Lok Sabha Elections 2024 Live: अखिलेश यादव ने कन्नौज से किया नामांकन, पीएम मोदी की आज आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभा

पद्मा श्री शुभम् Thu, 25 Apr 2024-7:28 pm,

UP Lok Sabha Elections 24 April 2024 Live: पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. ये जनसभाएं आगरा, बरेली और शाहजहांपुर में होनी है. बरेली के आलमपुर जाफराबाद में पीएम दोपहर साढ़े तीन बजे से संबोधन देंगे.

Lok Sabha Elections 25 April 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को आगरा, बरेली और शाहजहांपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. बरेली के आलमपुर जाफराबाद में पीएम मोदी दोपहर साढ़े तीन बजे से अपनी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.  इसके बाद शाजहांपुर में बरेली मोड़ स्थित मैदान पर सभा को संबोधित करें जिसका समय शाम पांच बजे तय हुआ है. 18वीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनाव में तीसरे चरण में बरेली और बदायूं में जबकि शाहजहांपुर में चौथे चरण में वोट डाले जाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को जनसभा करेंगे इसके बाद अगले दिन बरेली में 1200 मीटर का रोड शो भी करेंगे. बरेली शहर की पॉश कॉलोनी राजेंद्रनगर में यह रोड शो कल यानी शुक्रवार शाम साढ़े छह से लेकर साढ़े सात बजे तक होगा.

नवीनतम अद्यतन

  • UP lok sabha election 2024: बसपा की नई लिस्ट में एक यादव-एक मुस्लिम, अब तक 15 मुस्लिम प्रत्याशी

    UP lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बसपा प्रमुख मायावती ने गुरूवार को एक और लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में रायबरेली, अम्बेडनगर, और बहराइच तीन लोकसभा प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है. बीएसपी ने रायबरेली से ठाकुर प्रसाद यादव को प्रत्याशी बनाया है, अंबेडकर नगर से कमर हयात अंसारी को मैदान में उतारा है. बहराइच से बृजेश कुमार सोनकर को बसपा ने उम्मीदवार बनाया है. 

     

     

  • इटावा पहुंचे अखिलेश यादव, जसवंतनगर में जनसभा संबोधित करेंगे सपा अध्‍यक्ष 

    इटावा : यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गुरुवार शाम को इटावा के जसवंतनगर विधानसभा स्थित रामलीला मैदान पहुंचे. यहां रामलीला मैदान में अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करेंगे. 

  • जौनपुर कप्‍तान अजय पाल शर्मा के स्‍थानांतरण को लेकर सपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने लिखा पत्र 

    जौनपुर : जौनपुर के पुलिस कप्‍तान अजय पाल शर्मा के स्‍थानांतरण को लेकर सपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. सपा प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम ने निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि रामपुर में कप्‍तान रहने के दौरान भी अजय पाल पर आरोप लगे थे. जौनपुर से अजय पाल शर्मा का स्‍थानांतरण करने की मांग की है. 

  • उन्‍नाव से बीजेपी प्रत्‍याशी साक्षी महाराज ने भरा नामांकन, डिप्‍टी सीएम ने राहुल-प्रियंका पर साधा निशाना 

    उन्नाव : उन्‍नाव से बीजेपी प्रत्‍याशी साक्षी महाराज ने गुरुवार को नामांकर किया. इस दौरान यूपी की डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर हमला बोला. डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के राम मंदिर में दर्शन करने को लेकर कहा कि राम सबके हैं. ब्रजेश पाठक ने साक्षी महाराज की बड़ी जीत का दावा किया. 

     

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 
     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-आजादी के बाद से ही यह स्पष्ट हो गया कि भारत में कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा, यह संविधान सभा में चर्चा करने के बाद तय हुआ है. भारत का संविधान भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण की सहमति नहीं देता है.

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: देश को टूकड़ो-टूकड़ो में बांट दिया- नरेंद्र मोदी
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- हमारे देश ने हमने तुष्टीकरण की राजनीति बहुत देखी है. इसने देश को टूकड़ो-टूकड़ो में बांट दिया है, इसने सच्चे और ईमानदार के हक को डूबोया है. इसलिए मोदी तुष्टीकरण को समाप्त करके संतुष्टिकरण की ओर आगे बढ़ रहा है. 

