Lok Sabha Chunav 2024: अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को बरकरार सस्पेंस खत्म हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी आज रायबरेली सीट से नामांकन करेंगे. वहीं, अमेठी सीट से सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा का नाम बतौर प्रत्याशी हो सकता है. 2004 से 2024 तक रायबरेली से से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सांसद रहीं. अब वह राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुई हैं. अमेठी और रायबरेली गांधी-नेहरू परिवार के पारंपरिक क्षेत्र माने जाते हैं क्योंकि इस परिवार के सदस्यों ने कई दशकों तक इन सीट का प्रतिनिधित्व किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल के अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं. राहुल गांधी 2019 में  यहां से भाजपा की स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी भी शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के वक्त मौजूद रह सकती हैं. सू्त्रों के मुताबिक कांग्रेस की पूर्व नेता शीला कौल के पौत्र को वैकल्पिक उम्मीदवार के तौर पर तैयार रखा गया है. सूत्रों के अनुसार, गांधी परिवार के करीबियों ने राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए नामांकन पत्र पहले ही तैयार कर लिये हैं, हालांकि पार्टी ने अभी तक उम्मीदवारी पर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है.