PM Modi Varanasi Visit: 15 दिन के भीतर पीएम मोदी का दूसरा काशी दौरा, भव्य रोड शो में काशी के लोग बरसाएंगे फूल

PM Modi Varanasi Visit: बीजेपी से वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी तीसरी बार उम्मीदवार बने हैं जिसके बाद पहली बार उनका आज वाराणसी दौरा हैं.

पद्मा श्री शुभम् Sat, 09 Mar 2024-9:13 am,
1/8

15 दिन में यह पीएम मोदी का दूसरा काशी दौरा

ध्यान देने वाली बात है कि पिछले 15 दिन में यह पीएम मोदी का दूसरा काशी दौरा है और अब तक उनका यह 45वां काशी दौरा है. लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी समेत पूरी बीजेपी अपनी तैयारियों जुट गई है, ऐसे में पीएम का यह वाराणसी दौरा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा सकता है.

2/8

वाराणसी से उम्मीदवार

इस बार के लोकसभा चुनाव में वाराणसी से उम्मीदवार बनने के बाद आज पीएम मोदी का सबसे बड़ा रोड शो होगा. पीएम मोदी पर बाबतपुर से लेकर बरेका तक कुल 28 किलोमीटर लंबे रूट पर फूलों की बारिश की जाएगी. 

3/8

कार के रूफटॉप से बाहर

विशेष ये है कि पीएम मोदी इस दौरान अपनी कार के रूफटॉप से बाहर की निकते हुए लोगों का अभिवादन भी करने वाले हैं. इतना ही नहीं पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए बीजेपी ने पीएम मोदी के सड़क मार्ग वाले रूट पर 16 प्वाइंट बनाए हैं, जहां से उनका स्वागत किया जाएगा. 

4/8

भव्य स्वागत

वाराणसी दौरे में पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए लोग जगह जगह पर मौजूद होंगे. ये जगहें होंगी-

बाबतपुर एयरपोर्ट, हरहुआ चौराहा शिवपुर चौराहा, अर्दली बाजार कचहरी चौराहा, लहरतारा चौराहे से आगे मंडुवाडीह चौराहा, बीएलडब्ल्यू गेट पर

5/8

22 फरवरी को भी काशी दौरे पर थे

पीएम नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को भी काशी दौरे पर थे जिसमें उन्होंने सड़क मार्ग से ही एयरपोर्ट से लेकर बरेका की दूरी तय की थी. हालांकि तब यात्रा में पीएम मोदी ने कार के भीतर से ही लोगों का अभिवादन किया और हाथ हिलाया था. 

6/8

पार्टी पदाधिकारियों की लिस्ट

पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए जगह जगह पर मंत्रोच्चार के लिए बटुक, डमरू दल व कलाकार मौजूद होंगे. बीएलडब्ल्यू में पीएम से मिलने वाले पार्टी पदाधिकारियों की एक लिस्ट भी तैयार कर ली गई है.

7/8

रात्रि विश्राम

पीएम मोदी पश्चिम बंगाल से  काशी पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन सुबह बीएलडब्ल्यू हेलिपैड से जनसभा के लिए आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे.

8/8

कार्यकर्ताओं की मीटिंग

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मीटिंग आयोजित हो सकती है. व विकास कार्यों का निरीक्षण भी पीएम मोदी कर सकते हैं.  इसके अलावा वे बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link