Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: मुस्लिमों को शिवलिंग पर जल चढ़ाने की नसीहत पर भड़के उलेमा, राजभर को मौलानाओं ने दे डाली चेतावनी

अमितेश पांडेय Wed, 24 Jul 2024-6:16 pm,

Uttar Pradesh News Live News Updaets: उत्‍तराखंड के हरिद्वार में कांवड़ यात्रा को देखते हुए सभी स्‍कूल कॉलेज 27 जुलाई से दो अगस्‍त तक बंद कर दिए गए हैं. वहीं, कांग्रेस उत्‍तराखंड में केदार यात्रा की शुरुआत करेगी. कांग्रेस केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा हरिद्वार से गंगा पूजन के बाद शुरू करेगी. यूपी में बिजली दर बढ़ोतरी को लेकर अहम बैठक होनी है.

Uttar Pradesh News 24 july 2024 Live Updates: यूपी की सियासत में हलचल बढ़ गई है. यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहयोगी दलों के नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. पिछले दिनों केशव प्रसाद मौर्य ने सुभासपा अध्‍यक्ष ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की थी. बुधवार को केशव प्रसाद मौर्य ने निषाद पार्टी के अध्‍यक्ष संजय निषाद से मुलाकात की. इसके बाद सियासी अटकलें तेज हो गईं. माना जा रहा है कि बीजेपी के अंदरखाने में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.


यूपी में बिजली विभाग की अहम बैठक होने वाली है. इसमें बिजली दर बढ़ाने या घटाने को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. zeeupuk वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, रामपुर कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, बस्ती, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल की खबर का अपडेट यहां है. (उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 24  july 2024) उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.

नवीनतम अद्यतन

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: सड़क बनवाने की मांग को लेकर लोगों ने स्टेट हाइवे में लगाया जाम

    हमीरपुर: सड़क बनवाने की मांग को लेकर लोगों ने स्टेट हाइवे में लगाया जाम, पक्की सड़क न होने के कारण कीचड़ भरे रास्ते से निकलने को मजबूर हैं स्थानीय लोग, स्टेट हाईवे में आवागमन बाधित होने से लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस लोगों को समझाने में जुटी, सुमेरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 का मामला.

  • Uttar Pradesh Live News: 26 जुलाई को पेश हो सकते हैं राहुल गांधी - सूत्र
     
    राहुल गांधी 26 जुलाई शुक्रवार को सुबह 10 बजे सुल्तानपुर कोर्ट में पेश हो सकते हैं. गृह मंत्री अमित शाह पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी पर मानहानि का केस चल रहा है. - सूत्र
  • Uttar Pradesh Live News: योगी सरकार का उपजिलाधिकारी और तहसीलदार को नया आदेश

    योगी सरकार का आदेश, अपनी तहसील में ही निवास करें उपजिलाधिकारी और तहसीलदार जनसमस्याओं के समय पर निराकरण और गुड गवर्नेंस को लेकर योगी सरकार प्रतिबद्ध मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश सभी जिलाधिकारी 7 दिन के अंदर उपलब्ध कराएंगे सर्टिफिकेट, शासन स्तर से होगा आकस्मिक निरीक्षण आदेश का अनुपालन नहीं करने पर उपजिलाधिकारी और तहसीलदार के विरुद्ध की जाएगी कठोर कार्रवाई.

  • Uttar Pradesh Live News: 26 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूलों की छुट्टी

    मुजफ्फरनगर में स्कूलों की 8 दिन की छुट्टी, 26 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूलों की छुट्टी, जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा के आदेश से छुट्टी, कांवड़ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी के आदेश.

  • Uttar Pradesh Live News: बिजनौर में रिश्वत लेते हुए बिजली विभाग का कर्मचारी गिरफ्तार

    बिजली विभाग का कम्प्यूटर आपरेटर 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार. आरोपी आपरेटर रविंद्र सिंह ने किसान से नलकूप कनेक्शन दिलाने की एवज मे मांगी थी 15 हजार की रिश्वत. शिकायत कर्ता की शिकायत मुरादाबाद एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार.  बिजली विभाग के कर्मचारियों और अफसरों मे मचा हड़कंप. विद्युत वितरण खंड-2 धामपुर का मामला.

  • Uttar Pradesh Live News: आरओ एआरओ पेपर लीक मामले में राजीव नयन को मिली जमानत

    इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, आरओ एआरओ पेपर लीक मामले में राजीव नयन को मिली जमानत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राजीव नयन को दी जमानत, आरओ एआरओ पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड है राजीव नयन, 11 फरवरी को आयोजित हुई आरओ एआरओ पेपर लीक मामले मे आरोपी है राजीव नयन, सिविल लाइंस थाने में राजीव नयन समेत कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज है, जस्टिस संजय कुमार पचौरी की सिंगल बेंच ने राजीव नयन की जमानत मंजूर किया, मौजूदा समय में मेरठ जेल में बंद है राजीव नयन, राजीव नयन आरओ एआरओ समेत कई अन्य भर्ती पेपर लीक मामले में है आरोपी.

