Rae Bareli news: भाजपा को इस सीट पर बड़ा झटका, वरुण गांधी ने ठुकराया BJP का ऑफर
Rae Bareli Lok Sabha Seat: रायबरेली सीट पर सियासी उथल पुथल जारी है. अभी तक इस सीट पर किसी भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. अब भाजपा को इस सीट पर बड़ा झटका लगा है.
Rae Bareli Lok Sabha Seat: उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण का मतदान हो चुका है. आठ सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है, लेकिन इस बीच रायबरेली सीट पर सियासी उथल पुथल जारी है. अभी तक इस सीट पर किसी भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. यहां से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलें हैं तो वहीं भाजपा वरुण गांधी को चुनाव लड़ाना चाहती थी, लेकिन वरुण ने इनकार कर दिया.
भाजपा के समीकरणों को देख के लग रहा था कि बीजेपी रायबरेली में गांधी बनाम गांधी करना चाहती थी, लेकिन ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. भाजपा ने पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर योगी के मंत्री जितिन प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है. भजपा चाहती थी कि वरूण गांधी को रायबरेली से मैदान में उतारा जाए, लेकिन वरुण गांधी ने पार्टी के ऑफर को ठुकरा दिया है.
वरुण गांधी के करीबी सूत्रों ने बताया कि भाजपा ने उन्हें रायबरेली लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है. सूत्रों ने दावा किया है कि वरुण गांधी ने एक सप्ताह तक इस पर विचार करने के बाद आखिर में रायबरेली से चुनाव लड़ने के ऑफर को इनकार कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, भाजपा नेतृत्व की ओर से वरुण गांधी से संपर्क किया गया और उन्हें रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया. इस पर वरुण गांधी ने विचार करने के लिए समय मांगा. हाल ही में वरुण गांधी ने रायबरेली से चुनाव लड़ने का ऑफर को इनकार कर दिया.
यह भी पढ़े- बृजभूषण शरण सिंह को टिकट के ऐलान के पहले लगा तगड़ा झटका, पहलवानों के यौन शोषण केस में मुश्किल बढ़ीं