  • Lok Sabha Elections 2024 Live:  सबका साथ -सबका विकास  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- मोदी की गारंटी सबका साथ-सबका विकास है. लेकिन सपा, कांग्रेस के INDI गठबंधन के लिए देश से भी पहले उनका वोट बैंक आता है, उनके लिए उनका वोट बैंक खास है. 

     

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: पीएम मोदी- गठबंधन घोर तुष्टीकरण में डूबा  
    आगरा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- समाजवादी पार्टी, कांग्रेस का INDI गठबंधन घोर तुष्टीकरण में डूबा है. उन्होंने जो घोषणापत्र जारी किया है उसमें शत-प्रतिशत मुस्लीम लीग की छाप है. कांग्रेस का पूरा घोषणापत्र सिर्फ वोट बैंक को मजबूत करने के लिए समर्पित है.

     

  • Lok Sabha Elections 2024 Live:   पूर्ण बहुमत से जीताने का मननेता -अपर्णा यादव 
    भाजपा नेता अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के कन्नौज से नामांकन भरने पर कहा- लोग भाजपा को पूर्ण बहुमत से जीताने का मन बना चुके हैं.  जहां तक समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन की बात है तो इनके बड़े नेताओं ने अब चुनावी मैदान में उतरने का तय किया है.

     

  • Lok Sabha Elections 2024 Live:  अम्बेडकर नगर बीजेपी प्रत्याशी से मिले सीएम योगी
    आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर अम्बेडकर नगर लोक सभा क्षेत्र के सांसद और वर्तमान भाजपा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय ने शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर भीम निषाद भी उपस्थित रहे.

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: अखिलेश यादव ने कन्नौज से किया नामांकन
    सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन कर दिया है. नामांकन के समय चार प्रस्तावक मौजूद रहे. 

     

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: कांग्रेस की चुनाव को लेकर बैठक 
    लखनऊ कांग्रेस कार्यालय में आज बड़ी बैठक पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत ले रहीं बैठक आराधना मिश्रा भी बैठक में मौजूद सभी प्रवक्ता व सोशल मीडिया टीम मौजूद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर तैयारियों पर भी होगी चर्चा .
  • Lok Sabha Elections 2024 Live: 29 अप्रैल को स्मृति ईरानी करेंगी अमेठी से नामांकन
    स्मृति ईरानी 29 अप्रैल को अमेठी अपना नामांकन दाखिल करेंगी.

     

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: 27 अप्रैल को हो सकता है राहुल-प्रियंका के चुनाव लड़ने का ऐलान
    कांग्रेस सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, 27 अप्रैल को अमेठी और रायबरेली से राहुल और प्रियंका के चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकती है. कांग्रेस पार्टी 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग. राहुल गांधी- प्रियंका गांधी अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ना तय. 30 अप्रैल के बाद दोनों करेंगे नामांकन दाखिल. सूत्रों का ये भी दावा है की अमेठी और रायबरेली में नामांकन से पहले राहुल गांधी-प्रियंका गांधी अयोध्या राम मंदिर दर्शन करेंगे. सूत्रों की माने तो 1-3 मई के बीच नामांकन कर सकते हैं राहुल गांधी-प्रियंका गांधी.

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: एक जैसा नाम करेगा विपक्षी उम्मीदवारों को परेशान!
    Lok Sabha Chunav 2024: नेता चुनाव जीतने के लिए साम-दाम-दंड-भेद जैसी सभी नीतियों को आजमाने में जुटे हुए हैं. एक कहावत आपने खूब सुनी होगी कि नाम में क्या रखा है. लोकसभा चुनाव में कई सीटों पर एक ही नाम वाले कई चेहरे पर्चा दाखिल कर चुके हैं. इसमें उत्तर प्रदेश की भी कानपुर नगर और अकबरपुर सीटें शामिल हैं. जहां एक नाम के एक से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं. जो विपक्षी उम्मीदवार की टेंशन बढ़ा सकते हैं. 

