Sultanpur Lok Sabha Election : सुल्‍तानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. मेनका गांधी ने एक मई को पर्चा भरा था. तो आइये जानते हैं कितनी संपत्ति की मालकिन हैं मेनका गांधी?. सोनिया गांधी से कितनी ज्‍यादा संपत्ति है और वह कहां से कमाई करती हैं?. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेनका गांधी के पास बैंक बैलेंस?
बीजेपी प्रत्‍याशी मेनका गांधी के हलफनामे के मुताबिक, 67 वर्षीय मेनका के पास कुल 96.67 करोड़ की संपत्ति है. अशोक रोड दिल्‍ली में उनकी एक कोठी है. उनपर खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है. इतना ही नहीं बीजेपी प्रत्‍याशी के पास 43 करोड़ 43 लाख 61 हजार 48 रुपये की चल संपत्ति है. इसमें 48,500 रुपये कैश में, 16 करोड़ 43 लाख 36 हजार 873 रुपये बैंक खातों में जमा हैं. 


कितनी संपत्ति की मालकिन?
इसके अलावा मेनका गांधी के पास 23 करोड़ 30 लाख 32 हजार 505 रुपये शेयर/डिबेंचर आदि में, 77 लाख 92 हजार 693 रुपये नेशनल सेविंग स्कीम (एनएससी) और बीमा पॉलिसियों में, 2 करोड़ 82 लाख 24 हजार 879 के जेवर (दो करोड़ 18 लाख 90 हजार 516 रुपये का सोना और 63 लाख 34 हजार 363 रुपए की चांदी) और 40 हजार रुपये की एक राइफल भी है. 
  
कहां से होती है इनकम? 
मेनका गांधी के पास कोई कृषि भूमि नहीं है. हालांकि, उनको विरासत में जमीन मिली है. मेनका गांधी के पास 10 करोड़ 70 लाख रुपये के वाणिज्यिक भवन हैं. दिल्ली के जोर बाग इलाके में उनका 5076 वर्ग फुट का आवासीय भवन है. इसकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपये है. ऐसे में उनके पास कुल 50 करोड़ 70 लाख रुपये की अचल संपत्ति है.


12.53 करोड़ की मालकिन हैं सोनिया गांधी 
वहीं, सोनिया गांधी की बात करें तो उनके पास कुल 12.53 करोड़ रुपये की संपत्ति है. राज्‍यसभा चुनाव के लिए जमा किए गए हलफनामे के मुताबिक, लोकसभा चुनाव की तुलना में पांच साल में उनकी चल और अचल संपत्ति में 72 लाख रुपये का इजाफा हुआ है. साल 2019 में सोनिया गांधी ने रायबरेली से चुनाव लड़ा था. इस दौरान उन्होंने चुनावी एफिडेविट में बताया था कि उनकी संपत्ति 11.81 करोड़ रुपये है. अब सोनिया गांधी ने इटली में पिता की प्रॉपर्टी में अपना हिस्सा होने का उल्लेख किया है. उनका वहां पैतृक संपत्ति में हिस्सा है. 


88 किलो चांदी और 1267 ग्राम सोना 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोनिया गांधी के पास 88 किलो चांदी, 1267 ग्राम सोना और ज्वेलरी हैं. साल 2019 में सोनिया ने दिल्ली के पास डेरामांडी गांव में तीन बीघा जमीन और सुल्तानपुर महरौली में 12 बीघा 15 बिस्वा जमीन खरीदी थी. हालांकि, इस बार दिए गए एफिडेविट में 12 बीघा जमीन का उल्लेख नहीं है. सोनिया गांधी के पास खुद की कोई गाड़ी नहीं है. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी उनके पास कोई वाहन नहीं था. 


यह भी पढ़ें : आकाश आनंद ने लोकसभा चुनाव से बनाई दूरी, बसपा नेता की सीतापुर रैली के बाद लिया गया फैसला


यह भी पढ़ें :  रविदास मेहरोत्रा ही होंगे सपा से उम्‍मीदवार, लखनऊ सीट से नामांकन होने का था डर