Firozabad loksabha seat: समाजवादी पार्टी ने फिरोजाबाद सीट से रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव पर फिर से भरोषा जताया है. सपा ने अक्षय को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतार दिया है. वे फिरोजाबाद सीट पर जीत के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं.  अक्षय यादव की आय का श्रोत पूर्व सांसद की पेंशन है.  अक्षय यादव ने दाखिल नामांकन पत्र में आय का श्रोत दर्शाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितनी संपत्ति
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अक्षय यादव ने दाखिल नामांकन पत्र में आय की जानकारी देते हुए बताया है कि उनके पास नकदी के रूप में 15,42,250 रुपये हैं और उनकी पत्नी रिचा यादव के पास 91,822 रुपये की नकदी है. चल संपत्ति की जानकारी देते हुए उन्होंने अपने नामांकन में दर्शाया है कि उनके पास कुल सकल संपत्ति 24,31,30,108.50 तथा उनकी पत्नी की सकल संपत्ति 7,53,5,785.78 दर्शाई है. 


साने चांदी का ब्योरा
इन दस्तावेजों में जानकारी दी गई है कि इनकी पत्नी के पास 430 ग्राम सोने के आभूषण है जिसकी कीमत 17,000,00 है. साथ ही 9,35,900 रुपए के हीरे और अन्य रत्नों की आभूषण है. जिनकी कुल कीमत 26,35,900 रुपये है. दस्तावेजों में  अक्षय यादव के पास 3,00,000 के जेवरात है. अक्षय यादव के पास एक फार्चूनर गाड़ी है जिसकी किमत 44,56,000 बताई गई है.  


हथियार
एसपी सिंह बघेल के पास एक 315 बोर की राइफल जिसकी कीमत 26,620 रुपए है वहीं 36,300 रुपए कीमत एक पिस्तौल है, पत्नी के पास कोई हथियार नहीं है. ऋण की बात करें तो एसपी बघेल और उनकी पत्नी पर किसी प्रकार का कोई ऋण नहीं है. अपराधिक मामलों की बात की जाए तो एसपी बघेल पर फिलहार कोई भी सक्रिय मामला नहीं है. इनकी पत्नी के पास 42,500 रुपये की कीमत का एक लैपटॉप है. 


यह भी पढ़े- रायफल-रिवॉल्वर से लैस हैं बीजेपी के आगरा सांसद, पर बघेल के पास अभी भी है पुरानी कार