Lok Sabha Election 2024 Live: यूपी लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के मतदान की तैयारियां तेज

Lok Sabha Elections 21 May 2024 Live: 21 मई को यानी आज यूपी में पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर रहे. दूसरी ओर यूपी सीएम योगी आजमगढ़ समेत 5 जगहों पर रैली की हैं. अखिलेश यादव की आजमगढ़ रैली में हंगामा हो गया.

UP Lok Sabha Elections 21 May 2024 Live: पीएम मोदी 21 मई को एक हफ्ते में दूसरी बार वाराणसी दौरे पर पहुंचे. काशी पहुंचने के बाद पीएम मोदी मातृशक्ति सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए. यह वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित हुए. पीएम मोदी ने 25 हजार महिलाओं को संबोधित किया. दूसरी ओर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज आजमगढ़ समेत 5 जगहों पर रैली की. जानें उत्तर प्रदेश समाचार की पल पल की अपडेट

नवीनतम अद्यतन

  • Rajiv Gandhi Death anniversary: अमेठी में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की याद
    पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि पर गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय व अमेठी कस्बा में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर करते हुए श्रद्धांजलि दी. किशोरी लाल शर्मा ने राजीव गांधी के कार्यों को याद किया और कहा देश और अमेठी के लिए स्व राजीव गांधी बलिदान का ऋणी है आधुनिक भारत और आधुनिक अमेठी के निर्माता थे राजीव गांधी.

  • Lok Sabha Election 2024 Live: मिर्जापुर जा सकते हैं राजा भैया
    जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के जिलाध्यक्ष संजू मिश्रा ने कहा कि आज राजा भैया के मिर्जापुर आने के कार्यक्रम को लेकर निर्णय हो सकता है. उनका कहना था।कि अगर राजा भैया मिर्जापुर आयेंगे तो वह विंध्याचल में माँ विंध्यवासनी का दर्शन और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. पार्टी अध्यक्ष ने बाहर से राजा भैया के समर्थकों के मीरजापुर पहुंच कर चुनाव प्रचार करने की चर्चा पर कहा कि मुझे इस बारे में कोई सूचना नहीं है.

     

  • Lok Sabha Election 2024 Live:  पीएम मोदी का स्वागत
    प्रयागराज।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचे, दर्शक दीर्घा में बैठी जनता ने शंख और डमरू बजाकर पीएम का किया स्वागत। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गदा भेंट किया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंच से स्वागत किया, डिप्टी सीएम ने कहा गरीबों के मसीहा मोदी जी हैं और माफिया गुंडों के हमदर्द सपा और कांग्रेस है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान, तीर्थराज प्रयाग को पीएम नरेंद्र मोदी ने स्थानीय भाषा मे किया प्रणाम, त्रिवेणी संगम और बड़े हनुमान जी को भी किया प्रणाम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा यह कुंभ की भूमि है, यहां कटरा की कचौड़ी है और समोसे का स्वाद भी है, इलाहबाद यूनिवर्सिटी भी है, यहां लेटे हनुमान जी हैं और माता अलोपी भी हैं, प्रयाग हमे अनंत स्नेह दे रहा है, यहां आई जनता का उत्साह बता रहा है, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा भारत की पहचान आज हाइवे, एक्सप्रेसवे से होती है, इन्फ्रास्ट्रक्चर से होती है, प्रयागराज के लोगों में जिंदादिली जो देखी है वह कहीं नहीं दिखता है.

  • Lok Sabha Election 2024 Live: बस्ती में सीएम योगी की चुनावी जनसभा

    बस्ती में सीएम योगी की चुनावी जनसभा
    'सपा-कांग्रेस के गठबंधन के पीछे खतरनाक मंशा'
    'औरंगजेब की आत्मा सपा-कांग्रेस में घुस गई है'
    'विपक्ष सत्ता में आया तो आरक्षण खत्म कर देगा'
    रामद्रोही एक साथ मोदीजी को रोकना चाहते हैं-सीएम

  • PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा आज

    पीएम मोदी की परेड ग्राउंड में दोपहर 3.45 बजे से जनसभा शुरू होगी. केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सुरेश खन्ना, अनिल राजभर और मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी मंच पर पहुंचे. फूलपुर से प्रवीण पटेल और इलाहाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन मे होगी पीएम की जनसभा. जनसभा स्थल पर भारी भीड़ पहुंची.

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: भाजपा सांसद पर चलेगा मुकदमा

    महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप तय कर दिए हैं. अदालत ने सात धाराओं के तहत आरोप तय किए, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया और मुकदमा चलाने का दावा किया.

