UP Live News Updates: दो दिन के दौरे पर सीएम गोरखपुर पहुंचे, पुरानी पेंशन योजना पर सीएम का बड़ा ऐलान

पद्मा श्री शुभम् Tue, 25 Jun 2024-6:34 pm,

UP, UK Live News Updates: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र का आगाज जोरोंशोरों से शुरू हुआ और हंगामेदार रहा. आज सत्र का दूसरा दिन हैं. आज यूपी उत्तराखंड के नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News और रोजगार (Job) की खबरों के साथ ही धर्म (Religion News), क्राइम (Crime News), शिक्षा (Education News) और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए आप पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.

Uttar Pradesh, Uttarakhand Live News Updates: आज संसद सत्र का दूसरा दिन है. आज यूपी उत्तराखंड के नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे. साथ ही अपने लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम का एनडीए आज एलान कर सकता है. पहले दिन जो सांसद नहीं शपथ ले सके थे वो आज अपने पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. (उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 25 June 2024) उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.

नवीनतम अद्यतन

  • UP Live News Updates: अभी 7 सांसदों की शपथ बाकी

    अभी तक 7 सांसदों ने शपथ नहीं ली है शत्रुघ्न सिन्हा TMC. शशि थरूर Cong. अफ़ज़ाल अंसारी SP. नुरुल इस्लाम TMC. राशिद इंजीनयर Independent. अमृतपाल सिंह independent. दीपक अधिकारी TMC.

  • UP Live News Updates: बागपत में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्चे की र्ददनाक मौत

    छत के ऊपर से हाइटेंशन के तारों की चपेट में आ गया था बच्चा. अपने मामा के यहाँ छुट्टी बिताने आया था. शामली जनपद का रहने वाला बच्चा. बच्चे की मौत से परिवार में मचा कोहराम. कोतवाली बागपत क्षेत्र के बसा टीकरी गांव की घटना.

  • UP Live News Updates: लोकतंत्र रक्षक सम्मान समारोह में सीएम योगी 

    लोकतंत्र रक्षक सम्मान समारोह में सीएम योगी 
    आपातकाल के 50वें साल पर बोले सीएम योगी 
    'कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोंटा'
    'धारा-370 के चलते आतंकवाद रहा'
    '75 से अधिक बार संविधान संसोधन हुआ'
     'देश के बड़े नेताओं को जेल में डाला गया'

  • Uttarakhand Live News Updates: अल्मोड़ा में आउटसोर्स कर्मचारियों का प्रदर्शन

    आउटसोर्स कर्मचारियों का प्रदर्शन
    मेडिकल कॉलेज में किया हंगामा
    मानदेय बढ़ाने की मांग की

  • Uttarakhand Live News Updates: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का दावा

    प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का दावा
    उपचुनाव में बीजेपी का दावा
    'दोनों सीट बीजेपी जीत तय'

     

  • UP Live News Updates: संसद में शपथ ग्रहण समारोह 

    संसद में शपथ ग्रहण समारोह 
    यूपी के सांसदों ने ली शपथ 
    डिंपल यादव, आदित्य यादव ने ली शपथ 

     

  • UP Live News Updates: आपातकाल पर बोले सीएम योगी

    कांग्रेस ने लोकतंत्र को गला घोंटा
    आपातकाल का आज 50 साल हुए
    गोरखपुर में लोकतंत्र रक्षक सम्मान समारोह में बोले सीएम योगी

  • UP Live News Updates: आपातकाल की बरसी पर कांग्रेस का निशाना

    केशव प्रसाद और बृजेश पाठक ने साधा निशाना 
    कांग्रेस हत्यारी पार्टी के रूप में जगजाहिर- केशव  
    संविधान को धूल-धूसरित करने का काम कांग्रेस ने किया-बृजेश 

  • UP Live News Updates: उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन पर बड़ा ऐलान 

    पुरानी पेंशन लेने के ऑप्शन का प्रस्ताव पास 
    28/3/2005 से पहले नौकरी वालों पर प्रस्ताव

  • UP Live News Updates: पेपर लीक मामले पर सरकार का बड़ा फैसला

    पेपर लीक अध्यादेश को कैबिनेट की मंजूरी 
    2 साल से आजीवन कारावास तक का प्रावधान

