चुनावी नतीजों के बाद दिल्ली में इंडिया गठबंधन की अहम बैठक, अखिलेश को नीतीश को मनाने की जिम्मेदारी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव दिल्ली में इंडिया अलायंस की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली में रहेंगे.
Lok sabha elections result 2024: उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों पर नतीजे के ऐलान के बाद आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे. माना जा रहा है कि अखिलेश इंडिया अलायंस की बैठक में सांसदों के समर्थन जुटाने के लिए गठबंधन के दलों से बात करेंगे. सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव चंद्रबाबू नायडू से भी मिलेंगे. अखिलेश पर नीतीश कुमार को भी साधने की जिम्मेदारी है. बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है.
सपा का बेहतरीन प्रदर्शन
घोषित चुनाव परिणामों के हिसाब से इस बार सपा ने 37 सीटों पर बाजी मारी है जबकि उसकी सहयोगी कांग्रस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है. खास बात ये है कि सपा की स्थापना के बाद ये अब तक का सबसे बहतरीन प्रदर्शन है .
इंडिया गठबंधन की बैठक में होगें शामिल
यूपी में सपा की जीत के बाद आज अखिलेश यादव दिल्ली आएंगे. दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस इंडिया गठबंधन की बैठक में और सांसदों के समर्थन जुटाने के लिए इंडिया गठबंधन के दलों से बात करेगें .
माना जा रहा है कि इस इंडिया गठबंधन की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीआरएस नेता केसीआर शमिल नहीं होगें. अखिलेश यादव की इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे और चुनाव के बाद सरकार बनाने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी . इडिंया गठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव भी शामिल हुए है.