UP LIVE News: सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी का विरोध, आम आदमी पार्टी करेगी प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 4 October 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर....
Uttar Pradesh Live News 4 October 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.
नवीनतम अद्यतन
Lucknow News: लखनऊ में 14 साल छात्र की लाश झूले से लटका मिली
लखनऊ के एक पार्क में 14 साल के बच्चे का शव मिला. पार्क में टहलने आए लोगों ने छात्र के शव को लटका देख पुलिस को दी सूचना.अलीगंज सीएमएस ब्रांच का 9वीं का छात्र है आरव. छात्र ने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या कर शव को लटकाया गया था. सवाल बना हुआ है.पुलिस के मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है.
Banda News: बैंक कर्मी ने महिला के लाखों रुपये उड़ाए
बांदा में बैंक कर्मचारी ने महिला ग्राहक के खाते से 44 लाख 58 हजार रुपये पार कर दिए. बैंक की पॉलिसी से जुड़ी जानकारी देने के लिए घर पहुंच कर मोबाइल से खाते की पूरी डिटेल निकाली. पीड़िता महिला ने थाने में दी तहरीर. शहर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार HDFC बैंक का मामला.
आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह गिरफ्तार
आप नेता संजय सिंह को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. संजय सिंह को कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किया गया या पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है ये अभी ED ने स्पष्ट नहीं किया है. यही वजह है कि संजय सिंह के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई. वहीं भारी संख्या में आप कार्यकर्ता कर रहे नारेबाजी.Shahjahanpur News : शाहजहांपुर सहकारी समिति सदस्य बनाने में नंबर वन
शाहजहांपुर सहकारी समिति सदस्य बनाने में यूपी में नंबर वन जिला बना है.उसने रिकॉर्ड तोड़ 124881 सदस्य बनाए हैं. सहकारी समिति के सदस्यों को इसमें सरकारी विशेष लाभ मिलता है. सदस्यों को लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा. जिले के सभी 115 समितियां को अपग्रेड किया जा रहा है. सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर का ये गृह जिला है.
Aligarh News: अलीगढ़ में हिन्दू महिला महिला के गायब होने पर भड़का गुस्सा
अलीगढ़ में हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने थाने का किया घेराव. छह दिन से हिंदू महिला के गायब होने पर लोगों में पनपा आक्रोश. समुदाय विशेष की महिला पर दूसरी महिला को गायब करने का आरोप लगा है. पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है.
लोकसभा 2024 चुनाव के लिए नवंबर में शुरू होगा आरएलड़ी का प्रचार अभियान
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आरएलडी ने चुनाव प्रचार का बिगुल बजा दिया है. अगले महीने नवंबर में आरएलडी पार्टी सहारनपुर से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रही है. आरएलडी पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी खुद सहारनपुर से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. प्रेस वार्ता करते हुए आरएलडी खेलकूद प्रकोष्ठ के महासचिव संजीव आर्य ने बताया कि पार्टी रथ यात्रा के नाम पर चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेगी. जिसमें किसान, खिलाड़ी, व्यापारी तमाम वर्ग के लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा. अगले महीने की 1 तारीख से सहारनपुर से चुनाव रथ यात्रा की शुरुआत की जाएगी.ग्लेशियरों में चला स्वच्छता अभियान
बागेश्वर में ग्लेशियरों की स्वच्छता के लिए वन विभाग ने कदम बढ़ा दिए हैं. विश्व प्रसिद्ध पिंडारी ग्लेशियर और उसके आसपास के रास्तों पर स्वच्छता अभियान प्रारंभ हो गया है. यह अभियान सात अक्टूबर तक चलेगा. विश्व प्रसिद्ध ग्लेशियरों की क्षेत्र में साहसिक यात्रा के लिए हर वर्ष भारी संख्या में हजारों पर्यटक यहां पहुंचते हैं. वन विभाग उन्हें पिंडारी आदि स्थानों को जाने की अनुमति देता है. उन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित भी कराया जाता है. सिंगल यूज प्लास्टिक आदि कूड़ा वहां ले जाना प्रतिबंधित है. अन्य कूड़ा पर्यटकों को वापस वन विभाग की चौकी में जमा करना होता है. रेंजर एनडी पांडे ने बताया कि वन विभाग एक से सात अक्टूबर तक ग्लेशियर स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है.राम मंदिर का निर्माण कार्य हुआ और तेज, बढ़ाए गए 500 कारीगर
मदरसों में सरकार की पहल से खुशी का माहौल
