UP Election Results 2024 LIVE: 8 जून को पीएम मोदी ले सकते हैं शपथ, दिल्ली में नीतीश-नायडू संग एनडीए की बैठक

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Results 2024 Declared Live: लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने है और आंकड़ें कहते हैं कि एनडीए को बहुमत मिल रहा है पर इंडिया गठबंधन ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है.

Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2024 Results Live: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आ चुके हैं और बीजेपी 242 लोकसभा सीटें ही जीत पाई है. यूपी में 80 सीटें जीतने का दावा दावा ही रह गया. अपनी सभी पांच सीटों पर चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) ने जीत दर्ज की है. बीजेपी अपने दम पर तो अब सरकार नहीं बना पाएगी. एनडीए को पूर्ण बहुमत तो मिल गया है लेकिन पहले इसे लेकर मंथम करना होगा. जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोकी की अध्यक्षता में दिल्ली में मीटिंग है.

नवीनतम अद्यतन

  • UP Lok Sabha election 2024 Live: बीजेपी अकेले दम पर बहुमत से दूर
    कहीं कोई किंग मेकर्स ना बन जाए?
    NDA के पास बहुमत से 20 सीट ज्यादा 
    INDIA बहुमत से 38 सीट दूर 

     

  • UP Lok Sabha Election 2024 Live: अमेठी में कांग्रेस ने रचा इतिहास
    केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हराया
    'किशोरी लाल राहुल को पीएम बनते देखना चाहते हैं'

  • UP Lok Sabha Election 2024 Live: अखिलेश ने सपा को दिलाई सबसे बड़ी जीत
    अखिलेश बने बीजेपी की राह में रोड़ा
    अखिलेश यादव बने सुपर हीरो 

  • UP Lok Sabha Election 2024 Live: 8 जून को पीएम मोदी ले सकते हैं शपथ
    तीसरी बार पीएम 8 जून को लेंगे शपथ-सूत्र
    8 जून को शपथ की पूरी संभावना

  • Lok Sabha Elections Result 2024 Live: यूपी में 80 लोकसभा सीटों पर घोषित चुनाव परिणामों के हिसाब से इस बार सपा ने 37 सीटों पर बाजी मारी है जबकि उसकी सहयोगी कांग्रस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज करी है . खास बात ये है कि सपा की स्थापना के बाद ये अब तक का सबसे बहतरीन प्रदर्शन है 

     

  • Lok Sabha Elections Result 2024 Live: समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में मिली जबरदस्त भारत के बाद सपा कार्यालय की रंगत भी बदल गई है पार्टी कार्यालय के बाहर बड़े-बड़े पोस्टर लगा दिए गए हैं जिसमें लिखा है अबकी बार PDA सरकार वहीं धरतीपुत्र के लाल ने कर दिया कमाल के भी पोस्टर लगे हुए हैं।

     

  • Lok Sabha Elections Counting 2024 Live: दूसरी सबसे बड़ी पार्टी
    सपा इतिहास में  पहली बार लोकसभा में सीटों के लिहाज से देश की तीसरी और विपक्ष में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी का तमगा पाया है. 

  • Lok Sabha Elections Counting 2024 Live: सपा को ऐतिहासिक जीत मिली
    लोकसभा चुनाव परिणामों में भाजपा 33 सीटों पर सिमट गई. पिछली बार जहां बीजेपी ने यूपी में 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, इस बार उसे 29 सीटों का नुकसान रहा. लोकसभा चुनाव 2024 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा को ऐतिहासिक जीत मिली है.

  • Lok Sabha Elections Counting 2024 Live: बीजेपी इस बार 33 सीटों पर सिमट गई
    उत्तर प्रदेश में भाजपा की बड़ी हार हुई है. 5 साल पहले 62 सीटें जितने वाली बीजेपी इस बार 33 सीटों पर सिमट गई.  वोट शेयर भी 50 फीसदी से घटकर 41.3 फीसदी रह गया. योगी-मोदी ने मिलकर पूरी ताकत लगाई फिर भी हार रोक नहीं पाई. 

  • Lok Sabha Elections Counting 2024 Live: लोकसभा मिश्रिख
    लोकसभा मिश्रिख बीजेपी प्रत्याशी अशोक रावत 33406 वोटों से जीते1 बीजेपी उम्मीदवार अशोक रावत वोट संख्या 4750162 सपा संगीता राजवंशी वोट संख्या 441610 3 बीएसपी बी आर अहिरवार वोट संख्या 111945.

  • Lok Sabha Elections Counting 2024 Live: संभल में सपा के जियाउर्रहमान बर्क जीते
    संभल में सपा के जियाउर्रहमान बर्क जीते, बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी को एक लाख 21 हजार 762 वोट से हराया, बसपा तीसरे नंबर पर रही, डीएम ने जियाउर्रहमान बर्क को दिया जीत का प्रमाण पत्र।

  • Lok Sabha Elections Counting 2024 Live: लोकसभा का नाम-47 हमीरपुर 
    लोकसभा का नाम-47 हमीरपुर बीजेपी- उम्मीदवार का नाम- कुँवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल वोट संख्या-488054 सपा/कांग्रेस- उम्मीदवार का नाम- अजेंद्र सिंह लोधी वोट संख्या- 490683 बीएसपी-उम्मीदवार का नाम-निर्दोष कुमार दीक्षित वोट संख्या-94696 कुल गणना मत-1115299 सपा उम्मीदवार अजेंद्र सिंह लोधी 2629 मतों से जीते। हमीरपुर विधानसभा की 20 ईवीएम की रिकाउंटिंग के बाद भी सपा जीती।

  • Lok Sabha Elections Counting 2024 Live: कन्नौज सीट का सर्टिफिकेट लेंगे अखिलेश यादव
    अखिलेश यादव आज सुबहा 10.30ब जे कन्नौज पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर / ज़िलाधिकारी से लोकसभा कन्नौज सीट का सर्टिफिकेट लेंगे और कन्नौज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देंगे शाम 4बजे दिल्ली रवाना होंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link