UP Lok sabha chunav result 2024: यूपी में मिशन 80 का सपना देख रही बीजेपी महज 33 सीटों पर ही सिमट गई. कई सीटों पर पार्टी की हार में बसपा प्रत्याशियों ने खेल बिगाड़ दिया. चुनाव से पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि बसपा के अकेले चुनाव लड़ने का बीजेपी को फायदा मिलेगा लेकिन नतीजे इससे उलट आए. बसपा के वोटों के बंटवारे से फायदे की उम्मीद कर रही बीजेपी को कई सीटों पर नुकसान हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बसपा के कई उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे, जहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. इनमें सुल्तानपुर, मुजफ्फरनगर, खीरी, फतेहपुर, बदायूं, आंवला, बलिया, लालगंज, घोसी, अंबेडकर नगर, बस्ती, एटा, इटावा, आजमगढ़, बांदा लोकसभा सीटें प्रमुख हैं. जहां बीजेपी की हार में बसपा उम्मीदवार रोड़ा बने और इंडिया गठबंधन ने बाजी मार ली.  


सुल्तानपुर
सुल्तानपुर में बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी को 43174 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. मेनका गांधी को  401156 वोट और सपा प्रत्याशी को 444330 वोट मिले. यहां बसपा उम्मीदवार उदराज वर्मा को 1,63,025 वोट मिले थे. 


मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर भी इसमें शामिल है. जहां करीब मुकाबले में केंद्रीय मंत्री संजीव कुमार बालियान सपा के हरेंद्र सिंह मलिक से 24,672 वोटों से हार गए. बालियान को 4,46,049 वोट जबकि मलिक को 4,70,721 वोट मिले. यहां भी बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति प्रमुख कारण बने. प्रजापति को यहां 1,43,707 वोट मिले. 


फतेहपुर
फतेहपुर में बीजेपी से चुनाव लड़ी साध्वी निरंजन हैट्रिक लगाने से चूक गईं. केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति समाजवादी पार्टी के नरेश चंद्र उत्तम पटेल से हार गईं. पटेल को 5,00,328 वोट मिले, जबकि ज्योति को 4,67,129 वोट मिले और वह 33,199 वोटों के अंतर से हार गईं. यहां भी बसपा प्रत्याशी मनीष सिंह सचान ने 90970 वोट पाकर खेल बिगाड़ दिया.


खीरी
इसके अलावा खीरी सीट भी बीजेपी के हाथ से फिसल गई. यहां अजय मिश्रा टेनी 34,329 वोटों से हार गए. टेनी को 5,23,036 वोट मिले, जबकि सपा उम्मीदवार उत्कर्ष वर्मा को 5,57,365 वोट मिले. यहां भी बसपा प्रत्याशी अंशय कालरा को 1,10,460 वोट मिले.


मोहनलालगंज
मोहनलालगंज सीट भी बीजेपी के हाथ से छिटक गई. यहां केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर सपा उम्मीदवार आरके चौधरी से 70,292 वोटों के अंतर से हार गए. यहां भी बसपा के राजेश कुमार को 88,461 वोट मिले. 


यह भी पढ़ें - UP में BJP के हाथ से फिसलेगी एक और सीट? गठबंधन प्रत्याशी ने की VVPAT पर्चियों पर बड़ी मांग


यह भी पढ़ें -  Amethi News: अमेठी में फिर होंगे चुनाव ? क्या एक गलती पड़ेगी कांग्रेस पर भारी !