Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में तीसरा मोर्चा भी शक्ल लेने लगा है. बीजेपी की अगुवाई में एनडीए के अलावा सपा-कांग्रेस गठबंधन की तस्वीर साफ होने के बाद मायावती भी तीसरा मोर्चा बनाने में जुट गई हैं. खबरों के मुताबिक, मायावती छोटे मुस्लिम दलों के साथ तीसरा मोर्चा बना सकती हैं, जो चुनाव में सपा के MY फैक्टर की हवा निकाल सकता है. असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के बाद खबरें आ रही हैं कि राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के साथ भी बसपा की बात चल रही है. यूपी की सियासत में 20 से ज्यादा सीटों पर निर्णायक मुस्लिम वोटों को देखते हुए बसपा की ये सियासी बिसात अखिलेश की साइकिल को तगड़ा नुकसान पहुंचा सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AIMIM से भी हो सकता है गठबंधन
लोकसभा चुनावों के लिए सभी दलों ने तैयारियां शुर कर दी हैं. सभी दलों में टिकट बंटवारे पर मंथन चल रहा है. बीजेपी जहां सर्वसमाज की सेवा की बात कर रही है. तो कभी मुस्लिमन-यादव समीकरण से यूपी की सत्ता पर काबिज रही समाजवादी पार्टी, पीडीए की राजनीति करने का दावा कर रही है. कुल मिलाकर मुस्लिम वोट बैंक की जबरदस्त चर्चा हो रही है. मुस्लिमों के शुभचिंतक होने का दावा करने वाले तमाम नेताओं में से एक एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी यूपी में अपने कैंडिडेट उतारने की तैयारी में हैं. 


इस खबर को भी पढ़ें- UP Cabinet Vistar: जाटलैंड में दलितों का बड़ा चेहरा हैं अनिल कुमार, मायावती के खिसकते दलित वोटबैंक पर बीजेपी ने की सियासी चोट


सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीएसपी इस बार AIMIM के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है. जाहिर है ऐसा हुआ तो पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक की बात कर रहे अखिलेश यादव का प्लान गड़बड़ा सकता है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी यूपी में लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है. सांसद असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने एंट्री करके यूपी के अल्पसंख्यक मतदाताओं में बिखराव करने की शुरुआत कर दी है. सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि ओवैसी की पार्टी AIMIM इस बार बहन जी की पार्टी BSP के साथ गठबंधन कर लोकसभा का चुनाव लड़ सकती है. बीएसपी भी शुरू से दलितों और मुस्लिमों की रहनुमाई का दावा करती है. ऐसे में 2024 की चुनावी जंग में लीड बनाने के लिए मायावती बीएसपी के कैंडिडेट फाइनल करने के लिएमंडल, सेक्टर के प्रभारियों के साथ ताबड़तोड़ बैठकें और चर्चा कर रही हैं. 


ये खबर भी पढ़ें- Uttar Pradesh Cabinet Expansion: कभी टेंपो ड्राइवर रहे राजभर सियासत में कैसे चमके, मायावती-अखिलेश से बगावत के बाद बीजेपी में बने बादशाह


बीएसपी जल्द ही लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों का एलान करने जा रही है. मंथन और समीक्षा का पूरा कभी भी पूरा हो सकता है. उसके फौरन बाद प्रत्याशियों की पहली सूची की पहली सूची जारी की जाएगी. पहली सूची में पश्चिमी यूपी के कैंडिडेट्स के नाम होंगे. खबरें ये भी चल रही हैं कि AIMIM के साथ BSP मिलकर चुनाव लड़ सकती है. AIMIM देश के सबसे बड़े सूबे यूपी की आजमगढ़ सीट समेत कुल 7 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का दावा कर चुकी है. ऐसे में बीएसपी के साथ AIMIM के एकसाथ चुनावी मैदान में उतरने से  समाजवादी पार्टी (SP) और इंडिया गठबंधन की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है.