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: नाना पटोले का CM योगी पर विवादित बयान 

    नाना पटोले का CM योगी पर विवादित बयान 
    भगवा वस्त्र को लेकर दिया विवादित बयान 
    सीएम योगी की तुलना रावण से की 
    'रावण सीताजी को चुराने भगवा में आया था'

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: अखिलेश यादव की रैली में फिर से हंगामा 

    अखिलेश यादव की रैली में हंगामा 
    कार्यकर्ताओं ने की पुलिस से धक्कामुक्की 
    पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर भांजी लाठियां 
    मंच की ओर बढ़ रहे थे कार्यकर्ता 

  • Akhilesh Yadav Rally in Azamgarh: अखिलेश यादव की एक औऱ चुनावी रैली में हंगामा

    अखिलेश यादव की लगातार तीसरी रैली में बवाल. अब आज़मगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं का बवाल. फूलपुर लोकसभा सीट, संतकबीरनगर लोकसबा सीट के बाद अब आज़मगढ़ में हंगामा हो गया. मंच की तरफ बढ़े कार्यकर्ताओं को जब पुलिस ने रोका तो उन्होंने मंच की ओर कुर्सियां फेंकीं.

  • Lok Sabha Elections 2024 Live:  संतकबीर नगर में गरजे सीएम योगी 

    विपक्ष सत्ता में आएगा तो आरक्षण खत्म कर देगा - सीएम
    मोदी सरकार में सुरक्षा भी और सम्मान भी - सीएम
    आपका आरक्षण विपक्ष किसी और को दे देगा - योगी

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: 2024 में गाजीपुर का वोट किसे?
    गाजीपुर की जनता किस पर करेगी भरोसा?
    गाजीपुर के मन में आखिर क्या? 
    गाजीपुर के मुद्दे जनता से जानिए

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: डुमरियागंज में CM योगी की जनसभा
    सपा और माफियाओं का चोली-दामन का संबंध-CM
    सपा का संबंध गरीब और दलित के लिए नहीं है-CM
    2024 में विपक्ष फिर से हारेगा- CM
    ये लोग झूठ और अफवाह का सहारा ले रहे-CM
    यह देश आपका है, फैसला भी आपका है-CM
  • Lok Sabha Elections 2024 Live: डुमरियागंज में CM योगी की जनसभा
    सपा और माफियाओं का चोली-दामन का संबंध-CM
    सपा का संबंध गरीब और दलित के लिए नहीं है-CM
    2024 में विपक्ष फिर से हारेगा- CM
    ये लोग झूठ और अफवाह का सहारा ले रहे-CM
    यह देश आपका है, फैसला भी आपका है-CM
  • Lok Sabha Elections 2024 Live: अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला
    बुलडोजर मॉडल पर साधा निशाना
    बुलडोजर ड्राइवर बदलने की कही बात
    'बदलेगी सरकार, बदलेगा बुलडोजर का ड्राइवर'
  • Lok Sabha election 2024 Live: वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
    यूपी के श्रावस्ती जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो है पीडीए प्रत्याशी व निवर्तमान श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा का। इस वीडियो में कुछ लोग चुनाव प्रचार करने पहुंचे पीडीए प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा का विरोध करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में भीड़ के साथ खड़ा एक शख्स उनसे ये सवाल पूंछ रहा है कि पांच साल आप कहाँ थे। उस शख्स ने निवर्तमान सांसद को लापता सांसद भी कहा। उसने ये भी कहा कि पांच साल लूटे बसपा में और अब लूटेंगे सपा में। यह मामला कुछ देर तक चलता रहा। और कुछ देर बाद प्रत्याशी के साथ मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं के समझाने के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ। और यह वीडियो शोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो जमुनहा इलाके के जमुनहा कस्बे का बताया जा रहा है।

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: अनुप्रिया पटेल से राजा भैया के समर्थक नाराज
    राजा भैया के समर्थन पहुंच रहे हैं मीरजापुर
    सपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे प्रचार
    अनुप्रिया पटेल, राजा भैया में जुबानी जंग
  • Lok Sabha Elections 2024 Live: बस्ती के जीआईसी ग्राउंड में अखिलेश यादव 
    सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बस्ती के जीआईसी ग्राउंड में सभा को संबोधित करने पहुंचे, सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी के पक्ष में मतदान करने के अपील की, अपने संबोधन में बीजेपी पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा की बीजेपी इस बार 140 सीट पर सिमट जाएगी, आने वाल 4 जून हमारे और आप के लिए असली फ्रीडम का दिन होगा.

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: अखिलेश यादव की लालगंज और भदोही में चुनावी सभा
    अखिलेश यादव आज लालगंज और भदोही में चुनावी सभा करेंगे
  • Lok Sabha Elections 2024 Live: कुरुक्षेत्र से ऐलान...अब मथुरा का पुनर्निर्माण 
    अयोध्या काशी पूरा...अब मथुरा की बारी 
    सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान !

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: 'खटाखट' बना 24 की सियासी धुरी! 
    खटाखट का जवाब...फटाफट-गटागट 
    24 के चुनाव में खटाखट शब्द की गूंज 
    अखिलेश यादव का फटाफट पलटवार 

     

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: जौनपुर में मायावती और अखिलेश 
    जौनपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर दिग्गज मतदाताओं में जोश भरने पहुंचेंगे. 21 मई को मायावती तो वहीं 23 नई को अखिलेश यादव यहां आएंगे.

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: प्रयागराज और वाराणसी में जनसभा
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को प्रयागराज और वाराणसी में जनसभा करेंगे.

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: वाराणसी में पीएम मोदी 
    वाराणसी में लगभग 25000 महिलाओं से पीएम मोदी सीधा संवाद करेंगे. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम का शाम 4.30 बजे आयोजन होगा.

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: गोंडा की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत 
    गोंडा की दोनों लोकसभा सीटों को मिलाकर जिले में कुल शाम 06 :00 बजे तक 54 प्रतिशत वोट हुआ है। लोकसभा गोण्डा में 06:00 बजे तक 52 प्रतिशत वोट हुआ है। लोकसभा कैसरगंज में 06:00 बजे तक 56 प्रतिशत वोट हुआ है।

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: पांचवे चरण में मतदान प्रतिशत 
    गोंडा की दोनों लोकसभा सीटों को मिलाकर जिले में कुल शाम 06 :00 बजे तक 54 प्रतिशत वोट हुआ है। लोकसभा गोण्डा में 06:00 बजे तक 52 प्रतिशत वोट हुआ है। लोकसभा कैसरगंज में 06:00 बजे तक 56 प्रतिशत वोट हुआ है।

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: मतदाता जागरूकता अभियान 
    चंदौली- मतदाता जागरूकता अभियान के लिए अनोखी पहल घर में गृहस्थी सभालने वाली महिलाओं तक जाएगा संदेश रशोई गैस सिलेण्डर पर लगाया जाएगा मतदाता जागरूकता का टैग डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने किया अभियान का शुभारंभ गैस एजेंसी के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना जिला पूर्ति विभाग के पहल का डीएम ने किया स्वागत कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम.

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: पांचवे चरण में मतदान प्रतिशत 
    पांचवे चरण में सायं 06:00 बजे तक जनपदों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रदेश के 14 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल औसत 57.98 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें 34-मोहनलालगंज(अ0जा0) 62.72, 35-लखनऊ 52.23, 36-रायबरेली 58.04, 37-अमेठी 54.40, 45-जालौन(अ0जा0) 56.15, 46-झांसी 63.70, 47-हमीरपुर 60.56, 48-बांदा 59.64, 49-फतेहपुर 57.05, 50-कौशाम्बी(अ0जा0) 52.79, 53-बाराबंकी(अ0जा0) 67.10, 54-फैजाबाद 59.10, 57-कैसरगंज 55.68, 59-गोण्डा 51.64 तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 173-लखनऊ पूर्व में 52.45 प्रतिशत मतदान हुआ।

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: अखिलेश यादव की आज चुनावी सभा
    अखिलेश यादव आज लालगंज और भदोही में करेंगे चुनावी सभा.

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: मायावती का जैनपुर में चुनावी सभा

    बीएसपी सुप्रीमो मायावती आज जैनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी.

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा आज
    प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा आज, दोपहर 3.45 बजे परेड मैदान में होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा, फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में पीएम करेंगे जनसभा, 25 मई को छठवें चरण में फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा सीट पर होगा मतदान।

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा आज
    प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा आज, दोपहर 3.45 बजे परेड मैदान में होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा, फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में पीएम करेंगे जनसभा, 25 मई को छठवें चरण में फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा सीट पर होगा मतदान।

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: जनसभा में बीजेपी के दिग्गजों की रहेगी मौजूदगी
    प्रयागराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में बीजेपी के दिग्गजों की रहेगी मौजूदगी, केन्द्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पाण्डेय, केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रहे रहेंगे मौजूद, मंत्री सुरेश खन्ना, नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, अनिल राजभर और संजय निषाद रहेंगे मौजूद, बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित की पीएम की जनसभा में रहेंगे मौजूद।

  • Lok Sabha Elections 2024 Live:पीएम फिर एक बार वाराणसी में
    वाराणसी- -वोटिंग से पहले आज पीएम फिर एक बार वाराणसी में होंगे -पीएम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे -पीएम मातृशक्ति से संवाद करेंगे -25 हजार महिलाओं को कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास -संपूर्णानंद मैदान में होगा आयोजन -शाम पांच बजे पीएम मातृ शक्ति से संवाद करेंगे -रात में बरेका गेस्ट हाउस में रुकेंगे -पीएम चुनाव की तैयारियों का फीड बैक ले सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link