     

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती 
    सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया नमन 

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: मीडिया से बातचीत करते हुए बोले सीएम योगी 
    सैम पित्रोदा के बयान पर योगी का हमला 
    'कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करने में जुटी'
    'आम जनता पर टैक्स लादकर तबाह करेंगे'
    'उनकी संपत्ति को अपने कब्जे में लेंगे'
    'घुसपैठियों में संपत्ति बांटने की साजिश'

     

  • Lok Sabha Elections 2024 Live:नामांकन से पहले सुब्रत पाठक का बयान 
    'देश ने तय कर लिया है मोदी को 400 से ज्यादा सीटें देना है' 
    'इस बार बहुत बड़े-बड़े फैसले लेना है', 'POK भी लेना है'

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: मेरठ में 2 बार बदला उम्मीदवार
    मेरठ से पहले भानु प्रताप सिंह को टिकट दिया गया था फिर उनकी जगह अतुल प्रधान को टिकट दिया. आखिर में अतुल का टिकट काट गया और पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को उम्मीदवार घोषित कर दिया. 

     

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: कन्नौज -अखिलेश यादव के नामांकन का समय बदला 
    अब 12 बजे के बजाय 1 बजे नामांकन स्थल पहुंचेंगे अखिलेश -पहले चुनाव कार्यालय जाएंगे उसके बाद नामांकन स्थल पहुंचेंगे अखिले
  • Lok Sabha Elections 2024 Live: मुरादाबाद सीट
    मुरादाबाद में पहले एसटी हसन को उम्मीदवार घोषित किया गया था. नामांकन के बाद उनका टिकट काट दिया गया था और रुचि वीरा को टिकट दिया. मुरादाबाद में  एसटी हसन  ने इस पर खूब हो हल्ला किया था.

     

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: गौतम बुद्ध नगर-टिकट काटने के बाद फिर मौका
    गौतम बुद्ध नगर से सपा ने पहले डॉक्टर महेंद्र नगर को टिकट दिया था. फिर इसके बाद में राहुल अवाना को टिकट दिया गया. तीसरी बार सपा ने फिर से डॉक्टर नगर को ही टिकट दिया 

     

  • कानपुर नगर सीट के बाद अकबरपुर सीट-मिलते हुए नाम
    कानपुर नगर सीट के बाद अब अकबरपुर सीट से भी विपक्ष के उम्मीदवारों के मिलते हुए नाम के निर्दलीय उम्मीदवार उतारे गए हैं. कानपुर अकबरपुर लोकसभा सीट पर राजाराम नाम के निर्दलीय प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया है. यहां से गठबंधन के सपा प्रत्याशी हैं राजाराम पाल.

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: कन्नौज से पहले तेजप्रताप अब अखिलेश
    कन्नौज में पहले तेज प्रताप का नाम घोषित किया गया और अब अखिलेश खुद वहां से चुनाव लड़ रहे हैं.

     

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: सपा कई सीटों पर बदल चुकी है अपना उम्मीदवार
    समाजवादी पार्टी अभी तक कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों को बदल चुकी हैं. राजनीति के जानकारों के कहना है कि अखिलेश किसी भी सीट पर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.  जिस प्रत्याशी को लेकर स्थानीय संगठन में जरा भी विरोध होता है तो वो प्रत्याशी बदल देते हैं. या कह सकते हैं कि उनको लगता है कि उम्मीदवार वहां के जातीय समीकरण में फिट नहीं बैठ रहा है. इस आधार पर भी टिकट काट दिया जा रहा है.

     

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: सपा का  कन्फ्यूजन
     सपा अब तक कई लोकसभा सीटों के प्रत्याशी बदल चुकी है 
    कुछ सीटों पर तो चार बार प्रत्याशी बदले गए हैं 
    गौतम बुद्ध नगर से सपा ने पहले डॉक्टर महेंद्र नगर को टिकट दिया था बाद में राहुल अवाना को टिकट मिला तीसरी बार सपा ने फिर से डॉक्टर नगर को ही टिकट दिया 

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: पीएम मोदी की आगरा में रैली
    25 अप्रैल को यानी आज आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा करेंगे। प्रधानमंत्री का भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में की जा रही रैली को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: राम भुवाल निषाद को टिकट 
    सुल्तानपुर में पहले भीम निषाद को टिकट मिला बाद में राम भुवाल निषाद को टिकट दे दिया. बागपत में पहले मनोज चौधरी को टिकट मिला बाद में उनका टिकट काटकर अमरपाल शर्मा को प्रत्याशी बना दिया गया कन्नौज में पहले तेज प्रताप का नाम घोषित किया गया और अब अखिलेश खुद वहां से चुनाव लड़ रहे हैं.

