Bageshwar By election results 2023: बागेश्वर उपचुनाव में BJP प्रत्याशी की जीत, पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को हराया
Bageshwar By election results 2023: बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने जीत दर्ज की है. शुरुआती रुझानों में ही बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास और कांग्रेस के बसंत कुमार के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी. बता दें कि पांच सितंबर को 55.42 फीसदी वोट डाले गए थे.
Bageshwar By election results 2023: उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने बड़ी जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार हराया है. भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को 33247 मत मिले. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 30842 वोट मिले. यूकेडी प्रत्याशी अर्जुन देव को 857, सपा प्रत्याशी भगवत प्रसाद को 637, यूपीपी प्रत्याशी भागवत कोहली को 268 मिले. वहीं, 1257 ने नोटा का इस्तेमाल किया. इससे पहले पांच सितंबर को 55.42 फीसदी मतदान डाले गए थे.
नवीनतम अद्यतन
Bageshwar By election results 2023: बागेश्वर में भाजपा की पार्वती दास जीतीं
पार्वती दास BJP - 33247
बसंत कुमार CONG - 30842
अर्जुन देव UKD - 857
भगवत प्रसाद SP - 637
भागवत कोहली UPP - 268
NOTA - 1257Bageshwar By election results 2023: पति की सियासी विरासत संभालेंगी पार्वती दास, सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव बन गया था बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव. 14 राउंड की मतगणना के बाद आखिरकार बीजेपी ने लहराया जीत का परचम
Bageshwar By election results 2023: 2405 वोट से बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को हराया. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मनाया जा रहा जश्न, जय श्री राम के नारे के साथ भाजपा कार्यकर्ता कर रहे आतिशबाजी.
Bageshwar By election results 2023: बागेश्वर की जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी बोले: ये नारी शक्ति की जीत है.
Bageshwar By election results 2023: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पलटी बागेश्वर की बाजी. चुनाव के आखिरी दिनों में ताबड़तोड़ प्रचार और रैली का दिखा असर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खुद संभाली की आखिरी दो दिनों में प्रचार की कमान.
Bageshwar By election results 2023: बागेश्वर उपचुनाव 13वें राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने निर्णायक बढ़त बनाई. कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार 2598 से पीछे.
Bageshwar By election results 2023: राज्य में 2021 में अल्मोड़ा की सल्ट सीट पर हुए उपचुनाव को विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माना गया था. इस उपचुनाव में बीजेपी के महेश जीना ने 4697 वोट से जीत दर्ज की थी. जीना को 21874 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की गंगा पंचौली को 17177 लोगों ने वोट दिया.
Bageshwar By election results 2023: बागेश्वर उपचुनाव के नतीजों का असर राज्य कैबिनेट के संभावित विस्तार पर भी पड़ेगा. यदि बीजेपी प्रत्याशी की जीत होती है तो निश्चित रूप से इसका श्रेय सीएम पुष्कर सिंह धामी को जाएगा. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक धामी को कैबिनेट विस्तार के लिए फ्री हैंड मिल सकता है.
Bageshwar By election results 2023: बागेश्वर उपचुनाव से पहले जून 2022 में हुए चंपावत उपचुनाव की बात क रें तो भाजपा ने कांग्रेस सहित सारे प्रत्याशियों का सूपड़ा साफ कर दिया था. भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 55025 वोटों से कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को करारी शिकस्त दी.
Bageshwar By election results 2023: बागेश्वर उपचुनाव 14 चरणों में होगी वोटों की गिनती. 10 राउंड की मतगणना पूरी. बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर
Bageshwar By election results 2023: बागेश्वर उपचुनाव 12वें राउंड के बाद 2528 वोट से भाजपा आगे, कांग्रेस प्रत्याशी एक बार फिर काफी पीछे निकले.
Bageshwar By election results 2023: बागेश्वर उपचुनाव 10 राउंड के बाद 1888 वोट से भाजपा आगे, बीजेपी की बढ़त का फासला तेजी से कम हो रहा.