  • UP Live News Updates: गोरखपुर से बड़ी ख़बर

    सीएम योगी का आज से दो दिन का दौरा 
    संगोष्ठी में शिरकत करेंगे सीएम योगी

  • UP Live News Updates: उत्तराखंड में कारगिल युद्ध के महानायक की जयंती 

    शहीद कैप्टन मनोज कुमार पांडेय की जयंती
    सीएम ने 'एक्स' पर पोस्ट कर किया याद 
    सीएम धामी ने किया नमन 

  • UP Live News Updates: लोकसभा में कल स्पीकर चुनाव की वोटिंग 

    सत्ता और विपक्ष में सहमति नहीं बनी 
    72 साल बाद देश में होगा स्पीकर का चुनाव 
    NDA से ओम बिरला, INDIA से के. सुरेश उम्मीदवार 

  • UP Live News Updates:  सीएम धामी ने की PM मोदी से की मुलाकात 

    सीएम धामी ने की PM मोदी को चित्र किया भेंट
    हनोल महासू मंदिर का चित्र सीएम ने किया भेंट

  • UP Live News Updates: योगी कैबिनेट में कई प्रस्ताव पास

    विद्युत निरीक्षक के संबंध में नियमावली बनाई जाने का प्रस्ताव हुआ पास नगर निगम की धारा 1959 के आधार को नगर पालिका और नगर परिषद में भी इंनएक्ट करने के साथ नियमावली बनाये जाने का प्रस्ताव हुआ पास. अयोध्या कैंट एरिया में 351.40 करोड़ से सीवेज योजना बनाएं जाने का प्रस्ताव हुआ पास अमृत योजना 1 में नगर निकाय के निकायांश में 50% कम किये जाने का प्रस्ताव हुआ पास , साथ ही राज्यांश बढ़ाये जाने का प्रस्ताव हुआ पास अमृत योजना 2 में नगर निकाय के निकायांश में कम किये जाने का प्रस्ताव हुआ पास.

  • UP Live News Updates: योगी कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला

    11 यूनिट जो निष्क्रीय हो रही थी उनकी 871 एकड़ भूमि के एवज में 117 करोड़ 19 लाख में सेटलमेंट किये जाने का प्रस्ताव हुआ पास. नोएडा सेक्टर 142 में 11.56 किलोमीटर में मेट्रो लाइन के विस्तार का प्रस्ताव पास. अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में आगरा और प्रयागराज में इंडस्ट्रियल नोट बन जाने का प्रस्ताव पास.

  • UP Live News Updates:  अब पंतनगर में भी चलेगा बुलडोजर
     सिंचाई विभाग अवैध निर्माण पर कर रहा चिन्हित
    रिपोर्ट के बाद LDA शुरू करेगा कार्रवाई
    कुकरैल नदी क्षेत्र का अतिक्रमण को हटाया जाएगा

  • UP Live News Updates: कानपुर से बड़ी खबर

    शहीद शैलेंद्र के घर पहुंचे राकेश सचान. शहीद के परिजन को 50 लाख का चेक सौंपा. शहीद शैलेंद्र के नाम पर गांव की सड़क होगी.

     

  • UP Live News Updates: मुख्यमंत्री टूरिज्म फैलोशिप का प्रस्ताव कैबिनेट में पास हुआ

    लखनऊ , प्रयागराज , कपिलवस्तु में पीपीपी मॉडल पर हेलिपोड बनाये जाने का प्रस्ताव पास हुआ . प्राचीन धरोहर को पीपीपी मॉडल पर रीयूज ( बरसाना जल महल मथुरा, शुक्ला तालाब कानपुर ) करने का प्रस्ताव पास हुआ. मुख्यमंत्री टूरिज्म फैलोशिप का प्रस्ताव कैबिनेट में पास हुआ. 44 प्रस्ताव पास हुए है. गोरखपुर परमहंस योगानंद स्थल को पर्यटन स्थल में बनाए जाने के लिए भूमि दिए जाने का प्रस्ताव भी पास हुआ. 

