Jaunpur Lok Sabha Seat : यूपी की जौनपुर लोकसभा सीट पर सियासी पारा हाई है. जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह और अभय सिंह की अदावत किसी से छिपी नहीं है. अब धनंजय सिंह को कोर्ट से जमानत मिलने के एक दिन बाद सपा विधायक अभय सिंह ने पूर्व सांसद पर हमला बोला है. अभय सिंह ने धनंजय सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सबसे बड़ा गुंडा बताया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जौनपुर पहुंचे थे अभय सिंह 
दरअसल, समाजवादी पार्टी से गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह रविवार को जौनपुर के शिवापार क्षेत्र में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अभय सिंह ने धनंजय सिंह पर जमकर हमला बोला. अभय सिंह ने कहा कि धनंजय सिंह हमेशा क्षत्रियों के खिलाफ रहे हैं, कभी किसी ठाकुर नेता को आगे बढ़ने नहीं दिया. हमेशा यादव और पिछड़ी जाति के लोगों का साथ दिया. उन्‍होंने कहा कि बसपा प्रत्‍याशी श्रीकला सिंह के पति ने हमेशा ठाकुर का विरोध किया. 


ठाकुरों को आगे बढ़ना नहीं देखना चाहते धनंजय सिंह 
अभय सिंह ने कहा कि धनंजय सिंह नहीं चाहते हैं कि कोई ठाकुर आगे बढ़ पाए. धनंजय सिंह की पत्‍नी श्रीकला के मंगलसूत्र वाले बयान पर अभय सिंह ने कहा कि कितने लोगों के मंगलसूत्र, सिंदूर मां की आंचल  को सुना कर दिया, उनका क्या होगा?. वहीं, अभय सिंह ने पीएम मोदी और योगी की तारीफ की. उन्‍होंने कहा कि मैं सनातन की बुराई करने वालों के साथ नहीं हूं. जहां भगवान राम का सम्मान नहीं वहां मैं नहीं. 


राज्‍यसभा चुनाव में सुर्खियों में आए थे 
अखिलेश यादव से बातचीत को लेकर अभय सिंह ने कहा राज्‍यसभा चुनाव के बाद से सपा अध्‍यक्ष से एक बार भी बात नहीं हुई है. लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि देश में दो ही लहर चल रही है पहली बीजेपी को बंपर तरीके से जिताने की, दूसरी जोरदार तरीके से हटाने की. सपा छोड़ने के सवाल पर कहा कि समय आने पर आपको जानकारी मिल जाएगी. बता दें कि सपा विधायक अभय सिंह ने राज्‍यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर सुर्खियों में आ गए थे. 


यह भी पढ़ें : धनंजय सिंह जौनपुर से बरेली जेल शिफ्ट, पूर्व सांसद की क्‍यों बदलनी पड़ी जेल?


यह भी पढ़ें : आंचल फैलाकर अपने मंगलसूत्र की रक्षा मांग रही, जौनपुर से बसपा प्रत्‍याशी श्रीकला सिंह ने पीएम मोदी से की ये अपील