Bageshwar By election results 2023: बागेश्वर में अब भी बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर जारी अब तक आठ राउंड की गिनती पूरी. बीजेपी और कांग्रेस के बीच रोमांचक मुकाबला. दूसरे दलों के प्रत्याशियों का कमजोर प्रदर्शन.
बागेश्वर उपचुनाव में 8वें राउंड का अपडेट
बागेश्वर 8वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. बीजेपी की पार्वती दास को 20850, कांग्रेस के बसंत कुमार को 18673, यूकेडी के अर्जुन देव 520, सपा के भगवती प्रसाद को 394 वोट मिले हैं.
बागेश्वर उपचुनाव में 8वें राउंड में बीजेपी को बढ़त
बागेश्वर 8वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. अब तक वह 2100 से अधिक मतों से आगे निकल चुकी हैं.
छठवें राउंड की मतगणा पूरी
बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच अभी भी कांटे की टक्कर. बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने बसंत कुमार को 1700 वोट से पीछे किया.
Bageshwar By election results 2023: बागेश्वर 5वां राउंड, भाजपा की पार्वती दास 1700 वोट से आगे
पार्वती दास BJP - 15253
बसंत कुमार CONG - 13553
अर्जुन देव UKD - 358
भगवत प्रसाद SP - 291
भागवत कोहली UPP - 126
NOTA - 585बागेश्वर उपचुनाव मतगणना की पल-पल की अपडेट देखें यहां-
Bageshwar By election results 2023: बागेश्वर चौथा राउंड, भाजपा की पार्वती दास 476 वोट से आगे
पार्वती दास BJP - 10099
बसंत कुमार CONG - 9623
अर्जुन देव UKD - 256
भगवत प्रसाद SP - 197
भागवत कोहली UPP - 87
NOTA - 400- Bageshwar By election results 2023: बागेश्वर 3 राउंड, भाजपा की पार्वती दास 1 वोट से आगेपार्वती दास BJP - 6774बसंत कुमार CONG - 6773अर्जुन देव UKD - 172भगवत प्रसाद SP - 130भागवत कोहली UPP - 57NOTA - 241
Bageshwar By election results 2023: बागेश्वर में चंदन रामदास परिवार का रहा दबदबा
बागेश्वर विधानसभा में चंदन रामदास परिवार का दबदबा रहा है. पिछले चार बार से चंदन रामदास यहां से विधायक रहे हैं. यहां कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर देखी जा रही है.Bageshwar By election results 2023: इन राज्यों की विस सीटों पर उपचुनाव की मतगणना जारी
उत्तराखंड के बागेश्वर, उत्तर प्रदेश के घोसी, केरल के पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी, झारखंड के डुमरी और त्रिपुरा के बॉक्सनगर और धनपुर की विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है.Bageshwar By election results 2023: बागेश्वर उप चुनाव 2nd राउंड कम्पलीट, बसंत कुमार 195 वोट से आगे
कांग्रेस बसंत -4554
बीजेपी पार्वती दास -4539
Ukd-106
SP-72
UPP-28
नोटा -155- Bageshwar By election results 2023: बागेश्वर उप चुनाव पहला राउंडपार्वती दास- BJP 2191बसंत कुमार- CONG0 2945अर्जुन देव- UKD0 52भगवत प्रसाद- SP 027भागवत कोहली UPP 10NOTA
Bageshwar By election results 2023: बागेश्वर से कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार आगे
Bageshwar By election results 2023: बागेश्वर में पोस्टल बैलेट काउंटिंग पार्वती दास आगे
बागेश्वर में पोस्टल बैलेट काउंटिंग शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों के बाद बीजेपी की पार्वती दास आगे चल रही है.
बागेश्वर उपचुनाव में किसके सिर सजेगा विधायक का ताज, फैसला आज
- Bageshwar By election results 2023: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबलाबागेश्वर उपचुनाव 750 वोट से कांग्रेस आगेबागेश्वर गरुड़ क्षेत्र से बीजेपी 500 वोट से आगे
Bageshwar By election results 2023: बागेश्वर उपचुनाव- 750 वोट से कांग्रेस आगे.
