Congress Chunav Prabhari List: कांग्रेस ने यूपी-उत्तराखंड लोकसभा सीटों के 90 प्रभारियों का किया ऐलान, अखिलेश पर बढ़ाया दबाव, देखें पूरी लिस्ट
Congress Chunav Prabhari List: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में चुनाव प्रभारियों के नामों का ऐलान किया है. इसमें यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर प्रभारियों के नाम शामिल हैं. सुभाष पाल को पार्टी ने लखनऊ का प्रभारी बनाया है.
लखनऊ: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में चुनाव प्रभारियों के नामों का ऐलान किया है. इसमें यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर प्रभारियों के नाम शामिल हैं. सुभाष पाल को पार्टी ने लखनऊ का प्रभारी बनाया है. इससे पहले अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई थी.
किसे कहां की मिली जिम्मेदारी
सहारनपुर में अहमद हामिद, कैराना में सुशांत गोयल, मुजफ्फरनगर में गौरव भाटी, बिजनौर में फूल कुंवर, नगीना में रिजवान कुरैशी, मुरादाबाद में टुकीमल खटीक, रामपुर में हाजी इमरान कुरैशी को प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा संभल में अफरोज अली खान, अमरोहा में बिजेंद्र यादव, मेरठ में संजीव शर्मा, बागपत में हेमंत प्रधान, गाजियाबाद में सचिन चौधरी को कमान सौंपी गई है. गौतमबुद्ध नगर में डाली शर्मा, बुलंदशहर में सुबोध शर्मा, अलीगढ़ में कौशलेंद्र यादव, हाथरस में यशपाल, मथुरा में शरद उपाध्याय और फतेहपुर में राजकुमार रावत को प्रभारी बनाया गया है.
बस्ती में देवेंद्र निषाद, संतकबीर नगर में जयकरन वर्मा, महराजगंज में अमरेंद्र माल, गोरखपुर में केशव चंद्र यादव, कुशीनगर में त्रिभुवन नारायण मिश्रा, देवरिया में अवधेश सिंह, लालगंज में ओमप्रकाश ओझा, आजमगढ़ में दिनेश सिंह यादव, घोसी में रमेश राजभर, सलेमपुर में पुनीत पाठक, जौनपुर में रामयज्ञ द्विवेदी, मछलीशहर में विदित चौधरी, गाजीपुर में देवेंद्र सिंह, चंदौली मे मनिंदर मिश्रा, वाराणसी में राघवेंद्र प्रताप सिंह, भदोही में मकसूद खान, मिर्जापुर में सरिता पटेल और रॉबर्ट्सगंज में अनिल श्रीवास्तव को प्रभारी नियुक्त किया गया है.
फिरोजाबाद में अरुण यादव को बनाया प्रभारी
फिरोजाबाद में अरुण यादव, मैनपुरी में प्रतिमा सिंह, एटा में कुमुद गंगवार, बदायूं में ओमवीर यादव, बरेली में परवेज अहमद, खीरी में राकेश राठौर, सीतापुर शरद मिश्रा, हरदोई अभिषेक यादव, मिश्रिख में मुकेश सिंह चौहान, उन्नाव शमीम खान, लखनऊ सुभाष पाल, रायबरेली में इंदल रावत, अमेठी में मनीष मिश्रा को प्रभारी बनाया गया है.
उत्तराखंड में इनको बनाया गया प्रभारी
उत्तराखंड में कांग्रेस ने टिहरी गढ़वाल सीट पर मंत्री प्रसाद नैथानी को प्रभारी बनाया है, गढ़वाल में विक्रम नेगी, अल्मोड़ा में जीतराम, नैनीताल उधमसिंह नगर में गोविंद सिंह कुंजवाल और हरिद्वार में गणेश गोदियाल को चुनाव प्रभारी बनाया है.