Bharat Jodo Nyay Yatra: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में भी सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. अमेठी जिले में आज दो बड़े नेता मौजदू रहेंगे. मणिपुर से शुरू हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का कारवां सोमवार को अमेठी पहुंच रहा है. प्रियंका गांधी भी यात्रा में शामिल हो सकती हैं. वहीं अमेठी से मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी भी आज ही चार दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच रही हैं. सियासी गलियारों में एक बार चर्चा छिड़ गई है कि क्या आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर अमेठी में राहुल बनाम स्मृति ईरानी के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस अध्यक्ष रहेंगे मौजूद
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज प्रयागराज के रास्ते प्रतापगढ़ पहुंचेगी. दोपहर बाद यह लालगंज के रास्ते अमेठी पहुंचेगी. यात्रा को लेकर कांग्रेस नेताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है. जगह-जगह होर्डिंग लगाई गई हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी यात्रा में शामिल होंगे. राहुल गांधी के साथ अमेठी के स्थानीय और प्रदेश स्तरीय नेता मौजूद रहेंगे. कार्यकर्ताओं ने शाम 4 बजे बजे ऐंधी गांव के पास राहुल गांधी की जनसभा की तैयारी की गई है.


स्मृति ईरानी भी रहेंगी मौजूद
केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी की आज से ही जन संवाद यात्रा का भी आगाज हो रहा है. इसके जरिए वह लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगी. साथ ही सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी देंगी. वह विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी साथ ही  22 फरवरी को अपने गृह प्रवेश के कार्यक्रम में भी मौजूद रहेंगी. पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. 


यह भी पढ़ें  मायावती ने यूपी में सपा-कांग्रेस से गठबंधन पर किया बड़ा ऐलान, बोलीं- मैं अटल हूं


 


हॉट सीट बनी अमेठी
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर अमेठी सीट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि क्या एक बार फिर अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी क्या मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी के सामने चुनावी मैदान में उतरेंगे. हालांकि अभी महज अटकलें और चर्चाएं हैं. दोनों दलों की ओर से पत्ते नहीं खोले गए हैं. 2014 में राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को शिकस्त दी थी. वहीं, 2019 लोकसभा चुनाव में बाजी पलट गई. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को करीब 55 हजार वोटों से पटखनी देकर सांसद बनीं. 


यह भी पढ़ें अखिलेश यादव को झटकों के साथ टेंशन, नाराज स्वामी प्रसाद मौर्य बनाएंगे नई पार्टी


 


प्रतापगढ़ में राहुल गांधी की यात्रा का कार्यक्रम
सुबह 9 बजे अरविंद घोष इंटर कालेज हरिसेनगंज प्रयागराज से निकलेगी यात्रा
10 बजे प्रतापगढ़ शहर पहुंचेगी यात्रा, भगवा चुंगी, चौक,अंबेडकर चौराहा होते हुए लालगंज के लिए रवाना होगी. 
करीब 12 बजे लालगंज चौक पर राहुल गांधी की जनसभा होगी.
राहुल गांधी सांगीपुर इलाके के निजी कॉलेज में करीब 1 घंटे रुकेंगे.
लंच के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेठी के लिए रवाना होंगे.