Akhilesh Yadav: आरजेडी की जन विश्‍वास रैली में शामिल होने पटना पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को निशाने पर लिया. सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी-बिहार ठान ले तो भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा को हराने को लेकर कई नारे भी दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पटना में जनता को संबोधित किया 
दरअसल, रविवार को आरजेडी की जन विश्‍वास रैली पटना के गांधी मैदान में आयोजित हुई. इस दौरान सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने भी मंच साझा किया. अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोध‍ित करते हुए कहा कि बीजेपी को केंद्र से हटाना है. 


यूपी-बिहार में 120 सीटें 
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं. वहीं, बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. दोनों मिलाकर 120 सीटें हैं. अगर यूपी-बिहार ठान ले तो केंद्र से भाजपा की सरकार चली जाएगी. 


बिहार में 40 हटाओं का नारा 
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश 80 हटाओ का नारा दे रहा है तो बिहार भी पीछे नहीं है. यहां भी 40 हटाओ का नारा है. सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि 2024 में संविधान मंथन हो रहा है. एक तरफ संविधान के रक्षक हैं, तो वहीं, दूसरी तरफ संविधान के भक्षक भी हैं. 


यूपी में युवाओं को ठगा जा रहा 
सपा अध्‍यक्ष ने बेरोजगारी का भी मुद्दा उठाया. उन्‍होंने कहा कि यूपी में पेपर लीक हो रहे हैं. युवा बेरोजगार हैं. वहीं, ब‍िहार में तेजस्‍वी ने नौकरियां दीं हैं. तेजस्वी ने बिहार में 3 लाख लोगों को नौकरी दी. 


यह भी पढ़ें : युवाओं के भविष्‍य से खिलवाड़ करने वालों की खैर नहीं, जीवन भर जेल में सड़ेंगे, सीएम योगी बोले- बाप-दादाओं की संपत्ति जब्‍त होगी