UP By Election 2024 Live Updates: सीएम योगी आज जाएंगे महाराष्‍ट्र, मायावती और आकाश आनंद भी करेंगे चुनावी

अमितेश पांडेय Sun, 17 Nov 2024-10:42 am,

UP by-election Live Updates: सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज महाराष्‍ट्र में तीन चुनावी रैली करेंगे. झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में मृत सभी बच्‍चों के शव की पहचान कर ली गई है. डीएम का कहना है कि एक बच्‍चा मिसिंग है.

Uttar Pradesh by-election 2024 Live News: उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज महाराष्‍ट्र दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी महाराष्‍ट्र में तीन चुनावी रैली करेंगे. वह सबसे पहले कोल्हापुर जाएंगे. यहां एक चुनावी जनसभा करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे वह कराड जाएंगे. फ‍िर वहां से सीएम योगी भोसरी जाएंगे. सीएम योगी की तीनों रैली को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं, झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में मृत 7 बच्‍चों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. तीन बच्‍चों की शिनाख्‍त रविवार तक कर ली गई है. एक बच्‍चा मिसिंग है. झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि घटना के समय 49 बच्‍चे भर्ती थे.   


उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

नवीनतम अद्यतन

  • Up By Election: मुस्लिम समाज के लोग बिरयानी में तेजपत्ते की तरह

    उपचुनाव के बीच ब्रजेश पाठक का बयान नए घमासान को जन्म दे रहा है. उनका कहना है कि मुस्लिम समाज के लोग बिरयानी में तेजपत्ते की तरह हैं, जिनका कोई महत्व नहीं. इस बयान ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीव्र विवाद पैदा कर दिया है.

  • Up Live Update: झांसी हादसे के बाद लखनऊ में अलर्ट, अस्पतालों को नोटिस जारी

    झांसी: अस्पताल हादसे के बाद लखनऊ में 80 अस्पतालों को फायर विभाग ने गाइडलाइंस के उल्लंघन पर नोटिस जारी किया. प्रशासन ने अस्पतालों को सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

  • UP By Election: दयाशंकर सिंह का दावा. सभी 9 सीटों पर BJP की जीत

    उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने उपचुनावों को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि ये उपचुनाव 2027 के राजनीतिक संकेत देंगे। सिंह ने भरोसा जताया कि BJP सभी 9 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उनका मानना है कि जनता का भरोसा पार्टी के साथ है।

  • UP By Election: श्यामलाल पाल का बीजेपी पर हमला: झांसी हादसे को लेकर सरकार को घेरा, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल

    मुरादाबाद; समाजवादी पार्टी के नेता श्यामलाल पाल ने झांसी में हुए हादसे को लेकर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को कमजोर बताते हुए इसे सरकार की नाकामी करार दिया. पाल ने कहा कि सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा चुकी है. झांसी हादसे ने सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर कर दिया है. 

  • UP By Election 2024 Live Updates:​ बसपा प्रमुख मायावती आज पुणे में करेंगी चुनावी रैली 

    लखनऊ : बसपा प्रमुख मायावती आज महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगी. वह पुणे में बीएसपी प्रत्‍याशी के लिए वोट मांगेंगी. मायावती की चुनावी जनसभा में राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनन्द भी साथ में रहेंगे. 

  • UP By Election 2024 Live Updates: अखिलेश यादव आज दो चुनावी रैली करेंगे

    कानपुर : सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव आज अंबेडकरनगर और मीरजापुर दौरे पर रहेंगे. कटेहरी में 12 बजे चुनावी रैली करेंगे तो मीरजापुर की मझवां सीट पर दो बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. 

     

  • UP News Live:  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मासूमों की मौत पर मांगा जवाब
    राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने झांसी के सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजातों की मौत की घटना का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से जवाब-तलब किया है. आयोग ने मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी कर इस हफ्ते में घटना की रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.

  • UP News Live: मथुरा में युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
    मथुरा में दूध डालकर लौट रहे युवक की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी. इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान पंकज पुत्र पप्पू करील थाना मुरसान के रूप में हुई है. मृतक अपनी ननिहाल में मामा के पास रहता था. मृतक रात 9 बजे कृष्णा डेरी पर दूध डालकर घर वापस लौट रहा था. मथुरा एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने घटना का जायजा लिया. हत्या के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई है.

  • UP News Live: झांसी हादसे से जुड़ी बड़ी खबर 
    झांसी के मेडिकल कॉलेज के NICU में आग की चपेट में आए 10 बच्चों की शिनाख्त हो चुकी है. मृत बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिया गया है. एक की तलाश अभी भी जारी है.

  • UP News Live: एक हादसा और 10 नवजात जिंदा जल गए 

  • UP By Election 2024 Live Updates: बीजेपी प्रत्‍याशी के लिए मांगे वोट  

    प्रयागराज : सीएम योगी महाराष्‍ट्र दौरे से पहले प्रयागराज गए थे. यहां फूलपुर में चुनावी रैली की थी. सीएम योगी ने बीजेपी प्रत्‍याशी दीपक पटेल के लिए वोट मांगे थे.  

  • UP News Live: बीजेपी मंडल अध्‍यक्ष के घर दबंगों का हमला 

    सीतापुर : सीतापुर में भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर पर दबंगों ने हमला बोल दिया. बीजेपी नेता के घर कई राउंड फायरिंग की गई. मंडल अध्यक्ष की पत्नी से मारपीट भी की गई. बीजेपी नेता की पत्‍नी को गंभीर चोट भी आई है. 

     

     

  • UP By Election 2024 Live Updates: सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे से किनारा क्‍यों काट रहे डिप्‍टी सीएम? 

    लखनऊ : प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह मुख्यमंत्री जी का बयान है, इस पर उन्हीं से टिप्पणी ली जाए, उनका इस पर कुछ भी बोलना उचित नहीं है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा आप इस पर हमारा बयान लेकर लड़ाना चाहते हैं क्या. 

  • UP By Election 2024 Live Updates: शिवपाल तीसरी बार जा रहे सीसामऊ 

    कानपुर : सपा नेता शिवपाल यादव सीसामऊ उपचुनाव में प्रचार के लिए तीसरी बार कानपुर जा रहे हैं. सीसामऊ सीट पर सपा का कब्‍जा था. यहां से इरफान सोलंकी विधायक थे.   

  • UP By Election 2024 Live Updates: सपा नेता शिव पाल यादव जनसंपर्क भी करेंगे 

    कानपुर : सपा नेता शिवपाल यादव सीसामऊ में जनसभा के बाद जनसंपर्क भी करेंगे. वह शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक समाजवादियों के साथ के मिलकर वोटरों को साधने का प्रयास करेंगे. 

  • UP By Election 2024 Live Updates: शिवपाल यादव आज सीसामऊ में करेंगे जनसभा 

    कानपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता शिवपाल यादव आज सीसामऊ जाएंगे. यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. सीसामऊ विधानसभा के प्रत्याशी के समर्थन में दर्शनपुरवा,रायपुरवा और ग्वालटोली में रैली करेंगे. 

  • UP By Election 2024 Live Updates: सीएम योगी की रैली को लेकर तैयारियां पूरी

    लखनऊ : सीएम योगी आदित्‍यनाथ महाराष्‍ट्र जाएंगे. यहां तीन रैलियां संबोधित करेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, महाराष्‍ट्र में विपक्ष का कहना है कि 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा महाराष्ट्र में नहीं चलेगा. 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link