कौशांबी ज़िले के मदरसों में इस बात की खुशी है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार उनके बारे में ध्यान दे रही है और आगे बढ़ने के लिए सोच रही है. मदरसों में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए मदरसा शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रम में डिजिटल लिट्रेसी, कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को शामिल कर तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा. इसको लेकर टीचर और छात्रों में खुशी का माहौल है. बृहस्पतिवार को मदरसों में पढ़ाने वाले टीचर और छात्रों ने सरकार को धन्यवाद कहा.रामपुर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 4 बदमाश घायल
रामपुर: कोतवाली टांडा ओर स्वार क्षेत्र में पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान 4 बदमाश घायल हो गए. मुठभेड़ के दौरान पुलिसकर्मी भी घायल हो गये. पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के अनुसार विगत दिनों थाना मिलक इलाके में गोकशी की घटना हुई थी. उसके चलते कई टीमें बनाई गई थीं. आज प्रातः गोकशी संबंधित सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग हुई. पुलिस की फायरिंग में दो बदमाश घायल हुए और दरोगा भी घायल हो गए. बाकी दो बदमाश फरार हो गए, जिनको स्वार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी है. बदमाशों द्वारा अपना नाम मनन, फरमान, फहीम और सलीम बताया गया. पुलिस उनके आपराधिक इतिहास को तलाश रही है.बसपा नेता अकीलुर्रहमान खां की फ्रोजन फैक्ट्री बंद करने का आदेश
बसपा नेता की मीट फैक्ट्री को बंद कराने के बाद अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रालोद नेता अकीलुर्रहमान खां की अल रहमान फ्रोजन फैक्ट्री को तत्काल बंद करने का नोटिस जारी किया. रालोद नेता पर जल एवं वायु प्रदूषण के नियम और शर्तों के उल्लंघन का आरोप है. अकीलुर्रहमान खां बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.आज दिल्ली दौरे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, इन्वेस्टर समिट को लेकर आज रोड-शो
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जेपी नड्डा से की मुलाकात
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. जी-20 के सफल सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. अनौपचारिक तौर पर प्रदेश के विकास को लेकर भी चर्चा की गई है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की है. अनौपचारिक तौर पर प्रदेश के विकास के मुद्दे पर बातचीत हुई है.Prayagraj News Live: क्या समाप्त होगा अखाड़ा परिषद का विवाद ?
सनातन परंपरा में अखाड़ों की परंपरा सदियों पुरानी है कुंभ मेले के स्नान पर्वों पर अखाड़ों द्वारा भव्य रूप से पेशवाई के माध्यम से स्नान किया जाता है. मगर हरिद्वार कुंभ मेला समाप्त होने के बाद अखाड़ों में आपसी विवाद के चलते अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद दो धड़ों में बंट गया. यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था. मगर अब प्रयागराज कुंभ मेले से पहले सभी तेरह अखाड़े के साथ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एकजुट होकर कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने की बात कर रहा है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज का कहना है कि सभी तेरह अखाड़े एक हैं. सभी साधु संतों का आपसी में प्रेम है, मगर कभी कुछ मनमुटाव हो जाता है.- Lucknow News: एलडीए में फिर बड़ा घोटालालखनऊ -एलडीए में फिर बड़ा घोटाला. गोमतीनगर योजना को लेकर गड़बड़झाला. 300 करोड़ की जमीनों में हेराफेरी का मामला. जमीनों में अफसरों की मिलीभगत की आशंका. भूखंड आवंटन में हुए घपले की शिकायत पर शुरू हुई जांच. एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने दिए जांच के निर्देश. प्राधिकरण सचिव पवन कुमार गंगवार को बनाया जांच अधिकारी
Dehradun News: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियां तेज
राजधानी देहरादून में जिले के प्रशासनिक अधिकारी देख रहे हैं समिट के लिए रूट. किस तरह से रूट को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए किया जाएगा तैयार. सरकार ने दिसंबर में ग्लोबल समिट करने का बनाया है प्लान. 8 और 9 दिसंबर को होनी है ग्लोबल इन्वेस्टर समिट. देश-विदेश के भारी संख्या में आएंगे निवेशक. सरकार ने ढाई करोड रुपए के निवेश का रखा है लक्ष्य.Basti News Live: CM योगी पहुंचे बस्ती
बस्ती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती पहुंचे. सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से कर रहे वार्ता. समाज के विशिष्ट जनों से कर रहे वार्ता.- UP News Live: सपा सांसद शफीकुर्र रहमान वर्क के बिगड़े बोलसंभल-सपा सांसद शफीकुर्र रहमान ने कहा है कि हिंदुस्तान किसी के बाप की जागीर नहीं है. मुसलमानों के साथ जुल्म हो रहा है. मौजूदा सरकार संविधान के खिलाफ काम कर मुसलमानों को देश में जीने का हक भी नही दे रही है. देश के संविधान ने मुसलमानों को भी देश में रहने का हक दिया है. अखिलेश यादव के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने के बाद सपा सांसद बर्क ने दिया है बयान.
