UP BJP Lok Sabha Election 2024: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (BJP CEC Meeting) बीते गुरुवार को खत्म हुई. यह बैठक करीब चार घंटे तक चली जिसमें पीएम नरेंद्र मोदीअध्यक्षता कर रहे थे. इस दौरान लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा की गई. जानकारी है कि उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जल्द जारी हो सकती है. वहीं यूपी बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम की बात करें तो सूत्रों के मुताबिक कई नामों पर मुहर लगी है. आइए उन संभवित नामों पर एक बार गौर कर लेते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी बीजेपी के उम्मीदवारों के संभावित नाम
रवि किशन गोरखपुर से चुनाव लड़ सकते हैं.
हरीश द्विवेदी बस्ती से चुनाव लड़ सकते हैं.
कमलेश पासवान बांसगांव से चुनाव लड़ सकते हैं.
अजय मिश्रा टेनी खीरी से चुनाव लड़ सकते हैं.
एसपी सिंह बघेल आगरा से चुनाव लड़ सकते हैं.
संजीव बालियान मुज्जफरनगर से चुनाव लड़ सकते हैं.
सुब्रत पाठक कन्नौज से चुनाव लड़ सकते हैं.
दिनेश लाल यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं.


साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर से चुनाव लड़ सकती हैं.


जफर इस्लाम मुरादाबाद से चुनाव लड़ सकते हैं.


पंकज चौधरी महराजगंज से चुनाव लड़ सकते हैं.


लल्लू सिंह अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं.


महेंद्र नाथ पाण्डेय चंदौली से चुनाव लड़ सकते हैं.


भोला सिंह बुलंदशहर से चुनाव लड़ सकते हैं.


डॉ. महेश शर्मा गौतमबुद्ध नगर से चुनाव लड़ सकते हैं.


राघव लखनपाल सहारनपुर से चुनाव लड़ सकते हैं.


वहीं अगर बड़ें चेहरों की बात करें तो 
ज्योतिरादित्य सिंधिया, ग्वालियर से चुनाव लड़ सकते हैं.
स्मृति ईरानी, अमेठी  से चुनाव लड़ सकते हैं.
अमित शाह, गांधी नगर से चुनाव लड़ सकते हैं.
राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ सकते हैं.
स्मृति ईरानी, अमेठी  से चुनाव लड़ सकते हैं.
शिवराज सिंह चौहान विदिशा से चुनाव लड़ सकते हैं.
भूपेंद्र यादव, भिवानी बल्लभगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं.
रविंद्र रैना राजौरी अनंतनाग से चुनाव लड़ सकते हैं.
संबित पात्रा, पुरी चुनाव लड़ सकते हैं.
धर्मेंद्र प्रधान, सबलपुर चुनाव लड़ सकते हैं.
परवेश वर्मा, पश्चिम से चुनाव लड़ सकते हैं.
ओम बिरला, कोटा से चुनाव लड़ सकते हैं.


वहीं दूसरी और लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भारत निर्वाचन आयोग भी जुटा हुआ है. भारत निर्वाचन आयोग की टीम के लखनऊ दौरे का आज दूसरा दिन है.