Kushinagar SP Candidate: कुशीनगर से सपा ने उतारा आपराधिक छवि वाला उम्मीदवार, लूट-डकैती के केस में हुई थी जेल
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सपा ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस बार कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर से अजय प्रतार को मौका दिया है. यहां आगे सपा के कुशीनगर से प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह के बारे में पूरी जानकारी दी गई है....
UP Loksabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार 12 अप्रैल 2024 को अपने उम्मीदवारों के नामों की एक और सूची जारी कर दी है. जानकारी के लिए बता दें कि सपा की आज सामने आई इस लिस्ट में 2 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में कौशांबी लोकसभा सीट और कुशीनगर लोकसभा सीट से प्रत्याशियों का ऐलान किया है. यहां आगे हम आपको कुशीनगर से सपा से लोकसभा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह के बारे में पूरी जानकरी देने जा रहे है....
खबर विस्तार से-
समाजवादी पार्टी ने कुशीनगर लोकसभा सीट के लिए देवरिया सदर से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू को चुनावी मैदान में उतारा हैं. अजय प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने पर सपा एक बार फिर चर्चा में आ गई है. दरअसल अजय प्रताप सिंह पर देवरिया पुलिस द्वारा 25 हज़ार का इनाम घोषित किया है. सपा द्वारा उम्मीदवार बनाए जानें के बाद भाजपा समेत अन्य राजनीति पार्टी तरह- तरह के बयान दे रहें हैं.
2022 विधानसभा के आरोप
2022 विधानसभा चुनाव में और 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा के उम्मीदवार बनाए गए अजय प्रताप सिंह के पिता स्वर्गीय जन्मेजय सिंह भाजपा के विधायक रह चुके हैं. यूपी पुलिस के FIR से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में हुए बवाव के मामले में पुलिस ने अजय प्रतार सिंह समेत 8 लोगों पर 25-25 हजार का इनाम घोषिक कर दिया. पुलिस की कार्यवाही से सपा में हड़कंप मच गया. दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करने वाले गोरखपुर निवासी मयंक ओझा और सुनील ओझा अपने कुछ साथियों के साथ 2 मार्च की रात देवरिया विधानसभा के गौरीबाजार के करमाजीतपुर के पगरा टोला पर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां कुछ लोगों ने यह अफवाह फैला दी कि पैसा बंट रहा है.जिसके बाद सपा प्रत्याशी के बड़े भाई श्रीप्रकाश को फोन कर दिया गया, जिसके बाद श्री प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और अपने छोटे भाई सपा प्रत्याशी अजय प्रताप को भी फोन कर दिया गया. कुछ ही समय में सपा प्रत्याशी अपने अन्य समर्थको के साथ गांव पहुंच कर मयंक व उनके साथियों पर जानलेवा हमला कर दिया.
आरोपों की पूरी कहानी
मयंक ओझा ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया था कि सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह ने मयंक व उनके साथियों को जानमाल की धमकी देते हुए रुपया, लाइसेंसी पिस्टल भी लूट ली और मारपीट की जिस वजह से इस घटना में मयंक समेत कई लोगों को गम्भीर चोटें आई थी. गौरीबाजार पुलिस ने सभी आरोपियों पर लूट, डकैती, जानलेवा हमला व अन्य विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था. जानकारी के मुताबिक सपा नेता समेत सभी आरोपी फरार थे जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही थी,आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर देवरिया पुलिस ने सपा नेता समेत सब पर 25-25 इनाम भी घोषित किया था. देवरिया से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे स्व जन्मेजय सिंह के पुत्र और सपा प्रत्याशी रहे अजय प्रताप सिंह पिंटू समेत 8 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद 135 दिन फरार चलने के बाद सपा नेता ने देवरिया सीजेएम कोर्ट में अजय प्रताप सिंह पिंटू, श्री प्रकाश सिंह उर्फ नत्थू सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह ने सरेंडर कर दिया. जिसके बाद तीनों आरोपियों को सीजेएम न्यायालय ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज भेजा था.