BJP Manifesto 2024 PDF: भारतीय जनता पार्टी ने आज अंबेडकर जयंती के मौके पर लोकसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया है. भाजपा का संकल्प पत्र इसलिए भी जरूरी हो जाता है क्योंकि पार्टी पिछले 10 सालों से सत्ता में बनी हुई है. भाजपा के घोषणा पत्र का थीम मोदी की गारंटी पर आधारित है. आइए जानते भाजपा के इस संकल्प पत्र की वो कौन सी बड़ी बातें है जो आम जनता को प्रभावित कर सकती है. भारतीय जनता पार्टी अपने प्रमुख मुद्दे पहले ही पूरे कर चुकी है. जिसमें धारा 370, राम मंदिर, तीन तलाक जैसे बड़े मुद्दे शामिल है. भाजपा के घोषणापत्र में कई बड़े-बड़े ऐलान किए गए हैं. घोषणापत्र में 14 गारंटियां दी गई हैं, जिनमें सभी को स्वास्थ्य बीमा, सीमापार घुसपैठ पर नकेल, मछुआरों के लिए बीमा योजना और सभी को पक्का घर देने का वादा प्रमुख है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING