UP Loksabha Election 2024 News: भाजपा, रालोद और बसपा को लोकसभा चुनाव से पहले झटका, अखिलेश ने यूपी वालों के लिए बोली खास बात
Loksabha Elction 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए बुरी खबर. भाजपा और रालोद के कई बड़े नेता अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग सपा में शामिल हो गए हैं. इस दौरान अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और यूपी के लोगों को लेकर बहुत बड़ी बात बोली.....
Lucknow: लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और बहुजन समाज पार्टी के कई बड़े नेता अपने सैकड़ों साथियों के साथ शनिवार 9 मार्च 2024 को अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हुए. इस दौरान अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. अपने संबोधन के दौरान अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती को धन्यवाद भी बोला. उन्होंने इस दौरान समाजवादी पार्टी को इलेक्टोरल बांड के माध्यम से कितने रुपए मिले इसका भी खुलासा किया. संबोधन के आखिरी में उन्होंने नारा दिया कि भाजपा हटाओ एमएसपी की कानूनी गारंटी पाओ, भाजपा हटाओ नौकरी पाओ....
खबर विस्तार से-
शनिवार 9 मार्च 2024 को डॉक्टर सीताराम राजपूत भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शामिल हो गए. इसके अलावा, आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे लतेश विधूड़ी, परवेज आलम, बसपा के इलियास अंसारी, कुशीनगर, पूर्व विधायक सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, हरदोई के तिलक चंद्र वर्मा, औरैया के पूर्व विधायक मदन गौतम और सुबोध यादव ने भी लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया.
ये खबर भी पढ़ें- BSP Lok Sabha Candidate First List 2024: बसपा ने पहली लिस्ट में खेला ब्राह्मण-मुस्लिम कार्ड, लोकसभा चुनाव में दिखेगी मायावती की सोशल इंजीनियरिंग
ED और CBI को खत्म कर देना चाहिए
इन सभी नेताओं के सपा में शामिल होने पर अखिलेश यादव ने ईडी और सीबीआई के काम करने के तरीके पर भी सवाल उठाए और कहा कि इन संस्थाओं को हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहिए. जैसे नेताजी मुलायम सिंह यादव ने सत्ता में आने पर व्यापारियों पर लगने वाला चुंगी खत्म कर दिया था. उन्होंने यूपी में योगी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में जिस तरह महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं उसका संज्ञान गृह मंत्रालय को लेना चाहिए. प्रदेश में कई महिला उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. प्रदेश की कानून व्यवस्था बदहाल है. केंद्रीय गृह मंत्रालय को समय-समय पर राज्य की कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करनी चाहिए क्योंकि यहां रक्षक ही भक्षक बन जाते हैं.
मायावती को बोला धन्यवाद
भाजपा, रालोद और बसपा के नेताओं को सपा में शामिल करने के दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बसपा द्वारा एक बार फिर से अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले के लिए मायावती जी का धन्यवाद. जानकारी के लिए बता दें कि मायावती ने शनिवार सुबह ही सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि बसपा के किसी भी गठबंधन में शामिल होने की बातें अफवाह हैं. बसपा अकेले ही चुनाव लड़ेगी.
इस खबर को भी पढ़ें- कांग्रेस से गठबंधन की खबरों पर मायावती ने खोले पत्ते, लोकसभा चुनाव में तीसरा मोर्चा बनाने पर भी रखी बात
सपा को इलेक्शन बांड से इतने रुपये मिले
मीडिया के सामने बात करते हुए अखिलेश यादव ने खुलासा किया कि समाजवादी पार्टी को इलेक्टोरल बांड के माध्यम से एक बार ढाई करोड रुपये मिले हैं. ऐसी ही कुछ राशि एक अन्य बार भी मिली. भाजपा को भी खुलासा करना चाहिए और एसबीआई को डिटेल देनी चाहिए.
यूपी के लोगों को लेकर कही खास बात
अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 का चुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव है. संविधान बचाने का चुनाव है और अपना सम्मान बचाने का चुनाव है. यूपी के लोगों ने भाजपा का 2014 में स्वागत किया है और अब 2024 में विदाई कर देंगे. यूपी के लोग स्वागत अच्छा करते हैं तो विदाई भी अच्छी करते हैं.