Fatehpur Sikri Lok Sabha Election 2024 : फतेहपुर सीकरी सीट पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में वोट डाले जा रहे हैं.  यह सीट आगरा जिले में आती है और एक अनारक्षित सीट है. फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) की सत्ता काबिज है. मतदान शाम 6 बजे तक होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फतेहपुर सीकरी में 5 बजे तक 54.93 प्रतिशत वोटिंग


तीसरे चरण के मतदान में फतेहपुर लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 54.93 प्रतिशत वोटिंग हुई. 


फतेहपुर सीकरी में 3 बजे तक 46.18 प्रतिशत वोटिंग


तीसरे चरण के मतदान में तीन बजे तक फतेहपुर सीकरी में 46.18 प्रतिशत वोटिंग


फतेहपुर सिकरी- 1 बजे तक 39.09 प्रतिशत मतदान
तीसरे चरण में यूपी की फतेहपुर सिकरी लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 36.89 प्रतिशत हुआ.


फतेहपुर सीकरी में 11 बजे तक मतदान प्रतिशत


तीसरे चरण की वोटिंग में फतेहपुर सीकरी में मतदान 27.63 प्रतिशत हुआ. लोगों ने जमकर वोट किया.


देरी से शुरू हुआ मतदान
फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के गांव महुअर में बूथ संख्या 355 पर ईवीएम में खराबी आ गई. इस वजह से यहां आधे घंटे की देरी से मतदान शुरू हो सका.


आगरा-फतेहपुर सीकरी लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने डाला वोट. अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे राजकुमार चाहर. सरोठी गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने पोलिंग बूथ में डाला वोट. राजकुमार चाहर ने तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का किया दावा.इस बार पांच लाख से ज्यादा वोट से होगी जीत.


फतेहपुर सीकरी में नौ बजे तक 14 प्रतिशत मतदान
फतेहपुर सीकरी में ओवरऑल 14 प्रतिशत मतदान हुआ है
आगरा ग्रामीण में 14.20%
बाह में 10.48%
फतेहाबाद में 14.85%
फतेहपुर सीकरी में 15.32%
खेरागढ़ में 15.04%


फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने जाट समुदाय के राजकुमार चाहर (Rajkumar Chahar) को टिकट दिया है.  पिछले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने राजकुमार चाहर को ही चुनावी मैदान में उतारा था.  इस सीट पर बसपा (Bahujan Samaj Party) ने ब्राह्मण प्रत्याशी पर भटोसा जताते हुए रामनिवास शर्मा (Ram Nivas Sharma) को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस (Congress) ने क्षत्रिय प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार (Ramnath Sikarwar) को चुनावी मैदान में उतारा है. वे कांग्रेस की ओर से खेरागढ़ से 2022 का विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. फतेहपुर सीकरी में नौ प्रत्याशी शामिल हैं. 


फतेहपुर सीकरी
राजकुमार चाहर (भाजपा)
रामनाथ सिकरवार (कांग्रेस)
रामनिवास शर्मा(बसपा)


फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र


कुल मतदाता-17.98 लाख 
पुरुष मतदाता-9.72 लाख 
 महिला मतदाता- 8.26 लाख
थर्ड जेंडर मतदाता- 51 


फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र 
आगरा ग्रामीण, 240934, 204177, 17, 445128
फतेहपुर सीकरी, 194797, 166932, 4, 361733
खेरागढ़, 181253, 154042, 4, 335301
फतेहाबाद, 173713, 147524, 7, 321244
बाह, 181622, 153778, 17, 335417


Agra lok sabha seat: ताजनगरी में किसके सिर बंधेगा जीत का ताज, 11 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे 18 लाख मतदाता