Ghaziabad Lok Sabha Chunav 2024 Updates in Hindi: लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल यानी आज शुरू हो गया है. यूपी की 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे जिसमें गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र भी शामिल है. बीजेपी ने यहां से अतुल गर्ग को मैदान में उतारा है जबकि इंडिया अलायंस से डॉली शर्मा चुनाव लड़ रही रही हैं. नंदकिशोर बसपा से चुनाव लड़ रहे हैं. सभी पार्टियों के प्रत्याशी लगातार लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाजियाबाद में दोपहर 3 बजे तक 41.13 प्रतिशत वोटिंग
गाजियाबाद जिले में दोपहर तीन बजे तक 41.13 प्रतिशत वोटिंग हुई. 


 


गाजियाबाद में दोपहर 1 बजे तक 33.99 फीसदी वोटिंग
गाजियाबाद लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 33.99 फीसदी मतदान हुआ. 


सुबह 11 बजे तक 23.19 प्रतिशत वोटिंग
गाजियाबाद सीट पर सुबह 11 बजे तक 23.19 प्रतिशत मतदान हुआ. 


गाजियाबाद जिलाधिकारी ने डाला वोट
गाजियाबाद जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह वोट डाला और बच्चों के साथ खुशमिजाज नजर आये.


गाजियाबाद में सुबह 9 बजे तक 10.67 प्रतिशत वोटिंग 
गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 10.67 प्रतिशत मतदान हुआ. गाजियाबाद के लोनी में 12.8 प्रतिशत, मुरादनगर में 11.87 प्रतिशत, साहिबाबाद में 8.25 प्रतिशत, गाजियाबाद में 9.74 प्रतिशत और धौलाना में 13.78 प्रतिशत मतदान हुआ है.


बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग ने डाला वोट
गाजियाबाद से एनडीए प्रत्याशी अतुल गर्ग भाजपा प्रत्याशी वोट डाला


यह सीट VVIP सीट कहलाती है. इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा के अतुल गर्ग, कांग्रेस की डॉली शर्मा और बीएसपी के नंदकिशोर पुंडीर से है, प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यहां पर कई जगहों पर दिव्यांग बूथ बनाया गया है. उसके साथ ही साथ सेल्फी पॉइंट्स बनाए गए हैं. भारी सुरक्षा बल भी मौजूद है. दूसरे चरण में कुल 1,67,77,198 वोटर हैं, जिसमें 90,26,051 पुरुष, 77,50,356 महिला और 791 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. सबसे ज्यादा वोटर  गाजियाबाद लोकसभा सीट पर हैं, यहां 29 लाख, 45 हजार 487 मतदाता हैं. 


2019 में हुई 55.89 प्रतिशत वोटिंग 
2019 लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद सीट पर 2014 के मुकाबले एक प्रतिशत कम मतदान हुआ था. इसीलिए चुनाव आयोग पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए नए प्रयास कर रहा है.  2014 में जहां इस सीट पर 56.9 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं, 2019 में यहां 55.89 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2014 में यहां से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सांसद बने थे तो 2019 में भी यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. जनरल वीके सिंह को जनता ने लोकसभा पहुंचाया था. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की रिकॉर्ड वोटिंग की अपील
पीएम नरेंद्र मोदी मतदान को लेकर कहा, "लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा. अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है!"



UP Lok Sabha Election 2024 Live: दूसरे चरण का मतदान आज, यूपी में गाजियाबाद समेत 8 सीटों पर इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर


UP Phase 2 Voting Live: यूपी में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू, मेरठ, मथुरा समेत इन 8 सीटों पर दांव पर दिग्गजों की किस्मत