Who is Lalitesh Pati Tripathi: यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद टीएमसी नेता ललितेश पति त्रिपाठी की सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई. इसके बाद टीएमसी नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने यूपी की मीरजापुर सीट से चुनाव लड़ने की भी इच्‍छा जाहिर कर दी. तो आइये जानते हैं कौन हैं ललितेश पति त्रिपाठी?. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अखिलेश यादव के साथ तस्‍वीर साझा की 
ललितेश पति त्रिपाठी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के साथ एक तस्‍वीर साझा की. इसमें ललितेश पति त्रिपाठी ने लिखा, पूर्वजों का आशीर्वाद, जनसेवा का सतत प्रयास, यही है हमारा विश्वास.' इसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी कि ललितेश पति त्रिपाठी गठबंधन से प्रत्‍याशी हो सकते हैं. 


कौन है ललितेश पति त्रिपाठी?
बता दें कि ललितेश पति त्रिपाठी पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हैं. इससे पहले वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य थे. ललितेश पति त्रिपाठी मीरजापुर के मड़िहान से 2012 में विधायक रह चुके हैं. 2014 में कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशी भी बनाया था. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष रहे ललितेश पति त्रिपाठी प्रियंका गांधी के करीबी माने जाते रहे हैं. 


कमलापति त्रिपाठी की चौथी पीढ़ी 
पूर्व सीएम, रेल मंत्री कमलापति त्रिपाठी के चौथी पीढ़ी ललितेश पति त्रिपाठी हैं, जो औरंगाबाद हाउस में रहते हैं. एक समय था जब यहां पर यूपी, बिहार और दिल्ली तक के नेताओं का जमावड़ा लगता था. कांग्रेस में रहे ललितेश पति अब टीएमसी में शामिल हैं. यूपी में कांग्रेस और सपा में गठबंधन हो गया है. ऐसे में अब देखना होगा टीएमसी को यूपी में कितनी सीटें सपा देगी और ललितेश पति त्रिपाठी कहां से चुनाव लड़ेंगे.


सपा से मुलाकात के बाद बढ़ा दिया सियासी पारा 
सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद पिछले दिनों टीएमसी नेता ललितेश पति त्रिपाठी मीरजापुर लोकसभा क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान टीएमसी नेता ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को निशाने पर लिया था. उन्‍होंने कहा था कि मीरजापुर मेरा घर है, यहीं का मैं मतदाता हूं, यहां तो मुझे आना ही है. लखनऊ में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है, अभी हमारी सीट की बात नहीं हुई है जब हम मिले थे, तब कांग्रेस का गठबंधन तय नहीं हुआ था. 


यह भी पढ़ें : बसपा से बागी हुए सांसदों को मायावती ने दिया करारा जवाब, बोलीं पार्टी सबसे ऊपर