Lok Sabha Chunav 2024 Result LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी होने में अब कुछ समय ही बाकी रह गया है. हिंदी और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे रवि किशन ने लोकसभा चुनाव में सपा की काजल निषाद को हरा दिया है. वहीं मतगणना के अनुसार भाजपा की मथुरा से प्रत्याशी हेमा मालिनी और मेरठ से बीजेपी के उम्मीदवार अरूण गोविल 'राम' के सितारे बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, आजमगढ़ सीट से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के लिए अब तक निराशा हाथ लगी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रवि किशन
हिंदी और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का रवि किशन चर्चित नाम हैं. वह 2019 में बीजेपी के टिकट पर गोरखपुर से सांसद बने थे. 2024 में एक बार फिर बीजेपी ने उनको उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने सपा की काजल निषाद को हराया.


दिनेश लाल यादव निरहुआ
निरहुआ के नाम से मशहूर दिनेश लाल यादव को बीजेपी ने यूपी की आजगमढ़ सीट से प्रत्याशी बनाया है. वह 2019 में बीजेपी में शामिल हुए थे. 2019 में आजमगढ़ से चुनाव भी लड़ा लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव से हार मिली लेकिन उपचुनाव में वह यहां से धर्मेंद्र यादव को हराकर सांसद बने थे. हालांकि इस बार निरहुआ को हार का सामना करना पड़ा है.


अरुण गोविल
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से बीजेपी ने रामायण के राम के किरदार से प्रसिद्ध हुए अरुण गोविल पर दांव लगाया था. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बीच इसकी चर्चा लंबे समय से थी. अरूण गोविल ने भाजपा के टिकट पर मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर जीत हासिल की है.


हेमा मालिनी
एक्ट्रेस हेमा मालिनी यूपी की मथुरा सीट से बीजेपी के टिकट पर तीसरी बार मैदान में थीं. इससे पहले वह दो बार यहां से सांसद रह चुकी हैं. मथुरा से हेमा मालिनी ने लगाई हैट्रिक.


काजल निषाद
एक्ट्रेस काजल निषाद कई टीवी सीरियल और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने उनको मैदान में उतारा था. परंतु इस बार के चुनाव में काजल निषाद को भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने हराया.