UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बाकी की सीटों पर उम्मीदवार उतारने को लेकर दिल्ली में बीजेपी यूपी कोर कमेटी की बैठक हुई. जिसमें यूपी की बची सभी 24 सीटों पर हुई चर्चा में मंथन कर कई फैसले लिए गए. यूपी की मिर्जापुर और सोनभद्र सीट केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के अपना दल (एस) को देना तय है. वहीं बाराबंकी सीट पर टिकट वापसी करने के बाद उपेन्द्र रावत की जगह एक नए चेहरे को उम्मीदवारी के लिए उतारा जाएगा.
 
बहुत जल्द नाम हो सकते हैं जारी 
बीजेपी की इस बैठक बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बहुत जल्द बीजेपी यूपी की बची सीटों पर अपने पत्ते खोल देगी और प्रत्याशियों की लिस्ट निकाल देगी. याद दिला दें कि यूपी की 80 सीटों में से पहले ही 51 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट पार्टी निकाल चुकी है और दो सीट अपने सहयोगी दल रालोद को दे चुकी है और एक सीट सुभासपा को दे चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किन नामों पर चर्चा
सूत्रों की माने तो कैसरगंज लोकसभा की चर्चित सीट पर बृजभूषण सिंह की पत्नी केतकी देवी सिंह या फिर बेटे पुत्र करण भूषण सिंह को टिकट देने की तैयारी है. सूत्र के हवाले से मेरठ सीट पर अभिनेता अरुण गोविल कुमार व विश्वास और कैंट विधायक अमित अग्रवाल को उतारा जा सकता है. गाजियाबाद सीट पर मौजूद सांसद जनरल वीके सिंह, अनिल अग्रवाल व अनिल जैन के नामों पर चर्चा की जा रही है.  प्रयागराज सीट पर पूर्व नौकरशाह संजय मिश्रा तो वही यूपी में मंत्री नंद गोपाल नंदी की पत्नी अभिलाषा नदी के नाम पर भी चर्चा है. बाराबंकी सहित सहारनपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, अलीगढ़ और गाजीपुर जैसी यूपी की जो भी बची सीटें हैं उन पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है. का दूसरी लिस्ट में एलान करेगी.


यूपी की 80 सीटों के लिए कुल सात चरणों में इस बार वोटिंग की जाएगी. पहले चरण का चुनाव आने वाले 19 अप्रैल को होगा तो वहीं सातवें चरण का मतदान 1 जून को कराई झाएगी. नतीजे 4 जून को आएंगे.


और पढ़ें- यूपी की बहू जिनका खास था कौशल, राजनैतिक सफर में ससुराल ही बन गया था संसद के रास्ते का रोड़ा