Loksabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं, सत्ता पर काबिज बीजेपी हो या विपक्षी दल, सभी चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं राहुल गांधी की न्याय यात्रा के सामानांतर भाजपा का 'अयोध्या चलो यात्रा' का बड़ा प्लान तैयार हो रहा है. भाजपा  दो महीने में करीब 3 करोड़ 50 लाख लोगों को दर्शन कराने अयोध्या लाएगी. बीजेपी के द्वारा खाने पीने से लेकर रहने तक की व्यवस्था की जाएगी. इसकी जिम्मेदारी के लिए अयोध्या में  कुल 9000 लोगों को लगाया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार  25 जनवरी से 25 मार्च तक राम मंदिर दर्शन के लिए देशभर में बीजेपी की ओर से अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत पार्टी ने रोजाना 50 हजार भक्तों को राम मंदिर के दर्शन कराने की योजना बनाई है. पार्टी बूथ स्तर तक कार्यकर्ता तैनात करेगी जो अपने बूथ से राम मंदिर के दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को सहयोग करेंगे. इसके अलावा लोक सभा संसदीय क्षेत्र से लेकर स्थानीय स्तर तक संयोजक और सह संयोजक भी नियुक्त किए जाएंगे. 


Ram Mandir: इस शख्स ने राम मंदिर के लिए दिया सबसे ज्यादा दान, खुद को कहता है 'फकीर'


 


बीजेपी के इस मेगा अभियान को राहुल गांधी की  भारत न्याय यात्रा की काट के तौर पर देखा जा रहा है. गौरतलब है कि राम मंदिर समारोह से पहले कांग्रेस ने भारत न्याय यात्रा को शुरू करने का ऐलान किया था. एक तरफ जहां बीजेपी की कोशिश जनता के बीच यह साबित करने कि है कि कैसे 500 साल बाद पार्टी ने यह सपना पूरा किया है, वहीं, बीजेपी के इस बिग इवेंट को कम करने के लिए भारत न्याय यात्रा को राहुल गांधी के खुद लाइमलाइट में आने के तौर पर देखा जा रहा है. 


कलियुग का भरत, सोने की खड़ाऊ लेकर 7600 KM दूर अयोध्या राम मंदिर की पदयात्रा पर निकला


 


14 जनवरी से शुरू होगी  भारत न्याय यात्रा
राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा 14 जनवरी से शुरू हो रही है. यह असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात सहित 14 राज्यों और 85 जिलों से होकर 6,200 किलोमीटर की यात्रा करेगी और 20 मार्च 2024 को मुंबई में समाप्त होगी. गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी के नेतृत्व में ही 7 सितंबर 2022 को  कन्याकुमारी में भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई थी, जो 3970 किमी, 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करने के बाद 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में समाप्त हुई थी.