- Lucknow News: अयोध्या में दीपोत्सव से पहले पीओसी सिस्टम लॉन्चअयोध्या में दीपोत्सव से पहले लॉन्च करेंगे पीओसी सिस्टम. अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद. कमांड एंड कंट्रोल सॉफ्टवेयर के जरिए अयोध्या के सारे सीसीटीवी एंटीग्रेट होंगे. साथ ही महाकुंभ 2025 और महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों पर भीड़ प्रबंधन से लेकर सप्लाई चेन तक रहेगी नजर.
- Varanasi News Live: आज तहखाने को लेकर आएगा फैसलाज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाने का मामला में आज जिला जज की अदालत सुनाएगी फैसला. पिछली सुनवाई में श्री विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट ने रखा था अपना पक्ष. सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला रखा था सुरक्षित. आज तहखाने को लेकर आएगा फैसला. व्यास जी के तहखाने को जिलाधिकारी को सौंपने की गई थी अपील. व्यास जी परिवार ने मस्जिद पक्ष पर तहखाना कब्जा करने का लगाया था आरोप. एएसआई सर्वे कमीशन की कार्रवाई में तहखाने की हुई थी साफ-सफाई.
- Rae Bareli News Live: प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला का रायबरेली दौरारायबरेली: प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला का रायबरेली दौरा आज, बचत भवन में अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की करेंगी समीक्षा. कलेक्ट्रेट परिसर के बचत भवन में होगी समीक्षा. हर घर नल योजना की भौतिक स्थिती का लेंगी जायजा .
- Bijnor News Live: घर पर मिला अवैध शराब का जखीराबिजनौर-रेलवे कर्मी के घर पर पुलिस और आबकारी विभाग की रेड. रेलवे कर्मी विवेक कुमार के घर पर मिला अवैध शराब का जखीरा. ब्रांडेड शराब की बोतलों का मिला जखीरा. घर के अंदर ब्रांडेड शराब की बोतलों को सजा कर रखा गया था. 8 से 10 हजार क़ीमत की शराब की 109 बोतलें हुई बरामद. पुलिस ने आरोपी हरेंद्र सिंह को किया गिरफ्तार. मुख्य आरोपी रेल कर्मी विवेक कुमार मोके से हुआ फरार. थाना शहर कोतवाली के कृष्णापुरम कालोनी का मामला.
UP News Live:मदरसों को आधुनिक करने की तैयारी
मदरसो में नई तकनीक से दी जाएगी शिक्षा
कोडिंग और AI को किया जाएगा शामिल
मदरसा के टीचरों को दी जाएगी ट्रेनिंग- UP News Live: राप्ती बैराज का जलस्तर खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपरश्रावस्ती -राप्ती बैराज का जलस्तर खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर हो गया है. नेपाल के कुसुम बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद बढ़ा श्रावस्ती जिले की राप्ती बैराज का जलस्तर. राप्ती बैराज का जलस्तर पहुंचा 128.20 मीटर. राप्ती बैराज पर 127.70 पर है खतरे का निशान. राप्ती बैराज का जलस्तर बढ़ने के कारण आसपास के गावों के ग्रामीणों में दहशत का माहौल.
