PM Modi Azamgarh Visit: `विकसित भारत` बनाने के लिए तेज दौड़ रहा हूं, देश को दौड़ा रहा हूं- आजमगढ़ की सभा में बोले PM मोदी
PM Modi Azamgarh Visit For Loksabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने यूपी दौरे के दौरान वर्चुअल माध्यम से कई स्थानों पर हवाई अड्डों का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने आज आजमगढ़ से यूपी सहित देश के अन्य सात राज्यों को 34,676 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. आगे पढ़ें प्रधानमंत्री ने क्या- क्या बोला....
Azamgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 10 मार्च 2024 को उत्तर प्रदेश में दूसरा दिन है. रविवार को जनपद आजमगढ़ से पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से 15 स्थानों पर हवाई अड्डों का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम ने कहा- आजमगढ़ का विकास जातिवाद, परिवारवाद और वोटबैंक के भरोसे बैठे इंडी गठबंधन की नींद उड़ा रहा है. पूर्वांचल ने दशकों तक जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति देखी है और पिछले 10 वर्षों से यह क्षेत्र विकास भी देख रहा है. पीएम मोदी ने आजमगढ़ से कई राज्यों में करीब 34 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
खबर विस्तार से-
इस कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वांचल ने जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति देखी है. लेकिन पिछले 10 साल में ये क्षेत्र विकास की राजनीति देख रहा है. यहां के लोगों ने माफियाराज और कट्टरपंथ के खतरों को भी देखा है. अब यहां की जनता कानून का राज देख रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारी सरकार जनकल्याण की योजनाओं को मेट्रो शहरों से आगे बढ़ाकर छोटे शहरों और गांव-देहात तक ले गई, वैसे ही आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को भी छोटे शहरों तक ले गई. भारत में तेजी से अर्बनाइजेशन हो रहा है. यह काम 30 साल पहले होना चाहिए था. अर्बनाइजेशन एक अवसर बन जाए, इसके लिए हम काम कर रहे हैं.
ये खबर भी पढ़ें- PM Modi In Azamgarh: आजमगढ़ में पीएम मोदी ने दी 782 परियोजाओं की सौगात,कहा-हमारे विकास को चुनाव के चश्मे से नहीं देखें
पीएम मोदी का गारंटी
पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी सुन लीजिए. कल का आजमगढ़, आज आजन्मगढ़ है. यह अनंत काल तक विकास का गढ़ बना रहेगा, उन्होंने कहा कि मैं तेज गति से दौड़ रहा हूं, देश को दौड़ा रहा हूं. चुनाव के मौसम में पहले की सरकारों में बैठे लोग जनता की आंख में धूल झोंकने के लिए योजनाओं की घोषणा करते थे. कई बार तो उनकी हिम्मत इतनी बढ़ जाती थी कि संसद के अंदर रेलवे की बड़ी घोषणाएं कर देते थे. पत्थर लगा देते थे. फिर पत्थर भी गायब और नेता भी गायब हो जाते थे, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि मोदी दूसरी मिट्टी का बना है.
2019 में शिलान्यास किया था,आज उनका उद्घाटन हो गया
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2019 में हमने जो शिलान्यास किए, आज उनका उद्घाटन कर चुके हैं. 2024 में भी किए जा रहे शिलान्यासों को भी कोई चुनाव के चश्मे से न देखे. ये विकास के लिए मेरी अनंत यात्रा का परिणाम है. मैं देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए तेज गति से दौड़ रहा हूं और देश को भी तेज गति से दौड़ा रहा हूं. उन्होंने कहा कि कई दिनों से समय की मर्यादा के कारण मैं एक ही स्थान से देश के अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण कर रहा हूं. जब लोग देश में एक साथ इतने हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, आईआईएम और एम्स सुनते हैं, तो वे आश्चर्यचकित हो जाते हैं.
ये खबर भी पढ़ें- DA Hike News: लोकसभा चुनाव से पहले UP के लाखों सरकारी कर्मचारी को मिल सकती है अच्छी खबर, पेंशनर्स को भी होगा लाभ
PM Modi ने विपक्ष पर बोला हमला
विपक्षी दलों पर करारा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज विकास की मेरी अनंत यात्रा का अभियान है और मैं 2047 तक भारत को ‘विकसित भारत’ बनाने के लिए दौड़ रहा हूं. पहले की सरकारों में बैठे लोग जनता की आंख में धूल झोंकने के लिए योजनाएं घोषित कर देते थे. कभी-कभी तो इनकी हिम्मत इतनी होती थी कि संसद में बैठकर रेलवे की नई-नई योजनाएं घोषित कर देते थे. बाद में कोई पूछने वाला नहीं. मैंने समीक्षा की तो 30-35 साल पहले घोषणाएं हुईं. कभी चुनाव से पहले पत्थर गाड़ देते और फिर खो जाते. पत्थर भी खो जाते और नेता भी खो जाते थे.
प्रदेश को मिली ये योजनाएं
नागरिक उड्डयन क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए, प्रधानमंत्री ने आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और अलीगढ़ हवाई अड्डों और चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ में नए टर्मिनल का उद्घाटन किया. मोदी ने 108 करोड़ रुपये के बजट से निर्मित महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ का भी उद्घाटन किया. उन्होंने 11,500 करोड़ रुपये की पांच प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 59 जिलों में 3,700 करोड़ रुपये की लागत से बनी 5,342 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़कों का भी उद्घाटन उन्होंने किया गया. रेल बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देते हुए, प्रधानमंत्री ने पूरे प्रदेश में 8,200 करोड़ रुपये की 12 रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने राज्य के प्रयागराज, इटावा और जौनपुर जिलों में नमामि गंगा योजना के तहत 1,114 करोड़ रुपये की तीन सीवेज परियोजनाओं का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने लखनऊ में लाइट हाउस प्रोजेक्ट (एलएचपी) का उद्घाटन किया जिसके तहत आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ 1,040 से अधिक किफायती फ्लैट बनाए गए हैं. मोदी ने गाजीपुर-ताड़ीघाट बड़ी रेल लाइन पर हरी झंडी दिखाकर एक नई ट्रेन की शुरुआत की. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.