Fatehpur Lok Sabha Election 2024 Voting Updates : फतेहपुर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. तदान सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है. फतेहपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.  इस लोकसभा क्षेत्र में 19,38,563 मतदाता हैं, जिनमें 10,40,411 पुरूष, 8,98,102 महिला तथा 50 थर्ड जेण्डर हैं.  मतदेय स्थलों की संख्या 2143 है. सपा और बसपा ने फतेहपुर संसदीय सीट पर पिछड़ी जाति के एक ही समुदाय के प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है.बीजेपी ने लगातार तीसरी बार निवर्तमान सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को उम्मीदवार बनाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फतेहपुर में मतदान समाप्त तक 57.05 प्रतिशत हुई वोटिंग


फतेहपुर - 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत - 54.56 %


फतेहपुर- 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत-47.25%


यूपी के 14 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत


यूपी में दोपहर 3:00 तक 47.55% मतदान
अमेठी में 45.13 प्रतिशत
बांदा में 48.08%
बाराबंकी में 55.35%
फैजाबाद में 48.66%
फतेहपुर में 47.25%
गोंडा में 43.23%
हमीरपुर में 48.87 प्रतिशत
जालौन में 46.22%
झांसी में 52.53%
कैसरगंज में 46.01%
कौशांबी में 43.01%
लखनऊ में 41.90%
मोहनलालगंज में 51.08 प्रतिशत
रायबरेली में 47.83 प्रतिशत


फतेहपुर- 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत-39.85 प्रतिशत


14 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.55 प्रतिशत वोटिंग
यूपी की 14 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.55 प्रतिशत वोटिंग हुई है
अमेठी में 38.21 प्रतिशत
बांदा में 40.20
बाराबंकी में 44.77
फैजाबाद में 40.77 प्रतिशत
फतेहपुर में 39.85 प्रतिशत
गोंडा में 36.67
हमीरपुर में 40.71 प्रतिशत
 जालौन में 39.50
 झांसी में 43.61
 कैसरगंज में 38.50
कौशांबी में 36.25 प्रतिशत
लखनऊ में 33.50 प्रतिशत
मोहनलाल गंज में 41.43 प्रतिशत 
 रायबरेली में 39.69 प्रतिशत वोटिंग


Raebareli Loksabha Seat: रायबरेली में वोटिंग जारी, दांव पर राहुल गांधी की प्रतिष्ठा


फतेहपुर में 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
फतेहपुर में 28.54 प्रतिशत


 


फतेहपुर में 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
Fatehpur में सुबह नौ बजे तक 14.20 प्रतिशत मतदान हुआ

साध्वी निरंजन ज्योति-बीजेपी
2014 में पहली बार लोकसभा चुनाव में साध्वी निरंजन ज्योति ने बसपा के प्रत्याशी अफजल सिद्दकी को हराकर दिल्ली की पंचायत पहुंची थी . पहली बार ही सरकार में उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री का पद मिला. बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव में साध्वी पर ही भरोसा जताया. दूसरी बार भी उन्हें केंद्रीय राज्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई. तीसरी बार उन्हें हैट्रिक मारने के लिए बीजेपी ने पत्ते खोल दिए हैं.


सपा-नरेश उत्तम पटेल
फतेहपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल को उम्मीदवार बनाया है. नरेश उत्तम पटेल जिले के बिंदकी तहसील के जहानाबाद के लहुरी सराय गांव के रहने वाले हैं. नरेश  कुर्मी ओबीसी वर्ग से आते हैं और मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते थे. नरेश उत्तम पांच बार विधानसभा चुनाव लड़े. नरेश उत्तम पटेल समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. 


बसपा-मनीष सिंह सचान
बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने डॉक्टर मनीष सिंह सचान को अपना उम्मीदवार बनाया है. मनीष ने वर्ष 2010 में एमबीबीएस किया. जिले की राजनीति से मनीष का कोई सरोकार नहीं रहा, वह नया चेहरा है. बसपा ने वर्ष 2019 के संसदीय चुनाव में सपा गठबंधन में मिली सीट पर कुर्मी समाज के पूर्व विधायक सुखदेव वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा था.


2019 लोकसभा चुनाव में 5वें फेज में कैसी थी तस्वीर?
2019 में भाजपा ने इन 14 सीटों में से 13 पर जीत हासिल की थी. 


फतेहपुर लोकसभा सीट का समीकरण
लोकसभा 2024 के चुनाव में इस सीट पर बसपा से बाहरी उम्मीदवार होने से सपा उम्मीदवार के स्थानीय होने का उनकी जाति का समर्थन मिलने की  संभावनाएं हैं. इस सीट पर बसपा के हाथी को दलित और अल्पसंख्यक का साथ मिला तो चुनाव त्रिकोणीय होगा. इन हालातों में जहां भाजपा तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाने का इतिहास रचने के लिए तैयार है. 


इतिहास
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे हरिकिशन शास्त्री यहां से दो बार सांसद रहे हैं. साल 1989 के बाद से यहां सपा और बसपा में लड़ाई होती रही है. बीजेपी को 2014 के अलावा 1993 में रामलहर के दौरान यहां सफलता मिली. पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह फतेहपुर लोकसभा से ही वर्ष 1989 में जीते थे. 


UP Lok sabha chunav 2024: मोदी लहर भी नहीं ढहा पाई थी रायबरेली में कांग्रेस का किला, क्या गांधी परिवार बीजेपी से बचा पाएगा अपना गढ़?


UP Lok Sabha Chunav 2024: अमेठी से तीसरी बार चुनावी ताल ठोकेंगी स्मृति ईरानी, क्या राहुल बचा पाएंगे पुरखों की सीट?