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर राहुल गांधी की को टीम 
    अमेठी से जुड़ी बड़ी खबर अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर राहुल गांधी की को टीम ने अमेठी में कैंप करना शुरू किया राहुल गांधी के नामांकन के लिए यूपी कांग्रेस की टीम को 1 मई की संभावित डेट दी गयी कांग्रेस 1 मई को अपना शक्ति प्रदर्शन भी अमेठी में करेगी नामंकन के दौरान अमेठी की जनता से होंगे राहुल रूबरू पहले 27 अप्रैल को अमेठी आने का था प्लान अब 1 मई को नामांकन कर सकते है राहुल गांधी.

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: सीएम योगी पुष्पांजलि अर्पित करेंगें
    पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा जी की जयंती के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ पुष्पांजलि अर्पित करेंगें.

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: भाजपा के सुब्रत पाठक भी आज करेंगे अपना नामांकन
    कन्नौज:
    आज नामांकन का अंतिम दिन भाजपा के सुब्रत पाठक भी आज करेंगे अपना नामांकन,लगभग 11 बजे करेंगे नामांकन, बीजेपी प्रत्यासी सुब्रत पाठक के नामांकन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व राज्य मंत्री रजनी तिवारी होंगी शामिल।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आज करेंगे नामांकन,एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया 11 बजे बीजेपी प्रत्याशी व 1 बजे सपा प्रत्याशी करेंगे नामांकन, सुरक्षा के व्यवस्था के लिए एक कम्पनी RAF को तैनात किया गया है सभी आवश्यक प्वाईंट पर लोकल पुलिस को तैनात किया गया है,कलेक्ट्रेट गेट के अंदर पब्लिक इंट्री को रोका गया है कलेक्ट्रेट गेट के अंदर प्रत्याशी समेत निर्धारित लोगो की ही होंगी इंट्री -एसपी.

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: रामशंकर कठेरिया का सपा पर हमला
    इटावा में भाजपा से सांसद और लोकसभा प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया ने जी मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए अखिलेश के कन्नौज से चुनाव लड़ने पर कहा कि अखिलेश यादव सपा के अध्यक्ष है वो अपना चुनाव लड़ने जा रहे है वो बहुत दिनों से भयवीत और डरते रहे पहले अपने भाई की घोषणा की उसके बाद हिम्मत जुटा ली है ओर जिस तरह से मैसेज दे रहे है मुझे लगता है चुनाव लड़ेंगे भी और हारेंगे भी.

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: सपा और कांग्रेस में मतभेद 
    लखनऊ: पूर्वी विधानसभा सीट को लेकर सपा और कांग्रेस में मतभेद. लखनऊ पूर्वी विधानसभा पर होना है उपचुनाव कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी कर दिया है घोषित सपा भी इस सीट पर अपना प्रत्याशी करेगी घोषित.

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: बीएसपी का झंडा बुलंद करेंगे आकाश आनंद
    वाराणसी -गुरुवार को वाराणसी में बीएसपी का झंडा बुलंद करेंगे आकाश आनंद। बीएसपी सुप्रीमो के भतीजे है आकाश। शिवपुर थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर आयोजित है जनसभा।

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: राजनाथ सिंह का जनपद कानपुर देहात में दौरा
    कानपुर देहात आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जनपद कानपुर देहात में दौरा. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार के लिए आएंगे रक्षा मंत्री राजपुर नगर पंचायत क्षेत्र में होने वाली चुनावी जनसभा को रक्षा मंत्री करेंगे सम्भोधित इटावा लोकसभा सीट से बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के लिए जनता से मागेंगे वोट पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे समीक्षा बैठक,कार्यकर्ताओ को देंगे जीत का मंत्र दोपहर 1 बजे राजपुर कस्बे में बने हैलीपैड पर रक्षा मंत्री का उतरेगा उड़न खटोला.

  • Lok Sabha Elections 2024 Live: पीएम की चुनावी जनसभा

    पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को अपनी चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. ये जनसभाएं बरेली के साथ ही शाहजहांपुर में आयोजित होंगी. बरेली के आलमपुर जाफराबाद में पीएम मोदी दोपहर साढ़े तीन बजे से संबोधन देंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link