Mirzapur Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Voting Updates: लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण के लिए आज यानी 1 जून, शनिवार को मतदान हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. सातवें चरण में कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), वाराणसी, महराजगंज, गोरखपुर, मिर्जापुर, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) शामिल हैं जो 11 जिलों में स्थित हैं. आज सोनभद्र जिले की दुद्धी विधानसभा सीट पर भी मतदान हो रहे हैं. मतदान उपचुनाव के लिए कराए जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 54.00 प्रतिशत मतदान


बलिया-- 50.56 प्रतिशत
बांसगांव-- 50.06 प्रतिशत 
देवरिया-- 54.13 प्रतिशत 
गाजीपुर-- 53.53 प्रतिशत 
घोसी-- 53.19 प्रतिशत 
गोरखपुर-- 52.53 प्रतिशत 
कुशीनगर-- 56.04 प्रतिशत
महाराजगंज-- 58.66 प्रतिशत 
मिर्जापुर-- 55.83 प्रतिशत 
रॉबर्ट्सगंज-- 54.25 प्रतिशत 
सलेमपुर-- 50.21 प्रतिशत 
वाराणसी-- 54.58 प्रतिशत


मिर्जापुर, गाजीपुर, घोसी से उम्मीदवार 
सातवें चरण में 144 प्रत्याशी  यूपी की 13 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं. जिनमें 134 पुरुष और 10 महिला उम्मीदवार हैं. यूपी की मिर्जापुर, घोसी और गाजीपुर लोकसभा सीट पर भी सबकी नजरें बनीं हुई है. इनमें मिर्जापुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री व अपना दल सोनेलाल से चुनाव मैदान में अनुप्रिया पटेल उतरी हैं. घोसी लोकसभा सीट से यहां पर अरविंद राजभर मैदान में उतरे हैं जोकि एनडीए के सहयोगी सुभापसा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बेटे हैं. वहीं गाजीपुर लोकसभा सीट से सपा ने अफजाल अंसारी पर भरोसा किया है और बीजेपी के पारसनाथ राय से उनकी टक्कर है.


मिर्जापुर में अपना दल की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने डाला वोट.
मऊ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 निर्वाचन क्षेत्र 70 घोसी. प्रातः 09:00 बजे तक वोट का प्रतिशत -13.46.
महराजगंज जिले में 09 बजे तक 14.52 प्रतिशत हुआ वोट हुए
बलिया सुबह 9 बजे तक 13.14 प्रतिशत वोट हुए


महराजगंज के पनियरा विकास खंड के ग्राम पंचायत महुअवा शुक्ल में बूथ नंबर 137 की ईवीएम खराब होने से सुबह वोटिंग नहीं शुरू हो सकी. इंजीनियर द्वारा ईवीएम को बनाया गया.


बीजेपी प्रत्याशी पारस नाथ राय ने गाजीपुर के सिखड़ी प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 190 पर मतदान किया। मूल रूप से सिखड़ी गांव के ही बीजेपी प्रत्याशी पारस नाथ राय रहने वाले हैं.  बातचीत में वो काफी उत्साहित दिखे और 400 पर के नारे को बुलंद किया.


और पढ़ें- Gorakhpur Lok Sabha Election 2024: सातवें चरण में गोरखपुर और बांसगांव में वोटिंग जारी, सीएम योगी ने डाला वोट


और पढ़ें- UP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: प्रचंड गर्मी में यूपी में 7वें चरण का मतदान, मोदी-योगी और मायावती की साख दांव पर


और पढ़ें- Varanasi Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में मतदान जारी, आखिरी चरण में 13 सीटों पर दांव पर प्रत्याशियों की साख