LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: 9 से 20 जनवरी तक चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान, 5 साल तक के सभी बच्चों को दी जाएगी MR वैक्सीन
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 8 January 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर....
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 8 January 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.
नवीनतम अद्यतन
देहरादून-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कर रहे हैं शिरकत
सीएम धामी मां धारी देवी भगवान श्री नागराजा डोली की शोभायात्रा में कर रहे हैं शिरकत. देहरादून के नेहरू कॉलोनी इलाके में कार्यक्रम का किया गया है आयोजन. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा में है मौजूदबिजनौर-चलती कार में लगी अचानक आग
कार में सवार दो लोगो ने कूद कर बचाई अपनी जान. शॉट सर्किट की वजह से कार में लगीं आग. देहरादून से बिजनोर आ रहे थे अपने घर कार स्वामी. दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू. धु धु कर जलती कार जलकर हुई राख. थाना मंडावली के एनएच74 के हरिद्वार मार्ग की घटना- साहिबाबाद डिपो और ट्रक की आमने-सामने टक्करफर्रुखाबाद- नवाबगंज थाना क्षेत्र में साहिबाबाद डिपो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों चालकों की मौत. बस की एक दर्जन सवारियां घायल. पुलिस मौके पर. घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया.
बहराइच.नाबालिग से दरिंदगी करने वाले को मिली आजीवन कारावास की सज़ा
राजीव शर्मा/बहराइच: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) रेप के मामले में कोर्ट ने 67 दिन में ही दोषी को आजीवन कारावास का फैसला सुनाया है. दोषी ने बीते साल 30 अक्टूबर 2022 को एक सात वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. गवाहों व साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को दोषी करार देते कोर्ट ने सश्रम आजीवन कारावास के साथ एक लाख के अर्थदंड की सजा सुनाई.बहराइच.नाबालिग से दरिंदगी करने वाले को मिली आजीवन कारावास की सज़ा
राजीव शर्मा/बहराइच: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) रेप के मामले में कोर्ट ने 67 दिन में ही दोषी को आजीवन कारावास का फैसला सुनाया है. दोषी ने बीते साल 30 अक्टूबर 2022 को एक सात वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. गवाहों व साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को दोषी करार देते कोर्ट ने सश्रम आजीवन कारावास के साथ एक लाख के अर्थदंड की सजा सुनाई.9 से 20 जनवरी तक चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान
लखनऊ: 9 से 20 जनवरी तक विशेष टीकाकरण अभियान आयोजित किया जाएगा. सभी वैक्सीनरोधी बीमारियों की रोकथाम एमआर प्रतिबद्ध है. निर्देशानुसार 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को MR वैक्सीन दी जानी है. विशेष टीकाकरण पखवाड़ा 3 चरणों में आयोजित होगा.पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन
प्रयागराज: भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी का रविवार को निधन हो गया है.UP में सात सालों से बंद विचाराधीन कैदियों को मिल सकती है बड़ी राहत, बन रही सूची
लखनऊ: प्रदेश की जेलों में सात साल से बंद विचाराधीन कैदियों को बड़ी राहत मिल सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जेल विभाग कैदियों की सूची तैयार करने में जुटा हुआ है, जिन्होंने सात साल जेल में गुजार दिए हैं और जिनका आचरण अच्छा है. साथ ही उन्होंने अपने जुर्म का इकबाल भी कर लिया हो. सरकार की ओर से जेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जेलों में सात साल से कम सजा वाले विचाराधीन कैदियों की सूची उपलब्ध कराएं.गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में पावर ऑफ अटॉर्नी अटॉनी के रजिस्ट्रेशन पर रोक
लखनऊ: गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में पावर ऑफ अटॉर्नी अटॉनी यानी मुख्तारनामों के पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है. इस बाबत प्रमुख सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन वीना कुमारी मीणा ने शासनादेश जारी किया है. विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन भी किया गया है जो यह देखेगा कि महज तीन महीने में 25 हजार से ज्यादा पावर ऑफ अटॉर्नी कराने का क्या राज है. कहीं इसके पीछे कोई गिरोह तो काम नहीं कर रहा.14 से 16 जनवरी तक लखनऊ प्रवास पर रहेंगे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले
लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले 14 से 16 जनवरी तक लखनऊ के प्रवास पर रहेंगे. होसबाले 14 जनवरी को अवध प्रांत की 'कार्यसमिति की बैठक से लेकर विभिन्न ब संगठनात्मक बैठकों के जरिये संघ के शताब्दी वर्ष और आगामी लोकसभा चुनाव में संघ को सक्रिय करने पर मंथन करेंगे. यही कारण है कि संघ और उसके वैचारिक संगठनों के पदाधिकारी चुनावों की जमीनी तैयारियों में जुट गए हैं. होसबाले 10 जनवरी को लखनऊ आएंगे. 11 से 13 जनवरी को वाराणसी में काशी व गोरखपुर में गोरखपुर प्रांत की बैठक करने जाएंगे.मकर संक्रांति के बाद भाजपा को मिल सकते हैं नए प्रभारी
लखनऊ: प्रदेश भाजपा को मकर संक्रांति के बाद नए प्रभारी मिल सकते हैं. 16-17 जनवरी को दिल्ली में होने वाली भाजपा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद इस महीने के अंतिम या फरवरी के दूसरे सप्ताह तक नए प्रभारी की घोषणा की जाएगी. भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद राष्ट्रीय टीम में संगठनात्मक बदलाव होगा. इसमें कुछ नए 'लोगों को जगह मिलेगी तो कुछ पदाधिकारियों को मोदी सरकार में जगह मिल सकती है.मिर्जापुर सीएमओ कार्यालय से नियुक्त होने वाले 64 कर्मचारियों की बर्खास्तगी की तैयारी
लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग में मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) कार्यालय, मिर्जापुर से नियुक्त होने वाले 64 कर्मचारियों की बर्खास्तगी की तैयारी है. उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान की जांच में इनकी नियुक्ति में अनियमितता की पुष्टि हुई है. सीएमओ मिर्जापुर के अधीन मार्च 1996 से अप्रैल 1998 के बीच 64 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की अनियमित तरीके से नियुक्ति की गई. प्रकरण हाईकोर्ट गया और वहां के आदेश पर जांच सतर्कता अधिष्ठान को सौंपी गई.- काशी का दौरा करेंगे सीएम योगीसीएम योगी काशी का दौरा करेंगे. BHU में सुफलाम कार्यक्रम आयोजित होगा. टेंट सिटी की तैयारियों का भी निरीक्षण करेंगे. भोले बाबा के दर्शन के बाद समीक्षा बैठक करेंगे.
बहराइच: सड़क किनारे खड़े युवक पर आवारा सांड ने किया हमला
बहराइच: यूपी के बहराइच जिले में एक बड़ी दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जिसको देखकर हर कोई सिहर उठेगा. मामला आवारा सांड के हमले से जुड़ा हुआ है. शहर के बंजारी मोड़ के पास एक युवक खड़ा हुआ था. इसी दौरान मौके पर दो सांड पहुंच गए. जिसे देखकर युवक मौके पर खड़ा रहा. तभी अचानक एक सांड ने युवक को दौड़ा कर पटक दिया. यही नहीं सांड के हमले से युवक जमीन पर गिर गया. उसके बाद दोबारा जैसे ही उसने उठने की कोशिश की तो सांड से फिर से हमला कर दिया. युवक को मौके पर ही सींग मार दिया. सांड के हमले को देख आस पास के लोग दौड़े और किसी तरह उसे भगाया. घायल युवक को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.