UP Lok Sabha Election 2024 : यूपी में पहले चरण को लेकर मतदान हो चुका है. दूसरे चरण के लिए कल यानी 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. दूसरे चरण में यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान डाले जाएंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दूसरे चरण की सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है. इन सीटों पर बीजेपी-सपा और बसपा के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन 8 सीटों पर मतदान कल 
दूसरे चरण में ज‍िन 8 सीटों पर मतदान होने हैं, उसमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीट शामिल है. इन 8 लोकसभा सीटों में करीब 1 करोड़ 67 लाख मतदाता वोटिंग करेंगे. इनमें 90.11 लाख पुरुष, 77.38 लाख महिला और 787 अन्य मतदाता शामिल हैं. दूसरे चरण के लिए कुल 7,797 मतदान केंद्र और 17,677 मतदान स्थल बनाए गए हैं. 


कल सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग 
इन सीटों पर कल सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. शाम 6 बजे तक मतदान डाले जाएंगे. दूसरे चरण की 8 सीटों पर सबसे हॉट सीट मेरठ की है. यहां से बीजेपी ने अरुण गोविल को टिकट दिया है. वहीं, गाजियाबाद से बीजेपी ने अतुल गर्ग पर दांव लगाया है. गौरतमबुद्ध नगर सीट पर बीजेपी ने दो बार के सांसद महेश शर्मा को टिकट दिया है. 


पिछले चुनाव में 7 सीटों पर था बीजेपी का कब्‍जा 
अगर बात पिछले चुनाव की करें तो बीजेपी इन 8 सीटों में 7 पर ही जीत दर्ज कर पाई थी. अमरोहा लोकसभा सीट बसपा के खाते में चली गई थी. यहां से बसपा के दानिश अली ने जीत दर्ज की थी. वहीं, इस बार 2024 के चुनाव में दानिश अली कांग्रेस से उम्‍मीदवार हैं.  दूसरे चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार थम गया है. 


यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: कन्नौज में अखिलेश यादव ने भरा पर्चा, 4 प्रस्तावक के साथ किया नामांकन