     

  • UP Live News Updates: स्पीकर पद पर विपक्ष-सरकार में नहीं बनी सहमति 

    कांग्रेस ने भी उतारा अपना उम्मीदवार 
    कांग्रेस उम्मीदवार के. सुरेश ने भरा नामांकन 
    NDA की तरफ से ओम बिरला ने भरा नामांकन 

  • UP Live News Updates: 1 जुलाई से लागू होंगे नए कानून 

    1 जुलाई से लागू हो रहे नए कानून को लेकर लोकभवन में पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई. डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी लॉ एंड आर्डर समेत पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. 27 जून को पुलिस की तरफ से नए कानून को लेकर जारी की जाएगी जानकारी. 

     

  • UP Live News Updates: डिप्टी स्पीकर की सहमति नहीं बनने से नाराज़ विपक्ष ने लिया बड़ा फ़ैसला

    बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहा विपक्ष स्पीकर पोस्ट के लिए अपना उम्मीदवार उतारने जा रहा है. डिप्टी स्पीकर को लेकर सहमति नहीं बनने से नाराज़ विपक्ष ने लिया बड़ा फ़ैसला

  • UP Live News Updates: मथुरा में फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए 10 श्रद्धालु

    होटल में खाना खाने से श्रद्धालु बीमार हुए. जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि पश्चिम बंगाल से 60 श्रद्धालु आए हैं.  

  • UP Live News Updates: योगी कैबिनेट की अहम बैठक 

    कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर 
    लॉजिस्टिक पॉलिसी में संशोधन किया जाएगा 
    रजिस्ट्रेशन विभाग की नई नियमावली होगी मंजूर 

  • UP Live News Updates: कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती 

    सुप्रीम कोर्ट ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया. 15 जुलाई तक जवाब मांगा गया है. अजय राय ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वाराणसी की निचली अदालत में चल रही कार्यवाही को रद्द करने की मांग की है. इससे पहले अजय राय ने इस केस में शिकायतकर्ता के साथ हुए समझौते का हवाला देकर इलाहाबाद हाई कोर्ट से अपने खिलाफ चल रही कार्यवाही को रद्द करने की मांग की थी लेकिन हाई कोर्ट ने 18 मई को उनकी याचिका को खारिज कर दिया था. अजय राय ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. 

     

  • UP Uttarakhand live updates: लोकसभा स्पीकर पद को लेकर राहुल गांधी का बयान 
    हम स्पीकर को सपोर्ट करेंगे - राहुल गांधी 
    राजनाथ सिंह ने खरगे से बात की- राहुल गांधी 

     

  • UP Uttarakhand live updates: स्पीकर पद को लेकर बड़ी खबर
    थोड़ी देर में स्पीकर उम्मीदवार का नामांकन
    NDA के सभी नेता सदन भवन में इकट्ठा हुए
    थोड़ी देर में नामांकन पत्र दाखिल होगा

     

  • UP Uttarakhand live updates: दिल्ली उत्तराखंड BJP की आज दिल्ली में अहम बैठक
     बैठक में सीएम धामी, प्रदेश अध्यक्ष होंगे शामिल प्रदेश के सभी सांसद भी बैठक में रहेंगे मौजूद प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी होंगे शामिल निकाय और पंचायत चुनाव पर होगी चर्चा, पार्टी राष्ट्रीय महामंत्री संगठन करेंगे बैठक की अध्यक्षता, रात 8 बजे केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा की अध्यक्षता में होगी बैठक
  • UP Uttarakhand live updates:दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर
    ओम बिरला फिर से स्पीकर बन सकते हैं-सूत्र
    ओम बिरला के नाम पर सहमति बनी-सूत्र
    संसद भवन में पीएम, ओम बिरला की बैठक

     

  • UP Uttarakhand live updates:CM योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर प्रहार 
    कांग्रेस ने संविधान को कलंकित किया- CM 
    आपातकाल लगाकर संविधान से छेड़छाड़- CM 
    ये भारत के लोकतंत्र पर सवाल खड़ा करते हैं- CM 
    कांग्रेस को जनता से माफी मांगनी चाहिए- CM 

     

