Loksabha Election 2024: चुनाव आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान कर दिया गया है. इलेक्शन कमीशन के द्वारा शनिवार 16 मार्च 2024 को 3 बजे इसकी घोषणा की गई. इसके बाद उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हमेशा की तरह इस बार भी उतराखंड में 1 चरण में चुनाव संपन्न किए जाएंगे. उत्तराखंड में हमेशा से ही ऐसा ट्रेंड रहा है. उत्तराखंड में पहले चरण के लिए 19 अप्रैल के दिन मतदान होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तराखंड में कितने चरण होंगे?
उत्तराखंड के खाते में लोकसभा की बहुत कम सीटें हैं, इसलिए राज्य में आम चुनाव आमतौर पर एक ही चरण में आयोजित किए जाते हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक बार फिर परिदृश्य वैसा ही होगा, देवभूमि एक ही चरण में मतदान कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. उत्तराखंड लोकसभा चुनाव हमेशा से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ चुनाव होता रहा है. उत्तराखंड की हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा लोकसभा सीटें हैं. 


2024 में उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, बीजेपी के उम्मीदवारों की पूरी सूची देखें


क्र.सं विधानसभा सीट कांग्रेस बीजेपी हारने वाले
1 टिहरी गढ़वाल जोत सिंह गुंसोला  माला राज्य लक्ष्मी शाह  
2 पौड़ी गढ़वाल गणेश गोदियाल  अनिल बलूनी  
3 अल्मोडा (एससी) प्रदीप टम्टा अजय टम्टा  
4 नैनीताल-उधमसिंह नगर   अजय भट्ट  
5 हरिद्वार   त्रिवेन्द्र सिंह रावत  

2019 लोकसभा चुनाव
साल 2019 लोकसभा चुनाव में इलेक्शन कमीशन ने 10 मार्च 2019 को चुनावी तारीखों का ऐलान किया था. चुनाव आयोग ने 7 चरणों में चुनाव कराए जाने की घोषणा की थी. जो कि 11 अप्रैल से 19 मई तक चले थे. इसके बाद चुनाव के नतीजे 23 मई को आए थे. तब उत्तराखंड में पहले चरण में ही 11 अप्रैल को मतदान हो गया था. उस दौरान 57.09 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था. तब नैनीताल संसदीय क्षेत्र में 66.39 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. जबकि पौड़ी में 48.78 प्रतिशत ही मतदान हुआ था. उत्तराखंड में पांच लोक सभा सीटें है.


कुल मतदाताओं की संख्या
उत्तराखंड में कुल 83,37066 मतदाता हैं, इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 4361360 है, जबकि महिला मतदाता 3975134 हैं. इसके अलावा 286 मतदाता ट्रांसजेंडर हैं.