी विशेष फोकस बजट में देखने को मिल सकता है.अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों के विकास पर सरकार का विशेष फोकस दिखने वाला है तो वही कुंभ की तैयारी के लिए भी स्पेशल पैकेज सरकार इस बजट में आवंटित कर सकती है.

  • UP Budget Live Streaming: औद्योगिक गलियारों के साथ ही धार्मिक स्थलों के विकास पर भी विशेष फोकस बजट में देखने को मिल सकता है.अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों के विकास पर सरकार का विशेष फोकस दिखने वाला है तो वही कुंभ की तैयारी के लिए भी स्पेशल पैकेज सरकार इस बजट में आवंटित कर सकती है.

  • UP Budget Live Streaming: योगी आदित्यनाथ की सरकार इस बजट में मेट्रो के विस्तार पर भी बड़ा पैसा खर्च करने वाली है. जानकारी के मुताबिक इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार लखनऊ में मेट्रो के विस्तार के साथ ही गोरखपुर, प्रयागराज ,वाराणसी में मेट्रो को बनाने के लिए भी बड़ा बजट देने वाली है.

  • UP Budget Live Streaming: योगी आदित्यनाथ की सरकार इस बजट में किसानों को भी बड़े स्तर पर सौगात देने का मन बना रही है. इसमें सरकार बिजली में रियायत देने के साथ ही गन्ना भुगतान के लिए पैसे का आवंटन तो वहीं एमएसपी बढ़ाने के लिए भी बड़ा बजट आवंटित कर सकती है.

  • UP Budget Live Streaming: वित्त वर्ष 2024 का बजट यूपी विधानसभा में आज पेश होगा जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सौर ऊर्जा, धार्मिक पर्यटन, कृषि, उद्योग और एमएसएमई पर फोकस किया जा सकता है.

  • UP Budget Live Streaming: प्रदेश की योगी आदित्याथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह तीसरा आम बजट आज विधानसभा में पेश होगा जिससे पहले रविवार को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने कार्यालय कक्ष में हस्ताक्षर कर बजट को अंतिम रूप दिया.  इसका आकार 7.5 लाख करोड़ से अधिक हो सकती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link