BSP Announce Lok sabha Candidate From Moradabad: लोकसभा चुनाव के लिए बसपा फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. बसपा ने मुरादाबाद लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने इमरान सैफी को उम्मीदवार बनाया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने सैफी के नाम का ऐलान किया है. बसपा अब तक अपने दो उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. बसपा ने अमरोहा सीट से डॉक्टर मुजाहिद हुसैन को प्रत्याशी बनाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन हैं इरफान सैफी
मौजूदा समय में इरफान सैफी  ठाकुरद्वारा नगर पालिका के चेयरमैन हैं. वह निर्दलीय चुनाव जीते थे. उनके चाचा भी चेयरमैन रह चुके हैं. टिकट मिलने के बाद इरफान सैफी ने कहा कि वह पूरी ताकत से मैदान में उतरेंगे. मायावती की सहमति के बाद पार्टी ने इरफान सैफी को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि इसकी संभावना पहले ही लगाई जा रही थी कि पार्टी मुरादाबाद सीट से किसी मुस्लिम चेहरे को ही उम्मीदवार बनाएगी. इरफान सैफी के नाम की घोषणा के साथ इस पर मुहर लग गई. 


अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा 
बसपा मुखिया मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने की हुंकार भरी है. गौरतलब है कि 2019 में बसपा ने सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. तब इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतारा था. सपा प्रत्याशी एसटी  हसन ने जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह को शिकस्त दी थी. बसपा ने इससे पहले अमरोहा सीट से डॉक्टर मुजाहिद हुसैन को टिकट दिया था. 2019 में अमरोहा से बसपा प्रत्याशी दानिश अली ने चुनाव जीता था, जो अब कांग्रेस के साथ हैं.


बीजेपी ने नहीं खोले पत्ते
मोदी लहर में मुरादाबाद सीट पर कमल खिला था. यहां से कुंवर सर्वेश कुमार सिंह ने जीत हासिल की थी. लेकिन बीजेपी की पहली लिस्ट में उनके नाम का ऐलान नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां से जफर इस्लाम और जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ शैफाली सिंह भी टिकट के दावेदारों की रेस में हैं. 


90 फीसदी सीटों पर बसपा प्रत्याशी तय
जानकारी के मुताबिक बसपा ने 90 प्रतिशत सीटों पर प्रत्याशी फाइनल कर लिए हैं. जोनल प्रभारियों ने जिले के पदाधिकारियों की मदद से पैनल तैयार किया था. मायावती अपनी टीम के साथ सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम को अंतिम रूप दे रही हैं.  10 प्रतिशत सीटों पर दो-दो विकल्प किए तय गए. मायावती दूसरी पार्टियों के प्रत्याशियों के नामों के ऐलान का इंतजार कर रही हैं. नाम सामने आने के बाद जातीय समीकरण को ध्यान में रखकर प्रत्याशी फाइनल किए जाएंगे.


 


यह भी पढ़ें - सपा से बगावत के बाद पल्‍लवी पटेल ने दिए लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत


यह भी पढ़ें -  कल बीजेपी CEC की अहम बैठक, यूपी की इन सीटों पर हो सकता है उम्मीदवारों का ऐलान