UP Uttarakhand News Highlights: आगरा में एयरफोर्स का फाइटर जेट क्रैश, कल गाजियाबाद के दौरे परर अखिलेश यादव
UP Uttarakhand News Highlights Updates: आज मंत्रिपरिषद की बैठक में 28 प्रस्तावों में कुल 27 प्रस्ताव पास हुए. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरने से 36 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई घायल हैं. मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक होगी. 5 नवंबर को राहुल गांधी रायबरेली दौरे पर रहेंगे.
UP Uttarakhand News Highlights: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरने से 36 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई घायल हैं. मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. आज मंत्रिपरिषद की बैठक में 28 प्रस्तावों में कुल 27 प्रस्ताव पास हुए. सीएम योगी आदित्यनाथ झारखंड और महाराष्ट्र में कल प्रचार करेंगे. झारखंड से चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत होगी, सीएम योगी आदित्यनाथ की झारखंड और महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ जनसभाएं हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक होगी. इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. उधर, 5 नवंबर को राहुल गांधी रायबरेली दौरे पर रहेंगे. यहां राहुल गांधी एक अहम बैठक करेंगे. राहुल गांधी के सांसद बनने के बाद पहली बार दिशा की बैठक आयोजित की गई है. वहीं, 16 नवंबर को दिल्ली में धर्म संसद बुलाई गई है. सनातन बोर्ड की मांग तेज हो गई है. यूपी में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. यहां आज उत्तर पूर्वी इलाके में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
नवीनतम अद्यतन
UP-Uttarakhand News Live Updates: मंगलवार को अखिलेश यादव गाजियाबाद के दौरे पर
मंगलवार को 12:00 समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचेंगे गाजियाबाद. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सिंह राज सिंह जाटव के समर्थन में कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक. कल 12:00 पहुंचेंगे हिंडन एयरपोर्ट, 12:45 पर पहुंचेंगे मसूरी स्थित इंपिरियल गार्डन. 2 घंटे तक करीब कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे चुनावी बैठक. उपचुनाव को देखकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है अखिलेश यादव का गाजियाबाद दौरा.
UP-Uttarakhand News Live Updates: आगरा में वायुसेना का फाइटर जेट जमीन पर गिरा
उत्तर प्रदेश के आगरा में सेना का विमान सोमवार दोपहर को क्रैश हो गया. जिसके बाद चारों तरफ भगदड़ मच गई. यह विमान एयरफोर्स के आगरा एयरबेस से उड़ान भरने के कुछ देर बात ही कागारौल इलाके के गांव सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिर गया. हालांकि वायुसेना का फाइटर जेट जमीन पर गिरने के पहले दोनों पायलट लड़ाकू विमान से इजेक्ट होकर बाहर निकल गए. तेज रफ्तार से फाइटर जेट के जमीन पर गिरते ही उसमें धमाके के साथ आग लग गई. हालांकि दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए हैं.
UP-Uttarakhand News Live Updates: उत्तर प्रदेश के उपचुनाव टलने पर अखिलेश यादव का ट्वीट
निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव टालने के बाद सपा प्रमुख ने ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे! पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाक़ी सीटों के उपचुनाव की तारीख़, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी. दरअसल बात ये है कि उप्र में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोज़गार के लिए जाते हैं. वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उप्र आए हुए हैं. ऐसे में वह सभी उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालनेवाले थे. जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी. उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया. जिससे लोगों की छुट्टी ख़त्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं. ये भाजपा की पुरानी चाल है हारेंगे तो टालेंगे.
UP Uttarakhand News Live Updates: योगी कैबिनेट में ललितपुर में होरेड बांध का प्रस्ताव पास
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में 27 प्रस्तावों पर मुहर लग गई है. इनमें ललितपुर में होरेड बांध का प्रस्ताव और केन-बेतवा लिंक परियोजना को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा, शिक्षकों की ट्रांसफर नीति पर भी प्रस्ताव पास किया गया है. यह फैसले उत्तर प्रदेश के विकास और लोगों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण हैं.
UP Uttarakhand News Live Updates: मथुरा में किसानों की डीएम ऑफिस पर भूख हड़ताल
मथुरा: मथुरा में किसानों ने डीएम ऑफिस के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. उनकी मुख्य मांग खाद की किल्लत को दूर करने की है. किसानों का कहना है कि खाद की कमी के कारण उनकी फसलें खतरे में पड़ गई हैं और वे अपनी आजीविका चलाने में असमर्थ हैं.
