Aligarh Lok Sabha Election 2024: अलीगढ़ वालों ने 2019 में की थी बंपर वोटिंग, 20 लाख वोटर क्या इस बार तोड़ेंगे रिकॉर्ड
UP Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण का मतदान कल होगा. इसी चरण में यूपी की 8 सीटों पर होने वाले चुनाव में भी सभी प्रत्याशियों का भविष्य कल वोटिंग मशिनों में कैद हो जाएगा. जानते हैं इन 8 सीटों में से एक सीट अलीगढ़ के मतदाताओं का समीकरण.
Aligarh Lok Sabha Election 2024: कल यानि 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है. और इसी चरण में यूपी की 8 सीटों पर चुनाव होने हैं. इनमें से एक सीट है अलीगढ़. आइए जानते हैं इस सीट के वोटरों का विवरण.
कुल 19.97 लाख मतदाता
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है. चुनाव प्रचार थमने के बाद आज अलीगढ़ में धनीपुर मंड़ी से पोलिंग पार्टियां बूथ के लिए रवाना हो रही हैं. अलीगढ़ में सपा, भाजपा और बसपा सहित 14 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला पांच विधानसभाओं के 19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे. यहां 10 लाख 62 हजार 470 पुरूष मतदाता हैं, तो वहीं 9 लाख 34 हजार 652 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 112 थर्ड जैंडर मतदाता हैं. आपको बता दें अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र को 15 जोन व 202 सैक्टर में बांटा गया है.
अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र में आती हैं 5 विधानसभा
अलीगढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 5 विधानसभा आती हैं. जोकि खैर, बरौली, अतरौली, कोल और शहर विधानसभा हैं. इन सभी विधानसभाओं में चुनाव के लिए कुल 1049 मतदान केन्द्र और 2 हजार 121 बूथ बनाए गए हैं. अलीगढ़ लोकसभा का मतदान 9 हजार कर्मचारी संपन्न कराएंगे. हर मतदेय स्थल पर पीठासीन अधिकारी, चुनाव अधिकारी प्रथम, चुनाव अधिकारी द्वितीय, चुनाव अधिकारी तृतीय बनाए गए हैं.
2019 में भाजपा ने जीती थी यह सीट
ज्ञात हो 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार सतीश कुमार गौतम ने समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी-राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के उम्मीदवार अजीत बालियान और कांग्रेस के बिजेंद्र सिंह को हराकर अलीगढ़ लोकसभा सीट भाजपा के नाम की थी.
2024 में चुनाव लड़ेंगे कुल 14 प्रत्याशी
इस बार के लोकसभा चुनावों में अलीगढ़ लोकसभा सीट से 14 प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं. इनमे से मुख्य मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी और अलीगढ़ के वर्तमान सांसद सतीश गौतम, सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व सांसद चौधरी बिजेन्द्र सिंह और बसपा के प्रत्याशी हितेन्द्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय के बीच होगा.
और पढ़ें - अमेठी से राहुल तो रायबरेली से लड़ेंगी प्रियंका गांधी,सामने आई नामांकन की डेट - सूत्र
और पढ़ें - कन्नौज में अखिलेश यादव ने भरा पर्चा, 4 प्रस्तावक के साथ किया नामांकन