UP Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण की 14 लोकसभा सीटों व एक विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार समाप्त लखनऊ, 18 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में आम चुनाव के पांचवें चरण की 14 सीट और विधानसभा उपचुनाव की एक सीट के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम छह बजे समाप्त हो गया. इन सीटों पर 20 मई को मतदान होगा. पांचवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 20 मई, सोमवार को मतदान होना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस चरण की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मोहनलालगंज (आरक्षित), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (आरक्षित), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (आरक्षित), बाराबंकी (आरक्षित), फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा लोकसभा सीटें हैं. इसमें से 10 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं. चार सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. इन सभी सीटों के लिए शनिवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम गया. 5वे चरण के इन सभी लोकसभा र्वाचन क्षेत्रों के लिए 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.


वहीं, लखनऊ जिले की लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। पांचवें चरण में उप्र में दो करोड़ 68 लाख से अधिक मतदाता इन उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला करेंगे। पांचवें चरण में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ-लखनऊ, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी-रायबरेली, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी-अमेठी, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर-मोहनलालगंज, केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा-जालौन, केंद्रीय मंत्री साध्‍वी निरंजन ज्‍योति और सांसद लल्लू सिंह-फैजाबाद लोकसभा सीट पर चुनावी मुकाबले में हैं। कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठापरक इन सीटों पर चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों के प्रमुख नेताओं ने धुआंधार प्रचार किया.


अब तक चार चरणों में उप्र की 80 सीटों में 39 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है और 20 मई को 14 सीटों पर मतदान के बाद बचे शेष दो चरणों में 27 सीटों पर मतदान शेष रह जाएगा। राज्‍य में कुल सात चरणों में मतदान प्रस्तावित है। पांचवें चरण में चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उप्र के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत सत्‍ता पक्ष के अनेक वरिष्ठ नेताओं ने जहां विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला


वहीं, विपक्षी दलों के समूह इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेताओं कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा समेत कई नेताओं ने भाजपा पर जमकर प्रहार किये। वहीं इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ रायबरेली और अमेठी में साझा सभाएं की। अकेले चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहीं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सत्तारूढ़ भाजपा के साथ ही सपा और कांग्रेस की भी जमकर आलोचना की.


प्रधानमंत्री मोदी ने पांचवें चरण के लिए उप्र में बाराबंकी, हमीरपुर और फतेहपुर की जनसभाओं को संबोधित किया। बाराबंकी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को रायबरेली में एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर रायबरेली को ‘पारिवारिक सीट’ करार देने के लिए हमला बोला.


उन्होंने कहा कि रायबरेली किसी ‘परिवार’ की नहीं बल्कि जनता की सीट है। सपा के बागी विधायक मनोज पांडे आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए और मंच पर अमित शाह के बगल में बैठे। शाह ने शनिवार को अमेठी में स्मृति ईरानी के समर्थन में रोड शो भी किया. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली की जनता से कहा कि वह उन्हें अपना बेटा सौंप रही हैं और राहुल (राहुल गांधी) लोगों को निराश नहीं करेंगे।