UP Uttarakhand News Live Updates: वकीलों का फूटा गुस्सा, प्रयागराज से गाजियाबाद तक हड़ताल
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा है, जिसमें प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में वकील हड़ताल पर चले गए हैं. दरअसल, गाजियाबाद की जिला अदालत में जज और वकीलों के बीच हुए बहस के बाद माहौल खराब हो गया था, जिसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी. हालांकि, हड़ताली वकीलों की तीन बड़ी मांगें अभी तक स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन यह जानकारी आपको इस मुद्दे के बारे में एक आम समझ प्रदान कर सकती है.
UP Uttarakhand News Live Updates: नोएडा में ACP ने की पैदल पेट्रोलिंग
नोएडा: नोएडा के सेक्टर-63, फेस-2 और फेस-3 में एडिशनल सीपी ने पुलिस बल के साथ पैदल पेट्रोलिंग की. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए. यह अभियान नोएडा में अपराध नियंत्रण और नागरिकों की सुरक्षा के लिए चलाया गया है.
UP Uttarakhand News Live Updates: UP उपचुनाव, नई तारीख का ऐलान!
UP उपचुनाव: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है. पहले यह चुनाव 13 नवंबर को होने वाले थे, लेकिन अब यह 20 नवंबर को होंगे. यह बदलाव गंगा स्नान के कारण किया गया है. चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए यह नई तारीख तय की है. इन सीटों पर मतदान 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी.
UP Uttarakhand News Live Updates: अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसे से राजनाथ सिंह दुखी
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसे से राजनाथ सिंह ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंनें घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करी.
UP Uttarakhand News Live Updates: अमित शाह की अल्मोड़ा हादसे पर संवेदना
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा सड़क हादसे पर राष्ट्रपति ने गहरी संवेदना व्यक्त की. महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मौत से दुखी होकर शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
UP Uttarakhand News Live Updates: प्रधानमंत्री की अल्मोड़ा हादसे पर संवेदना
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति प्रधानमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त की. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन राहत-बचाव में जुटे. मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता देने की घोषणा.
UP Uttarakhand News LIVE: बहराइच हिंसा पर सुनवाई टली
बहराइच हिंसा में 23 परिवारों को दिए गए पीडब्ल्यूडी की तरफ से नोटिस का मामला हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में वकीलों के बायकॉट के चलते नहीं सुनवाई हुई. बहराइच मामले में सुनवाई अब परसों 6 नवंबर को हाईकोर्ट के डबल बेंच में जस्टिस आर मसूदी और सुभाष विद्यार्थी की बेंच में होगी. सुनवाई गाजियाबाद में वकीलों पर कोर्ट रूम में हुए लाठी चार्ज पर इलाहाबाद हाईकोर्ट और हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में वकीलों ने आज बायकाट का ऐलान किया है.UP Uttarakhand News LIVE: देहरादून दिल्ली में होने वाली बैठक में सीएम नहीं होंगे शामिल
गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा ली जाने वाली बैठक में सीएम धामी नहीं होंगे शामिल. दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट कुछ ही देर में पहुंचेंगे सीएम धामी. पंतनगर एयरपोर्ट से सीधे घायलों से मिलने रामनगर पहुंचेंगे.Almora Bus Accident: अल्मोड़ा बस हादसे में 36 की मौत
अल्मोड़ा बस हादसा मरने वालों की संख्या 36 हुई. कमिश्नर कुमाऊँ और सचिव सीएम दीपक रावत ने जानकारी दी.UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ पुलिस की सतर्कता ने बचाई महिला की जान
लखनऊ: हज़रतगंज पुलिस की सतर्कता ने बचाई महिला की जान. गाजियाबाद से आई महिला को आत्मदाह से पहले पकड़ा. विधानसभा रोड पर आत्मदाह करने आई थी महिला. पुलिस ने महिला को पकड़ कर थाने भेजा. चौकी पर महिला से पुलिस कर्मी कर रहे पूछताछ. लखनऊ आने के कारणों की पुलिस कर रही जांच. विधानसभा पर तैनात हज़रतगंज पुलिस व आत्मदाही दस्ते ने महिला को आत्मदाह से रोका.UP Uttarakhand News LIVE: झारखंड-महाराष्ट्र में सीएम योगी की डिमांड
सीएम योगी आदित्यनाथ झारखंड और महाराष्ट्र में कल प्रचार करेंगे. झारखंड से चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत होगी, सीएम योगी आदित्यनाथ की झारखंड और महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ जनसभाएं हैं. बीजेपी के स्टार प्रचारक के तौर पर सीएम योगी की रैलियां होंगी. झारखंड और महाराष्ट्र बीजेपी लगातार सीएम योगी के कार्यक्रमों की मांग कर रही है.UP Uttarakhand News LIVE: हज़रतगंज पुलिस की सतर्कता ने महिला की बचाई जान
लखनऊ: हज़रतगंज पुलिस की सतर्कता ने महिला की जान बचाई. गाजियाबाद से आई महिला को आत्मदाह से पहले पकड़ लिया गया. विधानसभा रोड पर आत्मदाह करने आई महिला को पुलिस ने पकड़ कर थाने भेज दिया, चौकी पर महिला से पुलिसकर्मी पूछताछ कर रहे हैं. लखनऊ आने के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.UP Uttarakhand News LIVE: अलमोड़ा बस हादसा मरने वालों की संख्या 25 हुई.