  • Uttar Pradesh Live News: वाराणसी सर्राफा कर्मियों से लूट करने वाला दरोगा गिरफ्तार

    वाराणसी सर्राफा कर्मियों से लूट करने वाला दरोगा गिरफ्तार. चार पांच साथियों के साथ क्राइम ब्रांच के नाम पर 26 जून को लगभग 42.5 लाख लूट की घटना को दिया था अंजाम. सर्राफा कर्मी गोल्ड की खरीदारी करने के लिए वाराणसी से बस पर सवार होकर जा रहे थे कलकत्ता. वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर पर चौकी इंचार्ज आरोपी दरोगा था तैनात. तीन बजे वाराणसी पुलिस प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का करेगी खुलासा.

  • Uttar Pradesh Live News: UP सुन्नी सेंट्रल वक्फ़ बोर्ड के चेयरमैन ज़ुफर फ़ारूक़ी लंबी छुट्टी पर गए

    UP सुन्नी सेंट्रल वक्फ़ बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर बोर्ड के चेयरमैन ज़ुफर फ़ारूक़ी लंबी छुट्टी पर गए. 4 महीने की लंबी छुट्टी पर गए ज़ुफर फ़ारूक़ी. अचानक छुट्टी पर जाने से बोर्ड में मचा हड़कंप. अध्यक्ष का चार्ज अदनान फारूक शाह को सौंपा गया. 5 सदस्यों को सौंपी गई वक्फ़ बोर्ड की शक्तियां. सदस्यों की देखरेख में होगा सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड का काम.

  • Uttar Pradesh Live News: बरेली मंडल के विधायकों साथ सीएम योगी की मुलाकात

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर बरेली मंडल के विधायकों से मुलाकात की.

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: ओपी राजभर के शिवलिंग वाले बयान पर घमासान 
    ओपी राजभर पर मौलना शहाबुद्दीन हमलावर 
    'इस्लाम में मूर्ति पूजा पूरी तरह से वर्जित'
    'ओपी राजभर का बयान गैर शरीयत'

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: काठमांडू से पोखरा जाने वाला विमान क्रैश

    सूर्या एयरलाइंस के इस विमान में 17 स्टाफ और 2 क्रू मेंबर थे. अब तक 18 की मौत हो चुकी है. पायलट कैप्टन मनीष शाक्य की हालत गंभीर है. इस विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी, तभी क्रैश हो गया.

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: बच्चों से भारी स्कूली बस पलटी 

    बच्चों को स्कूल से लेकर घर लौट रही स्कूली वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलटी
    बस हुई क्षतिग्रस्त, बस में मौजूद बच्चों में मची चीख पुकार
    बच्चों की पुकार सुनकर मौके पर मदद के लिए पहुंचे ग्रामीण
    बच्चों को बस से निकलकर ग्रामीणों ने पहुंचाया संयुक्त जिला चिकित्सालय
    घटना में आधा दर्जन स्कूली बच्चे घायल
    जिला अस्पताल में लाये गए पांच स्कूली बच्चे और दो घायल शिक्षिकाये
    घटना की जानकारी होते ही जिला अस्पताल में पहुंची एसडीएम 
    डग्गामार पुरानी बताई जा रही है स्कूल बस
    चकिया कोतवाली के कम्हरिया स्थित निजी विद्यालय का बताया जा रहा है बस
    बबुरी थाना क्षेत्र के गोगहरा गांव की घटना

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: हल्द्वानी अतिक्रमण पर SC में हुई सुनवाई 
    सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, रेलवे को दिए निर्देश 
    प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए कहा 

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम धामी 
    कांग्रेस की 'केदारनाथ बचाओ यात्रा' 
    कांग्रेस को बाबा केदार का सहारा!
    हर की पैड़ी पर गंगा पूजन 
    गंगा पूजन के बाद कांग्रेस की यात्रा

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: ओमप्रकाश राजभर के बयान पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन

    बरेली: कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है. कांवड़ के समय बहुत से भक्त शिवलिंग में जल चढ़ाने जाते है. ओमप्रकाश राजभर के शिवलिंग पर जल चढ़ाने का एक बयान बहुत चर्चा में है. उनके बयान के बाद बरेली के उलेमा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्टीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने ओम प्रकाश राजभर का विरोध करते हुए कहा कि इस्लाम में मूर्ति पूरी तरह से वर्जित है. जिस तरह से ओपी राजभर ने मुसलमान को शिवलिंग को जल चढ़ाने की सलाह दी है वह इस्लाम ऐसा करने की इजाजत नहीं देता है और जो भी ओम प्रकाश राजभर बोल रहे हैं वह गैर शरीयत है जिसका इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है. 

