BSP Candidate List 2024: उत्तर प्रदेश में 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही भाजपा ने कैसरगंज, रायबरेली सीट पर अभी तक सस्पेंस बनाकर रखा है. दोनों ही सीटों पर 3 मई को नामांकन का आखिरी दिन है. सपा ने भी अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने  गुरुवार को छह प्रत्याशी की नई लिस्ट जारी की है. कैसरगंज से के उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र पांडेय को चुनावी मैदान में उतार दिया है.  इसके साथ ही बसपा ने लखनऊ की पूर्वी विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव के लिए आलोक कुशवाह को उम्मीदवार घोषित किया है. बसपा 75 से अधिक सीटों पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बसपा की छह उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी


गोंडा से सौरभ कुमार मिश्रा
डुमरियागंज  से मोहम्मद नदीम मिर्जा 
कैसरगंज से नरेंद्र पाण्डेय
संतकबीरनगर से नदीम अशरफ
बाराबंकी से शिव कुमार दोहरे
आजमगढ़ से मशहूद अहमद



बसपा ने आजमगढ़ से तीसरी बार कैंडीडेट बदला है. पहले यहां से पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर. इसके बाद सबीहा अंसारी को टिकट दिया गया था. बीएसपी ने अब मशहूद अहमद उम्मीदवार बनाया है.


 पूर्वी विधानसभा सीट के विधानसभा उम्मीदवार के नाम का ऐलान
 इसके अलावा बीएसपी ने लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया और इस सीट से आलोक कुशवाहा को टिकट दिया गया है.


लोकसभा उम्मीदवारों की 10 सूची
अभी हाल ही में मायावती ने लोकसभा उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी की थी, जिसमें अमेठी, झांसी, प्रतापगढ़ से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. उन्होंने अमेठी से प्रत्याशी बदलकर नन्हें सिंह चौहान को टिकट दिया. इससे पहले रवि प्रकाश मौर्या को मैदान में उतारा था. वहीं, झांसी से रवि प्रकाश कुशवाह और प्रतापगढ़ से प्रथमेश मिश्रा को टिकट दिया है.


करोड़पति हैं नरेंद्र पांडेय
बहुजन समाज पार्टी से कैसरगंज प्रत्याशी नरेंद्र पांडेय को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. संपत्ति की बात करें तो  उनके पास करीब तीन करोड़ की चल-अचल संपत्ति है. नरेंद्र पांडेय करोड़पति ट्रांसपोर्टर हैं.  नरेंद्र पांडेय ने लखनऊ के नेशनल इंटर कॉलेज से इंटर तक की पढ़ाई पूरी की है.