UP Uttarakhand News LIVE: '2024 का जननायक, 2027 का महानायक'
लखनऊ: समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के पोस्टर लगाए गए. पोस्टर पर लिखा है '2024 का जननायक, 2027 का महानायक'।UP Uttarakhand News LIVE: अल्मोड़ा सड़क हादसे में 10 की मौत
देहरादून: अल्मोड़ा के मार्चुला के पास खाई में बस गिरी, यह सुबह 8:00 बजे हुआ, इस दौरान बस में 42 यात्री सवार थे. मौके के लिए अल्मोड़ा एसपी देवेंद्र पिंचा रवाना हुए हैं. अल्मोड़ा एसपी ने इस बारे में जानकारी दी है. मौके पर टीआरएफ पुलिस प्रशासन की टीम रवाना हो चुकी है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी फिलहाल जारी है. घायलों को हॉस्पिटल के लिए भेजा गया है. भर्ती एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल भेजा जा रहा. बताया जा रहा है कि 10 मौत हो चुकी है.UP Uttarakhand News LIVE: मार्चुला के पास एक बस खाई में गिरी, 40 लोग थे सवार
अल्मोड़ा के थाना सल्ट में रूपी रोड पर मार्चुला के पास एक बस खाई में गिरी है जिसमें लगभग 40 लोग सवार थे. SDRF,फायर एवं सभी नजदीकी थानों की फोर्स रवाना कर दी गई है. 08 के 5 वाहन भी रवाना की गई है.UP Uttarakhand News LIVE: गाजीपुर में जुआरियों पर एक्शन
गाजीपुर थाने की पुलिस ने 6 जुआंरियों को किया गिरफ्तार, 20 हजार रुपये नगदी भी बरामद, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिसUP Uttarakhand News LIVE: कानपुर में आर्यन की बेरहमी से हत्या!
UP Uttarakhand News LIVE: बहराइच से सामने आया हर्ष फायरिंग का वीडियो
UP Uttarakhand News LIVE: टक्कर के बाद 2 समुदायों के बीच मारपीट
UP Uttarakhand News LIVE: बाइक से रेस लगा रहे एक युवक की हुई मौत
बरेली में बाइक से रेस लगा रहे एक युवक की मौत हो गई है. यहां दो बाइक पर सात लोग सवार थे. बाइक टकराने से ये हादसा हुआ है. जिससे एक युवक की मौत हो गई. जबकि छह लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. ये घटना इज्जत नगर थाना क्षेत्र के आईवीआरआई पुल की है.UP Uttarakhand News LIVE: बरेली में चोरों के हौसले बुलंद
बरेली में चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर सोने चांदी के जेवर और 7500 रुपए लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार दवाई लेने के लिए गया था. तभी चोरों ने घर को अपना निशाना बनाया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.UP Uttarakhand News LIVE: खराब हुई सड़कों को ठीक करने का काम शुरू
मानसून के दौरान ख़राब हुई सड़कों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है. पिछले दिनों मानसून के दौरान शहर की आंतरिक, नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे भी बुरी तरह प्रभावित हो गये थे. उत्तराखंड में जैसे ही मॉनसून की विदाई हुई उसके बाद DM नैनीताल ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर सड़कों का पैच वर्क, खस्ताहाल पड़ी सड़कों को ठीक करने के निर्देश दिये हैं, सभी विभागों का एक लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं.UP Uttarakhand News LIVE: वकीलों पर लाठीचार्ज के मामले में हाईकोर्ट में याचिका
गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज के मामले में हाईकोर्ट में याचिका, गाजियाबाद बार एसोसिएशन की तरफ से हाईकोर्ट में दाखिल हुई याचिका, मामले की एसआईटी से जांच कराने की मांग को लेकर दाखिल हुई याचिका, अगले सप्ताह याचिका पर हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता हैUP Uttarakhand News LIVE: बुलडोजर एक्शन पर आएगा फैसला
बहराइच हिंसा मामले में बुलडोजर एक्शन पर लगी रोक की मियाद आज खत्म हो गई है. ऐसे में आज फिर हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच इस मामले की सुनवाई करने वाली है. ये सुनवाई जस्टिस एआर मसूदी और जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की डबल बेंच करेगी. पिछली सुनवाई पर यूपी की योगी सरकार से हाईकोर्ट ने जवाब मांगा था. माना जा रहा है कि आज इस पर कोर्ट फैसला करेगा. आपको बता दें, पीडब्ल्यूडी ने बहराइच हिंसा के बाद महाराजगंज इलाके में आरोपियों समेत 23 परिवारों के घरों पर बुलडोजर चलाने के लिए नोटिस जारी किया था. इस बुलडोजर एक्शन पर रोक के लिए हाई कोर्ट में जनहित याचिका डाली गई थी. जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 15 दिन का समय दिया था.UP Uttarakhand News LIVE: भाजपा के पूर्व महामंत्री अनिल राणा पर मुकदमा दर्ज
बरेली में भाजपा के पूर्व महामंत्री अनिल राणा समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. फर्जी दस्तावेज से जमीन बेचने का आरोप लगा है. फरीदपुर कोतवाली में ये मुकदमा दर्ज हुआ है.- UP Uttarakhand News LIVE: महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी जी की भागवत कथाबरेली में महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी जी की भागवत कथा आज से त्रिवती नाथ मंदिर में होगी. कलशयात्रा के बाद ये भगवत कथा शुरू होगी.
