UP LIVE News: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: नोएडा में नड्डा आज करेंगे टिफिन पे चर्चा, बीजेपी की मिशन 80 की मुहिम तेज

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 7 June 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर....

Uttar Pradesh Live News 7 June 2023:  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.


 

नवीनतम अद्यतन

  • उत्तरकाशी यमुनोत्री राजमार्ग भूस्खलन से फिर हुआ बंद

    उत्तरकाशी-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरकोट के पास फिर हुआ बाधित। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट में भूस्खलन होने से मार्ग बंद। मार्ग के दोनों तरफ बड़ी संख्या में फंसे तीर्थयात्री। जनपद में मूसलाधार बारिश शुरू चारधाम तीर्थ यात्रियों की बढ़ी परेशानियां।

  • देहरादून में पुलिस विभाग की शब्दावली आसान होगी

    देहरादून पुलिस विभाग में आसान होगी प्रयोग और बोलचाल में लाने वाले शब्दों की शब्दावली, 160 साल पुराने उर्दू के कठिन शब्द हटाए जाएंगे पुलिस के नियमावली से, परिवर्तन के बाद आसान भाषा में पढ़ेगी पुलिस, IPC CRPC में कठिन हिंदी के शब्द भी होंगे आसान भाषा में तब्दील

  • UP Politics : अरविंद केजरीवाल और अखिलश की मुलाकात

    लखनऊ 4 बजे अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव प्रेस कांफ्रेंस करेंगे लखनऊ में होगी दोनों की सयुंक्त प्रेस कांफ्रेंस. केजरीवाल ने सपा से मोदी सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगा है.

  • सोनभद्र में चार कुंतल गांजा के साथ पकड़े गए चार तस्कर

    सोनभद्र में साढ़े चार कुंतल गांजा के साथ चार अन्तरप्रान्तीय तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. दो ट्रक से यहा एक करोड़ रुपये का गांजा बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक तस्कर उड़ीसा में सम्भलपुर के सोनपुर से मिर्जापुर जनपद जा रहे थे. ट्रक में एक अतिरिक्त डीजल टैंक बनाकर करते थे. गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह को एसओजी और सर्विलांस व शाहगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा है. पकड़े गए तस्करों में दो जौनपुर, एक मिर्जापुर और एक पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार इन चारों के शाहगंज थाना क्षेत्र के राजगढ़ मार्ग के बेलाव गांव के पास से पकड़ा गया है. 

  • सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

    कौशांबी से सचिवालय में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक बाबू के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई. यहां नौकरी के नाम पर युवक से 3 लाख लिए गए. बताया जा रहा है युवक के रिस्तेदार ने ही इस ठगी को अंजाम दिया है. साथ ही पैसे मांगने पर युवक के साथ मारपीट की गई. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह पूरा मामला कौशांबी जनपद के चरवा थाना इलाके का है.

  • फर्जी खाता खोलकर हड़पे डाकघर के 64 लाख रुपये

    लखनऊ: फर्जी नाम-पते पर खाता खोलकर डाकघर के 64 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. इस मामले की जांच शुरू हो गई है. डाकघर के अफसरों की शिकायत पर CBI ने केस दर्ज किया है. झांसी के प्रधान डाकघर, उप डाकघरों में गबन करने पर केस दर्ज हुआ है. जानकारी के मुताबिक गबन करने वाले 14 आरोपियों पर CBI ने केस दर्ज किया है.

  • छात्रवृत्ति घोटाले की जांच के दायरे में 20 और कॉलेज

    लखनऊ: छात्रवृत्ति घोटाले की जांच के दायरे में 20 और कॉलेज आए हैं. जानकारी के मुताबिक ईडी की जांच में फर्जी खाते खोलकर छात्रवृत्ति हड़पने की पुष्टि हुई. इनमें लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर के कॉलेज शामिल है. अब इस जांच के दायरे में लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर के 20 और कॉलेज आए हैं. इन कॉलेज संचालकों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. प्रारंभिक चरण में 10 कॉलेजों की जांच में ईडी को कई सुराग मिले.

  • ग्रेटर नोएडा की दो बड़ी परियोजनाओं का रास्ता साफ

    जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दो बड़ी परियोजनाओं का रास्ता साफ हो गया है. इन परियोजनाओं के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण किसानों की 44 हेक्टेयर जमीन खरीदेगा. बोर्ड मीटिंग मे किसानों की परिसम्पति का भुगतान करने पर मोहर लग गई है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमेन मनोज कुमार की अध्यक्षता में बोर्ड मीटिंग संपन्न हुई. ग्रेटर नोएडा में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब और मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनने का रास्ता साफ हो गया है. इस मीटिंग में CEO रितु माहेश्वरी, यमुना प्राधिकरण के CEO अरुण वीर सिंह, औद्योगिक विकास विभाग के सचिव नरेंद्र भूषण मौजूद रहे.