Bageshwar By election results 2023: बागेश्वर में बीजेपी प्रत्याशी आगे
बागेश्वर में पोस्टल बैलेट काउंटिंग शुरू हो गई है. बीजेपी की पार्वती दास आगे चल रही हैं.Bageshwar By election results 2023:कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू
Bageshwar By election results 2023: कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन से रिक्त हुई थी सीट
बागेश्वर की सीट कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन से रिक्त हुई थी. जिसके लिए पांच सितंबर को मतदान हुआ था. 56.88 प्रतिशत मतदान पड़े थे.Bageshwar By election results 2023: दोपहर 12 बजे तक चुनाव परिणाम घोषित होने की उम्मीद
काउंटिंग सुबह आठ बजे से डिग्री कॉलेज में 14 चरणों में होगी. इसके लिए 130 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. उम्मीद है कि दोपहर 12 बजे तक चुनाव परिणाम घोषित हो जाएंगे.Bageshwar By election results 2023: मतदान केंद्र पर इन्हें ही मिल सकेगा प्रवेश
बागेश्वर: मतगणना केंद्र पर कोई भी अभिकर्ता मोबाइल फोन, कैमरा आदि नहीं ले जा सकेंगे. 100 मीटर के दायरे में आम जनता, वाहनों का प्रवेश बैन रहेगा. केवल पूर्व में अधिकृत व्यक्ति को ही एंट्री दी जाएगी.Bageshwar By election results 2023: बागेश्वर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कर्मी और राजनीतिक दलों के टेबल एजेंट पहुंचे.
बागेश्वर में किसकी जीत किसकी हार, फैसला आज
Bageshwar By election results 2023: कौन है सुधाकर सिंह?
सुधाकर सिंह दो बार समाजवादी पार्टी से विधायक रहे हैं. उन्होंने 1996 में सपा से मऊ की लखीमपुर विधाससभा से चुनाव जीता. दूसरी बार 2012 में वो समाजवादी पार्टी के विधायक बने.Bageshwar By election results 2023: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ का बयान
बागेश्वर उप चुनाव के परिणाम को लेकर कांग्रेस काफी उत्सुक है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का कहना है की बागेश्वर की जनता को भाजपा से काफी निराशा मिली है इसलिए इस बार वो कांग्रेस को चुन चुकी है.Bageshwar By election results 2023: इनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी
भाजपा ने चंदन रामदास की पत्नी पार्वती को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी से पूर्व में चुनाव लड़े बसंत कुमार को प्रत्याशी बनाया है. यूकेडी ने अर्जुन कुमार देव, सपा के भगवती प्रसाद और उपपा के भगवत कोहली की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं. मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. चार टेबल रिजर्व में लगाई हैं.Bageshwar By election results 2023: भाजपा-कांग्रेस में टक्कर
बागेश्वर विधानसभा में चंदन रामदास परिवार का दबदबा रहा है. पिछले चार बार से चंदन रामदास यहां से विधायक रहे हैं. यहां कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर देखी जा रही है. जानकारों के मुताबिक, उपचुनाव में मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच है.Bageshwar By election results 2023: भाजपा-कांग्रेस में टक्कर
बागेश्वर विधानसभा में चंदन रामदास परिवार का दबदबा रहा है. पिछले चार बार से चंदन रामदास यहां से विधायक रहे हैं. यहां कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर देखी जा रही है. जानकारों के मुताबिक, उपचुनाव में मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच है.Bageshwar By election results 2023 : पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में
बता दें कि बीजेपी विधायक चंदन राम दास के इस साल अप्रैल में बीमारी के कारण निधन हो जाने के कारण उपचुनाव हो रहे हैं. इसमें कुल पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. चंदन राम दास 2007 में पहली बार यहां से विधायक बने थे.Bageshwar By election results 2023 : इनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी
भाजपा ने चंदन रामदास की पत्नी पार्वती को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी से पूर्व में चुनाव लड़े बसंत कुमार को प्रत्याशी बनाया है. यूकेडी ने अर्जुन कुमार देव, सपा के भगवती प्रसाद और उपपा के भगवत कोहली की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं. मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. चार टेबल रिजर्व में लगाई हैं.