BSP Announce Amroha Lok sabha seat Candidate: बसपा सुप्रीमो मायावती ने अमरोहा लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. बसपा ने यहां से मुजाहिद हुसैन को उम्मीदवार बनाया है. 2019 में यहां से दानिश अली बसपा के टिकट पर जीते थे. उनको पार्टी ने निष्कासित कर दिया था, वह संभावना है कि कांग्रेस उनको अमरोहा से टिकट दे सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि डॉ. मुजाहिद हुसैन मूल रूप से गढ़मुक्तेश्वर के रहने वाले हैं. उनकी उम्मीदवारी का ऐलान पश्चिमी यूपी के प्रभारी शमसुद्दीन राइनी, नगीना सांसद व मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद गिरीश चंद ने जिलाध्यक्ष सोमपाल सिंह की मौजूदगी में किया गया है. डॉ. मुजाहिद हुसैन पेशे से डॉक्टर हैं, करीब दो साल पहले उन्होंने बसपा का दामन थामा था. उनकी पत्नी बागेजहां डासना की नगर पंचायत  अध्यक्ष हैं. 


2019 में बसपा के खाते में गई थी अमरोहा सीट 
2019 लोकसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी बसपा ने यहां अमरोहा सीट से दानिश अली को उम्मीवार बनाया था. दानिश अली ने बीजपी प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर को करीब 60 हजार वोटों से शिकस्त दी थी. लेकिन इस बार दानिश अली बसपा के साथ नहीं है, उनके कांग्रेस के टिकट पर अमरोहा से लड़ने की संभावना प्रबल हैं. 


बीजेपी ने कंवर सिंह तंवर को बनाया प्रत्याशी
बीजेपी ने उम्मीवारों की पहली लिस्ट में अमरोहा लोकसभा सीट पर उम्मीदवार का ऐलान किया था. यहां से बीजेपी ने एक बार फिर कंवर सिंह तंवर पर दांव खेला है. वह 2014 में मोदी लहर में अमरोहा से सांसद रह चुके हैं. उन्होंने सपा की हुमेरा अख्तर को चुनाव हराया था. लेकिन 2019 में उनको दानिश अली से हार का सामना करना पड़ा. 


गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और सपा कई सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुके हैं. वहीं बसपा फूंक फूंक कर कदम रख रही है. इसकी वजह उसके खुद के सांसद हैं. अंबेडकरनगर से सांसद रितेश पांडे बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, बीजेपी ने उनको टिकट भी दे दिया है. वहीं गाजीपुर से बसपा से जीते अफजाल अंसारी इस बार सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे.


कांग्रेस की पहली लिस्‍ट, राहुल और प्रियंका गांधी यूपी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव!


OP Rajbhar: ओपी राजभर ने घोसी लोकसभा सीट से बेटे अरविंद राजभर को बनाया उम्मीदवार