UP Uttarakhand News LIVE: 9 नवंबर के बाद हटाई जाएगी उत्तर कुंजी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा की वेबसाइट पर जारी उत्तर कुंजी 9 नवंबर के बाद हटा ली जाएगी. इसके बाद ही तैयार अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर ही परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा.UP Uttarakhand News LIVE: राजधानी लखनऊ में डेंगू का कहर
लखनऊ में डेंगू ने 2100 का आंकड़ा किया पार, 41 नए मरीज मिले बुखार पीड़ित, मरीजों की चार से 6 दिन में ही गिर जा रही प्लेटलेट, प्लेटलेट्स की रोज 400 यूनिट मांग, बिना डोनर नहीं मिलेगा प्लेटलेट्स, मांग बढ़ने के कारण ब्लड बैंकों ने बदले नियम, मच्छर जनित स्थितियां मिलने पर चार लोगों को नोटिस जारीUP Uttarakhand News LIVE: नोएडा-गाजियाबाद से लेकर गोरखपुर तक हवा खराब
दीवाली पर आतिशबाजी के बाद से उत्तर प्रदेश में जो प्रदूषण का कहर बरपा है वो सोमवार आ जाने के बाद भी नहीं थमा है. सोमवार को भी स्तर मेरठ समेत वेस्ट यूपी के अलग अलग शहरों में खराब श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया. देश का पांचवा सबसे प्रदूषित शहरों में मुजफ्फरनगर रहा और मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत की हवा भी खराब लेवल पर रिकॉर्ड किया गया.UP Uttarakhand News LIVE: नेताजी को मुस्लिम टोपी किसने पहनाई?
UP Uttarakhand News LIVE: रास नहीं आया सवाल...भड़के राजपाल
UP Uttarakhand News LIVE: मथुरा में हुई संत सभा
16 नवंबर को दिल्ली में सनातन बोर्ड के गठन की मांग के लिए सनातन संत संसद का आयोजन किया जा रहा है. इस संसद में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों, इसके लिए मथुरा के वृंदावन में साधु संत और धर्माचार्यों की एक बैठक हुई.UP Uttarakhand News LIVE: प्रयागराज में सबसे बड़े मेले की तैयारी
UP Uttarakhand News LIVE: यूपी में बूंदाबांदी के आसार
उत्तर प्रदेश में अचानक मौसम बदल गया है. यहां धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. न्यूनतम तापमान गिरने से ज्यादातर जिलों में रातें सर्द हो रही हैं. हालांकि, दिन के समय मौसम गर्म है. इस बीच बंगाल से चली पुरवाई का भी असर दिख रहा है. ये प्रदेश में ठंड महसूस तो कराएगा ही साथ में बारिश भी होगी. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को यूपी के उत्तरी पूर्वी हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.UP Uttarakhand News LIVE: यूपी में प्राइवेट बस-ट्रकों के लिए होगी अलग से पार्किंग
अब यूपी में प्राइवेट बस-ट्रकों के लिए अलग से पार्किंग होगी. सीएम योगी ने हाईवे किनारे खड़ी गाड़ियों की पार्किंग बनवाने के निर्देश दिए हैं. तहसील व कस्बों के साथ शहरों में भी पार्किंग खोली जाएगी. दरअसल, सड़क किनारे खड़े वाहनों से कई घटनाएं होती हैं. परिवहन विभाग ने प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजेगा. पार्किंग का शुल्क बस ट्रक मालिकों को देना होगा.