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: ऑनलाइन अटेंडेंस का किया विरोध 
    कम मानदेय को लेकर सड़क पर उतरे 
    शिक्षकों और कर्मचारियों का प्रदर्शन 

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News:  कानपुर लेदर फैक्‍ट्री में ईटीपी टैंक में गिरने से दो मजदूरों की मौत, हंगामा-पथराव 

    कानपुर देहात : कानपुर देहात में लेदर फैक्ट्री में ईटीपी टैंक में गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. इसके बाद नाराज अन्‍य मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. मजदूरों ने फैक्ट्री में तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं फैक्ट्री में खड़ी बसों और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दिया. तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर में स्थिति प्राची लेदर फैक्ट्री का मामला बताया जा रहा है. दो मृतक मजदूर एक ही गांव के बताए जा रहे हैं. 
     

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: लखनऊ में छात्र ने चाचा की रिवॉल्‍वर से खुद को मार ली गोली 

    लखनऊ : इंदिरा नगर में एक युवक ने गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली. 18 वर्षीय प्रत्यूश सिंह ने चाचा की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर  आत्महत्या कर ली. बताया गया कि प्रत्‍यूश सिंह देहरादून में रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह एक महीने पहले ही घर आया था. 

  • "Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: लखनऊ-कानपुर को मिल सकती है सौगात 
    सेमी हाईस्पीड वंदे मेट्रो जल्द होगी शुरु 
    रेलवे के अफसरों ने जताई उम्मीद 

  • "Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: उपचुनाव जीतने पर BSP की नजर 
    जिला,विधानसभा कमेटी गठित की 
    जल्द मायावती करेंगी समीक्षा बैठक

  • "Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: बिजली दर को लेकर बड़ी बैठक 
    आज राज्य सलाहकार समिती की बैठक 
    आज तय हो सकती है बिजली की नई दर

  • "Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: आरक्षण,बेरोजगारी के मुद्दो को देंगे धार 
    कांग्रेस ने तैयार किया 5 प्वॉइंट प्लान 
    उपचुनाव और विधानसभा चुनाव पर नजर

  • "Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: ड्रोन वॉर' का नया 'सुल्तान'..हिंदुस्तान
    स्वदेशी ड्रोन से सेना बनेगी 'शक्तिशाली'!
    यूपी में बनेंगे दुनिया के 'खतरनाक' ड्रोन

  • "Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: गाजियाबाद में मौसम का बदला मिजाज 
    बारिश के कारण सड़कों पर लगा जाम 
    जीडीए कॉलोनी में सड़कों पर पानी  

  • "Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: लेकमे अकादमी के खिलाफ बजरंग दल का हल्ला बोल 
    बजरंग दल और स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन 
    लेकमे अकादमी की डायरेक्टर पर बड़ा आरोप  

  • "Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: ओपी राजभर की मुस्लिम समुदाय से अपील
    मुस्लिम भोलेनाथ को जल चढ़ायें-राजभर
    'हम भारतीयों को मिलकर रहना चाहिए'
    'अल्ला, ईस्वर सब एक ही हैं' 

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: यूपी में तीन आईएएस अफसरों के तबादले, दीक्षा जैन बनीं कानपुर नगर की नई सीडीओ 

    लखनऊ : यूपी की योगी सरकार ने कई अधिकारियों के तबादले कर दिए. योगी सरकार ने बुधवार को तीन आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया. आईएएस प्रेरणा सिंह को ACEO ग्रेटर नोएडा बनाया गया है. वहीं, आईएएस सुधीर कुमार को कानपुर का नगर आयुक्त कानपुर बनाया गया है. आईएएस दीक्षा जैन सीडीओ फिरोजाबाद को कानपुर नगर का सीडीओ बनाया गया है. 

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: ​बीजेपी सांसद ने डीएफओ के खिलाफ राज्‍यपाल को लिखा पत्र 

    सीतापुर : बीजेपी सांसद अशोक रावत ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखा है. बीजेपी सांसद ने डीएफओ नवीन खंडेलवाल की राज्यपाल से शिकायत की है. सीतापुर में पर्यावरण संरक्षण के लिए वन विभाग द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में डीएफओ ने समय से सूचना न देने का आरोप है. मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने पत्र में लिखा लेट सूचना के चलते कार्यक्रम में नहीं पहुंच सका. 

  • "Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: बिजली दर बढ़ाने को लेकर बैठक आज 

    लखनऊ : यूपी में बिजली महंगी होगी या सस्ती, इसको लेकर आज फैसला होगा. राज्य सलाहकार समिति की अहम बैठक लखनऊ में आज सुबह 11 बजे होनी है. प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों में बिजली दरों की सार्वजनिक सुनवाई पूरी हो चुकी है. विद्युत नियामक आयोग ने आज राज्य सलाहकार समिति की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है.  इस बैठक के बाद बिजली दरों को नियामक आयोग अंतिम रूप प्रदान कर देगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link