  • UP Uttarakhand live updates: लखनऊ।। कैबिनेट बैठक के लिए मंत्रियों का लोग भवन पहुंचना शुरू 11:00 बजे शुरू होगी बैठक.
  • UP Uttarakhand live updates: भाजपा आज बनाएगी काला दिवस शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी भाजपा बीते वर्षों की तरह इस वर्ष भी आपातकाल लागू होने वाले दिन को काला दिवस के रूप में मना रही है इसे लेकर भाजपा की महानगर वह जिला इकाई की ओर से योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आज संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. संगोष्ठी के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे. संगोष्ठी में हिस्सा लेने के लिए वह आज दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचेंगे. 3:00 बजे आयोजित होने वाली संगोष्ठी में मुख्यमंत्री आपातकाल और उसके दुष्प्रभाव पर अपने विचार रखेंगे और लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित भी करेंगे. भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. .
  • UP Uttarakhand live updates: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है. आज दूसरा दिन है. 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.

  • UP Uttarakhand live updates: सीएम ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि भारत के महान लोकतंत्र पर कलंक 'आपातकाल' वर्ष 1975 में आज ही के दिन कांग्रेस पार्टी द्वारा देश पर थोपा गया था। उस अंधकार युग में तमाम अमानवीय यातनाओं को सहते हुए लोकतंत्र की पुनर्स्थापना हेतु संघर्ष करने वाले सभी पुण्यात्मा सत्याग्रहियों को नमन! जय हिंद!
  • UP Uttarakhand live updates: संभल सांसद की गाड़ी ने शख्स को रौंदा
    जियाउर्रहमान का ड्राइवर अरेस्ट, गाड़ी सीज़
    बेटा होने पर बाइक से मिठाई देने गया था शख्स

  • UP Uttarakhand live updates: कैबिनेट डिटेल लाजिस्टिक पालिसी में संशोधन किया जाएगा 
    लखनऊ। कैबिनेट डिटेल लाजिस्टिक पालिसी में संशोधन किया जाएगा लाजिस्टिक कंपनियों में ज्यादा क्षेत्र में लाजिस्टजिक सेंटर बनाने को मंजूरी दी जा सकती है। स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन विभाग की नई नियमावली को मंजूरी दी जा सकती है किरायेदार का लीज रेंट कम करने पर फैसला हो सकता है। इसके अलावा लैंड पूल पालिसी पर र्फैसला हो सकता है.

  • UP Uttarakhand live updates: सीएम योगी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
    सीएम योगी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह अपने सरकारी आवास 5 कालिदास पर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस आपातकाल पर कांग्रेस पर हमला बोल सकते है सीएम योगी.

  • UP Uttarakhand live updates: मल्लीकार्जून खरगे के कमरे में होगी बैठक 
    इंडिया गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की बैठक आज 10 बजे होगी विपक्ष के नेता मल्लीकार्जून खरगे के कमरे में होगी ये बैठक स्पीकर के उम्मीदवार को लेकर भी होगी चर्चा सूत्रों के मुताबिक विपक्ष स्पीकर पद का उम्मीदवार नहीं उतरेगा लेकिन डिप्टी स्पीकर को लेकर सरकार पर ज़रूर दबाव बनाएगा.

  • UP Uttarakhand live updates: कानपुर यूपी कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान शहीद के घर पहुंचे
    कानपुर यूपी कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान कानपुर नौगवा गौतम गांव शहीद के घर पहुंचे शहीद के परिजन को प्रदान की 50 लाख रुपए की चेक 15 लाख रुपए शहीद शैलेन्द्र की मां को तथा 35 लाख रुपए की चेक की पत्नी को प्रदान की। बलिदानी शैलेन्द्र के नाम से होगी गांव की सड़क, योग्यता के अनुसार परिवार के एक सदस्य को दी जाएगी सरकारी नौकरी.

  • UP Uttarakhand live updates: यूपी उत्तराखंड के नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे
    आज यूपी उत्तराखंड के नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे. पहले दिन जो सांसद नहीं शपथ ले सके थे वो आज अपने पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. साथ ही अपने लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम का एनडीए आज एलान कर सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link