  • लखनऊ में अमरावती बिल्डर पर छापा

    लखनऊ:  लखनऊ के बड़े बिल्डर अमरावती ग्रुप पर छापेमारी की गई है. गोमती नगर में बिल्डर पांडेय ब्रदर्श के घर पर इनकम टैक्स ने छापा मारा. इनकम टैक्स की टीम ने बिल्डर के दोनों बंगलों, ऑफिस और अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक लखनऊ में अमरावती ग्रुप के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं. इसके साथ ही ऑटो मूवर्स वाले तलवार ब्रदर्स पर भी छापेमारी की गई है. 

  • दोपहर 02:30 बजे अरविंद की टीम अखिलेश यादव से मिलने पहुंचेगी

    अखिलेश-केजरीवाल मुलाकात से जुड़ा अपडेट: अरविंद केजरीवाल दोपहर के 02:30 बजे अपनी टीम के साथ लखनऊ पहुंचने की जानकारी है. जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 3 बजे सपा के प्रदेश कार्यालय में अखिलेश यादव से मिलने पहुंचेंगे. मुलाकात के बाद 4 बजे अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं. केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान, संजय सिंह, राघव चड्ढा और आतिशी के भी होने की जानकारी है.

  • यूपी में सड़क निर्माण और यूटिलिटी सर्विसिज का कार्य अब एक साथ होगा

    लखनऊ: प्रदेश में अब सड़कों की बार-बार खुदाई से राहत मिलेगी. अब सड़क निर्माण और यूटिलिटी सर्विसेज का कार्य एक साथ होगा. ड्रेन, सीवर, टेलीफोन, इंटरनेट, वाटर और गैस पाइपलाइन आदि का निर्माण कार्य एक साथ होगा. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में यूटिलिटी सर्विसेज सड़क निर्माण समिति गठित होगी. यह समिति बनने के बाद चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण और पुनर्निर्माण के साथ ही यूटिलिटी सर्विसेज का कार्य होगा. 

  • यूपी में लागू होगी मौसम आधारित फसल बीमा योजना 
    लखनऊ: प्रदेश में अब मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू होगी. प्रदेश में पहले से सामान्य फसल बीमा योजना लागू है. मौसम आधारित फसल बीमा योजना विशेष फसलों पर लागू होगी. मिर्च, पान, केला, आम, हरी मटर, टमाटर और शिमला मिर्च की फसल बीमित होगी. योजना प्रदेश के 60 जिलों में लागू होगी. फसल लागत का 5 प्रतिशत तक प्रीमियम भरना होगा.
  • जौनपुर: दारोगा की हार्ट अटैक से हुई मौत
    जौनपुर के पुलिस लाइन में तैनात दारोगा कालीचरण कनौजिया की हार्ट अटैक के चलते इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. मृतक कालीचरण कनौजिया की पूर्व में दीवानी न्यायालय सुरक्षा तैनाती थी. गोलीकांड में दारोगा कालीचरण कनौजिया निलंबित चल रहे थे. 

  • केजीएमयू में जल्द यूपी का पहला स्किन बैंक 
    लखनऊ केजीएमयू में जल्द यूपी का पहला स्किन बैंक खुलेगा. इससे झुलसे मरीजों को संजीवनी मिलेगी. इसके लिए 50 से 60 फ़ीसदी उपकरण खरीदे जा चुके हैं. प्लास्टिक सर्जरी विभाग में स्किन बैंक खुलेगा. लाइसेंस के लिए चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय में आवेदन किया जाएगा. 

  • दारा सिंह चौहान जॉइन कर सकते हैं बीजेपी
    उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ चुके दारा सिंह चौहान इसी हफ्ते भाजपा में दोबारा से जॉइनिंग कर सकते हैं. मऊ से दारा सिंह चौहान को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया जा सकता है. सुभासपा का भाजपा से भी इसी महीने गठबंधन का ऐलान हो सकता है. 

     

  • सुबह की 20 बड़ी ख़बरें

  • 3 मिनट में देखें देश-प्रदेश की 30 बड़ी खबरें

  • आज दिल्ली के सीएम केजरीवाल अखिलेश से करेंगे मुलाकात

  • बिजनौर: गंगा में नहाने गए तीन युवक डूबे
    बिजनौर: गंगा में नहाने गए तीन युवक डूब गए. निजी गोताखोरो ने दो युवक को बाहर निकाल लिया जबकि तीसरे युवक की तलाश जारी है. गंगा किनारे भीड़ जमा है. घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मामला थाना नांगल सोती के गौसपुर गंगा नदी का है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link