- badaun News Live: 65 दरोगाओं का हुआ स्थानांतरणफिर चली तबादला एक्सप्रेस एक साथ 65 दरोगाओं का हुआ स्थानांतरण. एसएसपी डॉ० ओपी सिंह ने बदले कई दरोगाओं के थाने. सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हुआ दरोगाओं का स्थानांतरण.
Ayodhya News: अयोध्या एनएच 27 हाईवे पर दो की मौत
लखनऊ-अयोध्या एनएच 27 हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. बस और ट्रक की भीषण टक्कर में दो यात्रियों की मौत हो गई और 9 यात्री घायल हैं. कोतवाली नगर के नाका ओवर ब्रिज पर हुआ हादसा. हरियाणा गुरुग्राम से बिहार के मधुबनी जा रही थी बस. मरने वाले व घायल बिहार के मधुबनी के हैं. घायलों को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती.- UP News Live: तीन लोग की मौतसोनभद्र -20 फीट गहरे कुएँ मे तीन लोग की मौत. पानी से भरे कुएँ मे एक युवक मोटर पम्प निकालने के लिए उतरा और बाहर नही निकल सका उसे बचाने दूसरा और तीसरा युवक भी उतरा वह भी 3 फीट के सकरे कुएँ मे फंस गया. सूचना पर पूरे क्षेत्र मे हडकंप मच गया.युवक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. रायपुर थाना क्षेत्र के पटवध आईटीआई कालेज के पास की घटना।
Lucknow News: उत्तर रेलवे विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है
लखनऊ: आने वाले दिनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है ये ट्रेनें लखनऊ से होकर गुजरेंगी ट्रेन नंबर 01654 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से वाराणसी वाया लखनऊ के लिए 22 अक्तूबर से 26 नवंबर तक हर रविवार को कटरा से चलेगी वहां से रात्रि 11.20 बजे चलकर ट्रेन अगले दिन रात्रि 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी वापसी में 01653 वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा वाया लखनऊ 24 अक्तूबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार को चलेगी वाराणसी से यह ट्रेन सुबह 06.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11.20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी दूसरी ट्रेन नंबर 04049 नई दिल्ली - वाराणसी वाया लखनऊ ट्रेन 6 से 30 नवंबर तक हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को नई दिल्ली से शाम 07.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 09:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी वापसी में 04079 वाराणसी से नई दिल्ली वाया लखनऊ ट्रेन 7 नवंबर से एक दिसंबर तक हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को वाराणसी से शाम 06.35 बजे चलकर अगले दिन सुबह 09 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.Asian Games Day 11 Live: तीरंदाजी में भारत ने जीता गोल्ड
भारत की झोली में फिलहाल 71 मेडल्स आ चुके हैं. तीरंदाजी में भारत के ओजस और ज्योति ने अपना कमाल तीरंदाजी में दिखाया है. साउथ कोरिया को दोनों खिलाड़ियों ने मात दिया और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. इस तरह भारत के नाम अब तक 16 गोल्ड और कुल 71 मेडल आ चुके हैं.Lucknow News: 60 साल वालों को मिलेगा आयुष्मान योजना
लखनऊ: प्रदेश में 60 साल वालों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी डीएम एवं मंडल अधिकारियों को भेजे निर्देश पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों में 11.74 लाख परिवारों के हर सदस्य की उम्र 60 से अधिक है लाभार्थी खुद अथवा किसी भी स्वयंसेवी, राशन दुकानदार, आयुष्मान एम आदि के जरिए बनवा सकते हैं कार्ड 17 सितंबर से शुरू किए गए आयुष्मान भव: अभियान में भी ऐसे परिवारों को शामिल कर उनका कार्ड किया जा सकता है जारी.जी महाराज ने जनपद वाराणसी में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है.
- Bijnor News: रेलवे कर्मी के घर पर पुलिस और आबकारी विभाग की रेडबिजनौर: रेलवे कर्मी के घर पर पुलिस और आबकारी विभाग की रेड. रेलवे कर्मी विवेक कुमार के घर मिला अवैध शराब का जखीरा. ब्रांडेड शराब की बोतलों का मिला जखीरा. घर के अंदर ब्रांडेड शराब की बोतलों को सजा कर रखा गया था. 8 से 10 हजार क़ीमत की शराब की 109 बोतले हुई बरामद. पुलिस ने आरोपी हरेंद्र सिंह को किया गिरफ्तार. मुख्य आरोपी रेल कर्मी विवेक कुमार मोके से हुआ फरार। थाना शहर कोतवाली के कृष्णापुरम कालोनी का मामला.
- Varanasi News: आठ लोगों की हुई मौतवाराणसी: फूलपुर थाना के करखियाव में आर्टिका कार और ट्रक में भिड़ंत हादसे में आठ लोगों की हुई मौत. कार में सिर्फ एक तीन वर्ष के बच्चे को छोड़ शेष आठ की मौत हो गई. सभी पीलीभीत के निवासी है, काशी दर्शन के बाद बनारस से जौनपुर जा रहे थे.
- Aligarh News: अलीगढ़ में अचानक भर भरा कर गिरी मकान की दीवारअलीगढ़: अचानक पड़ोसी के मकान की भर भरा कर गिरी दीवार, दीवार गिरने के चलते तीन बच्चे दबे, स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीनों बच्चों को निकाला, एक वर्षीय बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत, दो बच्चे गंभीर रूप से घायल, दोनों घायल बच्चे मलखान सिंह हॉस्पिटल में भर्ती,घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, रोरावर थाना इलाके के जलालपुर की घटना. मृतक बच्चे के पिता ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारे पड़ोसी की दीवार गिर गई है, उसे हम पहले से कह रहे थे दीवार को गिरा ले, कभी भी गिर सकती है, बावजूद नहीं गिराइ, आखिरकार यह हादसा हो गया है, लंबे समय से दीवार गिरने की स्थिति में थी, तीन बच्चे हैं मेरे तीनों दब गए हैं, 1 साल की लड़की की मौत हो गई है, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, हालांकि परिजनों की तरफ से अभी तक पुरुष को कोई भी शिकायत नहीं दी गई है.
- IAF: मिग-21 की औपचारिक विदाईIAF: भारत वायुसेना में लंबे समय से सेवा दे रही मिग-21 की जल्द ही विदाई होने वाली है. भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने रूसी मिग-21 की औपचारिक विदाई का मंगलवार को ऐलान कर दिया. एयर चीफ मार्शल चौधरी ने कहा कि हम 2025 तक मिग-21 लड़ाकू विमान उड़ाना बंद कर देंगे और उनकी जगह एलसीए तेजस ले लेंगे. इस बार प्रयागराज के संगम क्षेत्र में एयर डिस्प्ले में कुल 120 लड़ाकू और परिवहन विमान एवं हेलीकॉप्टर भाग लेंगे.
- IAS Abhishek Singh: जौनपुर का ये आईएएस राजनीति में करेगा एंट्रीलखनऊ: यूपी कैडर के चर्चित आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह (IAS Abhishek Singh) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया है. अभिषेक सिंह यूपी कैडर के वर्ष 2011 के आईएएस अधिकारी फरवरी 2023 से निलंबित चल रहे थे. उनकी पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल (Durga Shakti Nagpal) वर्ष 2010 बैच की आईएएस अधिकारी हैं.
Deoria News: देवरिया हत्याकांड में अब तक 27 नामजद समेत 77 के खिलाफ केस दर्ज
Deoria Murder News: देवरिया में हुई छह लोगों की हत्या की वारदात के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांव 2 अक्तूबर की सुबह को एक ही परिवार के पांच लोगों की जान ले ली गई. सत्यप्रकाश दुबे की बेटी शोभिता की तहरीर पर पुलिस ने फिलहाल 27 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज किए हैं. इन पर हत्या, जानलेवा हमला और मारपीट जैसी कई धाराएं लगाई गई है. गांव में फिलहाल तनाव का माहौल बना हुआ जिसे देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.